ये 4 बातें ब्लाउज़ सिलवाने से पहले जरुर ध्यान रखें

आप महंगे बुटीक से अपने ब्लाउज़ स्टिच करवाती हैं लेकिन फिर भी उसकी फिटिंग खराब हो जाती है। आप ब्लाउज़ सिलवाने से पहले ये जरुरी बात जान लेंगी तो ब्लाउज़ की फिटिंग नहीं बिगड़ेगी।

  • Inna Khosla
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 2018-07-27, 17:35 IST
blouse stitching article

ब्लाउज़ साड़ी का हो या फिर लहंगे का अगर उसकी फिटिंग ठीक ना हो तो वो आपका सारा लुक बिगाड़ देता है। अकसर आपने देखा होगा कि आप महंगे बुटीक से अपने ब्लाउज़ स्टिच करवाती हैं लेकिन फिर भी उसकी फिटिंग खराब हो जाती है। अब आप कहेंगी कि दर्जी ने नाप भी लिया था और फिटिंग भी खराब कर दी तो कुछ हद तक आपकी बात सही भी है लेकिन आप अगर ब्लाउज़ सिलवाने से पहले इन चार बातों का ध्यान रखेंगी को आपके ब्लाउज़ की फिटिंग कभी भी नहीं बिगड़ेगी।

अब ये चार बाते कौन सी हैं जिन्हें ध्यान में रखकर आप भी बॉलीवुड हीरोइन्स की तरह फिटिंग वाले ब्लाउज़ बनवा पाएंगी ये भी जान लीजिए

ब्लाउज़ का फेब्रिक और लाइनिंग

ब्लाउज़ का फेब्रिक सबसे ज्यादा जरुरी हर होता है। हर कपड़ा अलग होता है और उसकी खासियत भी अलग ही होती हैं ऐसे में आप सिक्वेंस या जॉर्जेट के ब्लाउज़ में लाइनिंग लगवाने से पहले फेब्रिक का ध्यान रखें क्योंकि हर लाइनिंग हर ब्लाउज़ के नीचे नहीं लगाई जा सकती। लाइनिंग का कपड़ा चुभने वाला नहीं होना चाहिए ये कपड़ा जितना स्किन फ्रेंडली होगा आप पर ब्लाउज़ की फिटिंग उतनी ही सही आएगी इसलिए ज्यादातर ब्लाउज़ की लाइनिंग के लिए कॉटन के कपड़े का इस्तेमाल करना चाहिए। लेकिन आप इसे धोकर इस्तेमाल करे क्योंकि कॉटन का कपड़ा धुलने के बाद सिकुड़ता भी है। इसके अलावा आप लिनन या रसगुल्ला क्रेप इस तरह के फेब्रिक भी यूज़ कर सकती हैं।

blouse stitching sonam

ब्लाउज़ का नाप

ब्लाउज़ का नाप देते समय आप टेलर ये से ना कहें कि वो इसे 1-2 इंच खुला ही रखे नहीं तो उसमें आपकी गलती होगी दर्जी की नहीं ऐसे में ब्लाउज़ का नाप हमेशा खराब ही आएगा। ब्लाउज़ का नाप देने जाएं तो बिना पैड वाली फिटिड ब्रा पहनकर ही आप ब्लाउज़ का नाप दें। टेलर के पास एक ही साइज़ के कप होते हैं बस उसकी क्वालिटी अलग अलग हो सकती हैं नहीं तो स्टेंडर्ड साइज़ एक ही होता है।

आपके ब्लाउज़ की फिटिंग सही है ये जानने के लिए ब्लाउज़ पहनने के बाद अपने हाथों को ऊपर उठाएं अगर कप अपनी जगह से नहीं खिसकतें हैं और ब्लाउज़ की स्लीव्स कम से कम इतनी लूज़ हो कि आप अपने हाथों को आसानी से हिला सकती हो। जब ऐसा हो जाए तो समझ जाइए आपके ब्लाउज़ की फिटिंग परफेक्ट है।

Read more:बॉलीवुड एक्ट्रेस जो ट्यूब ब्लाउज़ पहनती हैं वो गिरते क्यों नहीं ?

बॉडी टाइप के हिसाब से चुनें ब्लाउज़

अगर आपकी हाइट लंबी है या ज्यादा छोटी या फिर आपके शेप बदलती है या स्किन लटकी है तो आपको ब्लाउज़ चुनते समय कई बातों का ध्यान रखना चाहिए। अगर आपकी बॉडी एपल शेप है तो आप स्पेगिटी स्ट्रेप्स की जगह स्कूप नेक वाले ब्लाउज़ चुनें और अगर आपका कद छोटा है या फिर आप पतली-दुबली हैं तो चकोर और ओवल शेप के ब्लाउज़ आपके लिए बेस्ट रहेंगें। गोल और स्क्वायर गले वाले ब्लाउज़ सभी तरह की बॉडी शेप को सूट करते हैं। अगर आपका बैक टोन्ड नहीं है पर बैकलेस पहनना चाहती हैं तो अपने ब्लाउज़ के बैक में की-होल लगवाएं. ये आपके बैक के सेंटर को दिखाएगा और आपकी कमियों को छिपाने का काम करेगा।

Read more:नीता अंबानी के रॉयल ब्लाउज़ जो साड़ी और लहंगे के साथ लगते हैं स्टाइलिश

blouse stitching sonam kapoor

डोरी वाला ब्लाउज़

पार्टी वाले ब्लाउज़ जिसमें आप पैड लगवा रही हैं कोशिश करें कि आप उसमें डोरी भी जरुर लगवाएं इससे ब्लाउज़ की फिटिंग बहुत ही अच्छी होती है। सबसे खास बात ये है कि आप इसे अपनी पसंद से टाइट या लूज़ कर सकती हैं। ऐसे ब्लाउज़ काफी ग्लैमरस लगते हैं। इतना ही नही पैडिड होने की वजह से आपको इसके नीचे ब्रा पहनने की भी जरुरत नहीं होती।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP