herzindagi
saree looks for karva chauth

Mouni Roy Saree Style : मौनी रॉय की तरह 5 तरह से साड़ियों को करें ड्रैप और लगें स्टाइलिश

करवा चौथ पर मौनी रॉय की तरह स्टाइलिश साड़ी लुक अपनाएं और पाएं बॉलीवुड एक्ट्रेसेस जैसा अंदाज। 
Editorial
Updated:- 2019-09-27, 10:38 IST

करवा चौथ का पर्व आने ही वाला है। महिलाओं ने ता इसकी तैयारी अभी से शुरू कर दी है। अगर आप भी इस करवा चौथ पर कुछ डिफ्रेंट नजर आना चाहती हैं तो आप लेहंगे, अनारकली और ट्रेडिशनल साड़ी की जगह बॉलीवुड की नई नवेली एक्ट्रेस मौनी रॉय के यह लेटेस्ट साड़ी लुक्स ट्राय करें। यह आपको इस फेस्टिवल पर डिफ्रेंट और एलिगेंट लुक देंगे। साथ ही आप भी बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की तरह स्टाइलिश नजर आएंगी। 

इसे जरूर पढ़ें: Celeb blouse designs:मौनी रॉय से लें स्टाइलिश ब्लाउज डिजाइंस के आइडिया

karva chauth  saree looks

मौनी रॉय का पहला साड़ी लुक 

बी टाउन डीवा मौनी रॉय बेहद स्टाइलिश हैं। इस तस्वीर में मौनी रॉय ने फैशन डिजाइनर रितिका मीरचंदानी की डिजाइन की हुई आइवरी कलर की एंबेलिश्ड साड़ी पहनी हुई है। साड़ी के साथ मौनी ने आइवरी कलर की साड़ी से मैच करती हुई बेल्ट पहनी है। यह मौनी की साड़ी बेहद स्टाइलिश अंदाज दे रही है। आप भी अपनी साड़ी के साथ मौनी की तरह किसी स्टाइलिश बेल्ट को कल्ब कर सकी हैं। आपको अच्छे ब्रांड्स डिजाइन बेल्ट्स का अच्छा कलेक्शन मिल जाएगा। साड़ी के साथ मैच करती हुई बेल्ट पहनने के लिए आप साड़ी से ही कुछ कपड़ा निकलवा कर किसी भी लोकल टेलर से बेल्ट बनावा सकती हैं। मौनी ने इस साड़ी के साथ टर्टिल नेक वाला ब्लाउज पहना है जो उनके लुक को और भी ज्यादा ग्लैमरस बना रहा है। आप भी इस नेकलाइन का ब्लाउज अपने लोकल टेलर से बनवा सकती हैं। पहननी है सिल्क की साड़ी? इन पांच टिप्स की मदद से कर सकती हैं बेहतर स्टाइलिंग

इसे जरूर पढ़ें: दिल्ली की इन मार्केट्स से 50 ₹ से 100 ₹ तक में मिल जाएंगी मौनी रॉय जैसी ईयरिंग्स

bollywood style saree looks  karva chauth

मौनी रॉय का दूसरा साड़ी लुक 

मौनी रॉय अपने दूसरे साड़ी लुक में भी कमाल की लग रही हैं। उन्होंने ने sobariko फैशन ब्रांड की अवंत ग्रेड पिंक साड़ी पहनी है। महीन प्लीट्स वाले पल्लू की इस साड़ी को मौनी ने मोनोक्रोम ब्लैक स्ट्राइप्ड ब्लाउज के साथ पहना है। इसत तरह की रफल लुक वाली साड़ी आपको ऑनलाइन और मार्केट दोनों जगह मिल जाएंगी। मौनी रॉय ने इस साड़ी के साथ जो ब्लउज पहना हुआ वह भी टर्टिल नेक लाइन का है। आजकल इस नेकलाइन का ब्लाउज बहुत चल रहा है। यह ब्लाउज आपकी साधारण सी साड़ी को भी स्टाइलिश अंदाज दे देता है। 

mouni look belt saree look karva chauth

मौनी रॉय का तीसरा साड़ी लुक 

अगर आप एक्सपेरीमेंट करने से नहीं घबराती हैं तो आपको मौनी रॉय की तरह 2 साडि़यों को कल्ब करके पहन सकती हैं। यह आपको लेहंगा लुक देगी। इसमें आपको दोनों साडि़यों से आगे की ओर प्लीट्स बनाएंगी और एक का पल्ला आगे की ओर और एक का पल्ला पीछे की ओर रखेंगी।

 

आप मौनी रॉय की तरह इस साड़ी के स्टाइल को बढ़ाने के लिए बेल्ट का भी यूज कर सकती हैं। इस तरह से साड़ी पहनने के लिए आपको केवल 2 शिफॉन की साड़ी चाहिए होंगी और आप भी मौनी की तरह स्टाइलिश लग सकती हैं। 

karva chauth  mouni roy saree look

मौनी रॉय का चौथा साड़ी लुक 

अगर आपको किसी ईवेंट में जाना है और साड़ी में ही कोई अलग अंदाज की तलाश में हैं तो आपको मौनी रॉय की तरह साधारण प्रिंट वाली जॉर्जेट साड़ी को किसी भी मैचिंग के क्रॉप टॉप के साथ पहन लेना चाहिए। यह आपको बहुत ही स्टाइलिश अंदाज देगा। इस तस्वीर में मौनी रॉय ने फैशन डिजाइनर पायल सिंघाल की डिजाइन की हुई साड़ी पहनी है। 

karva chauth  mouni roy looks

मौनी रॉय का पांचवा साड़ी लुक  

रफल साड़ी इस वक्त का हॉट ट्रेंड है। अगर आप भी इसे पहनना चाहती हैं आप मौनी रॉय के इस लुक से इंस्पीरेशन ले सकती हैं। इस तस्वीर में मौनी रॉय ने जो साड़ी पहनी है वह labelnehapoddar फैशन ब्रांड की है।

 

मौनी ने पिंक कलर की रफल साड़ी को स्टाइल करने के लिए बेल्ट का भी इस्तेमाल किया है। साथ ही मौनी ने ब्लैक नेट के ब्लाउज के साथ इस साड़ को पहना है। वह इस लुक में बहुत ही शानदार नजर आ रही हैं।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।