टीवी शो ‘नागिन’ फेम एक्ट्रेस मौनी रॉय अब बॉलीवुड इंडस्ट्री की तरफ रुख कर चुकी हैं। फिल्म ‘गोल्ड’ से मौनी रॉय ने बॉलीवुड में एंट्री कर ली है। जब से मौनी रॉय ने बॉलीवुड में कदम रखा है तब से वह चर्चा में हैं। मौनी रॉय की चर्चा उनके खूबसूरत लुक्स, टोंड फिगर और फैशनेबल अंदाज की वजह से है। मौनी रॉय ने बहुत कम समय में ही खुद बॉलीवुड फैशनिस्ता की लिस्ट में शामिल कर लिया है। आज हम भी मौनी रॉय के फैशनेबल अंदाज पर बात करेंगे। मौनी रॉय वेस्टर्न आउटफिट्स में जितनी ग्लैमरस नजर आती हैं उतनी वह एथनिक लुक में भी स्टाइलिश दिखती हैं। आज हम मौनी रॉय के ट्रेंडी और सीजलिंग ब्लाउज डिजाइंस पर बात करेंगे। इन डिजाइंस को आप भी ट्राय कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें:Mouni Roy Bridal Look: लाल लहंगे और दुल्हन के श्रृंगार में मौनी का यह लुक हो रहा है वायरलकट वर्क ब्लाउज डिजाइन
मौनी रॉय ने इस तस्वीर में ब्लैक कटवर्क स्टाइल का ब्लाउज पहना है। इस ब्लाउज पर बोल्ड हॅन्ड एम्ब्रॉयडरी की गई है। हॅन्ड एम्ब्रॉयडरी की गई है। यह एम्ब्रॉयडरी बेहद खूबसूरत नजर आ रही है। इसमें फूलों की बेल बनी हुई है। मौनी रॉय ने इस ब्लाउज को लेहंगे के साथ पहना हुआ है जो फैशन डिजाइनर सोनम लुथीरिया का डिजाइन किया हुआ है। मगर, आप इसे साड़ी के साथ भी पहन सकती हैं। आप सॉलिड ब्लैक साड़ी या फिर चौड़े बॉर्डर वाली साड़ी के साथ इस ब्लाउज का क्लब कर सकती हैं। मौनी रॉय का यह ब्लाउज स्लीवलेस है मगर, आप चाहें तो इसमें शीर फैब्रिक की स्लीव्स लगवा सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें:डीप नेक ब्लाउज पहनते समय ध्यान रखेंगी ये 3 बातें तो आप पर टिकेंगी सभी की निगाहें
व्हाइट मुकैश वर्क चोली
ब्लाउज का यह बेहद ट्रेडिशनल लुक है। ज्यादातर इसे लेहंगे साथ ही क्लब किया जाता है। मौनी रॉय ने आकाश अंबानी और श्लोका अंबानी की शादी में दिए परफॉर्मेंस के वक्त यह आउटफिट पहना था। डीप नेकलाइन और नेटवर्क वाली स्लीव्स वाले इस ब्लाउज पर जो मुकैश वक्त है वह बेहद खूबसूरत लग रहा है। आपको बता दें कि मुकैश आर्ट अब बहुत ही कम नजर आती है। यह आर्ट नवाबों के समय से प्रचलित है। इसे लखनऊ के मशहूर कारिगिरी में शामिल किया गया है। आप भी इस तरह के ब्लाउज साड़ी के साथ क्लब कर सकती हैं। इन ब्लाउज को आप पार्टी या किसी फेस्टिवल में पहन सकती हैं।
कोट ब्लाउज
फैशन डिजाइनर पुनीत बलाना के स्प्रिंग-समर 2019 कलेक्शन की इस साड़ी को मौनी रॉय ने कोट ब्लाउज के साथ क्लब किया है। फ्लेयर्ड कोट के साथ मौनी ने बेहद खूबसूरती से साड़ी को ड्रैप किया है। अगर आपको एक्स्ट्रा ऑर्डीनरी लुक चाहिए तो आप भी मौनी रॉय के इस ब्लाउज डिजाइन को कॉपी कर सकती हैं। आप किसी डे पार्टी में इस तरह क ब्लाउज को साड़ी के साथ पेयर अप कर सकती हैं।केप ब्लाउज
आजकल केप स्टाइल आउटफिट्स का फैशन काफी ट्रेंड कर रहा है। मौनी रॉय ने भी इस स्टाइल को बेहद एलिगेंट स्टाइल में कैरी किया है। फैशन डिजाइनर अनामिका खन्ना की डिजाइन की हुई आइस ग्रे कलर की साड़ी के साथ मौनी केप ब्लाउज को पेयर अप किया है। आप भी मौनी रॉय की तरह केप स्टाइल ब्लाउज को साड़ी के साथ क्लब कर सकती हैं। केप के बहुत सारे स्टाइल हैं। आप चाहें तो उन्हें भी चुन सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज किसी अच्छे डिजाइनर से ही डिजान करवाएं।
स्टाइलिश ट्यूब ब्लाउज
ट्यूब ब्लाउज का ट्रेंड काफी पुराना है मगर, हर बार एक नए स्टाइल के साथ यह ब्लाउज फिर से ट्रेंड करने लगता है। मौनी रॉय ने ब्लैक रफल साड़ी के साथ बेहद स्टाइलिश नेक लाइन के साथ ब्लैक ट्यूब ब्लाउज पहना हुआ है। आप भी इस तरह के ब्लाउज को साड़ी के साथ पेयर अप कर सकती हैं।
ब्लाउज के कुछ और लेटेस्ट डिजाइंस आप यहां भी देख सकती हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों