herzindagi
mouni roy in designer saree hot look

मौनी रॉय का ग्‍लैमरस अवतार, कोट साड़ी में तस्‍वीरें हो रही वायरल

टीवी सीरियल ‘नागिन’ फेम मौनी रॉय भले ही ज्‍यादा बॉलीवुड फिल्‍मों में नजर न आई हों मगर फैशन सेंस के मामले में वह बॉलीवुड एक्‍ट्रेसेस को टक्‍कर दे रही हैं। उनकी कोट साड़ी में एक तस्‍वीर वायरल हो रही है। 
Editorial
Updated:- 2019-02-25, 12:27 IST

फिल्‍म ‘गोल्‍ड’ से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली टीवी सीरियल ‘नागिन’ फेम एक्‍ट्रेस मौनी रॉय खूबसूरत हैं इस बात पर कोई डाउट नहीं है मगर, खूबसूरत दिखने के साथ-साथ मौनी रॉय फैशन का भी अच्‍छा सेंस रखती हैं। मौनी रॉय हाल ही मैं लैक्‍मे फैशन वीक में पहली बार रैम्‍प वॉक करती हुई भी नजर आई थीं। इस दौरान वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं। लैक्‍मे फैशन वीक में उनके लुक्‍स के काफी चर्चे हुए थे। वहीं अब मौनी रॉय ‘दादा साहब फाल्‍के’ अवॉर्ड फंक्‍शन में पहुंची तो उनके ट्रेडिशनल लुक की भी चर्चा हर जगह हो रही है। 

style diva mouni roy hot look in saree

डिजाइनर साड़ी में दिखीं मौनी 

मौनी रॉव को बी-टाउन की नई फैशनीस्‍ता कहा जाए तो यह गलत नहीं होगा। जब से मौनी ने बॉलीवुड में डेब्‍यू किया है तब से मौनी आय दिन फैशनेबल अंदाज में नजर आ जाती हैं। बॉलीवुड अवॉर्ड फंक्‍शन हो या फिर फोटोशूट सभी में मौनी रॉय को डिजाइनर आउटफिट्स में देखा जा सकता है। हालही में मौनी रॉय को दादा साहब फाल्‍के अवॉर्ड में बेहद स्‍टाइलिश अंदाज में देखा गया। उन्‍हें इस अवॉर्ड फंक्‍शन में सम्‍मानित भी किया गया।

mouni roy glamorous look in saree

इस अवॉर्ड फंक्‍शन में मौनी फैशन डिजाइनर पुनीत बलाना के स्प्रिंग-समर 2019 कलेक्‍शन में नजर आई। उन्‍होंने साड़ी को बहुत ही स्‍टाइलिश अंदाज में पहन रखा था। मौनी ने व्‍हाइट और ब्‍लैक कलर टाई एंड डाई साड़ी पहनी थी और इसके साथ फ्लेयर्ड कोट पहना था। वह इस लुक में काफी अच्‍छी दिख रही थीं। 

shilpa shetty saree copy mouni roy

शिल्‍पा शेट्टी को किया कॉपी 

मौनी रॉय में अवॉर्ड फंक्‍शन में जो साड़ी पहनी है वह बॉलीवुड एक्‍ट्रेस और फिटनेस फ्रीक शिल्‍पा शेट्टी की पहनी हुई साड़ी की कॉपी है। हां, शिल्‍पा ने सेम साड़ी को रफल्‍ड ब्‍लाउज के साथ पहना था और मौनी ने इस साड़ी को फ्लेयर्ड कोट के साथ पहना था। वैसे शिल्‍पा शेट्टी भी फैशन के मामले में बॉलीवुड की टॉप फैशनीस्‍ता में शामिल की जाती हैं। शिल्‍पा भी साड़ी को तरह-तरह से ड्रैप करके पहनती हैं।

 

रियालिटी शो ‘सुपर डांसर 3’ के सेट पर शिल्‍पा ने फैशन डिजाइनर पुनीत बलाना की डिजाइनर साड़ी पहनी थी। मौनी ने उसी साड़ी को डिफ्रेंट स्‍टाइल के ब्‍लाउस के साथ पहना है। शिल्‍पा के पूरे लुक की बात करें तो उन्‍होंने यह साड़ी को फ्रील स्‍टाइल क्रॉप्‍ड ब्‍लाउज के साथ पहनी है और इसके साथ बेल्‍ट भी कल्‍ब की है। 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।

मौनी रॉय का ग्‍लैमरस अवतार, कोट साड़ी में तस्‍वीरें हो रही वायरल | mouni roy glamorous look in designer coat saree at dadasaheb phalke awards | Herzindagi