herzindagi
shahid meera kapoor glamorous main

मीरा कपूर और शाहिद की नई तस्वीरें हैं बेहद दिलकश, आप भी देखिए

शाहिद कपूर और मीरा कपूर की जोड़ी बच्चे होने के बाद भी दिखती है बेहद रोमांटिक। देखिए नए फोटोशूट की दिलकश तस्वीरें।
Editorial
Updated:- 2019-09-11, 13:51 IST

शाहिद कपूर और मीरा राजपूत ने हाल ही में एक चर्चित मैगजीन के लिए फोटोशूट कराया। इस फोटो शूट के दौरान शाहिद और मीरा रोमांटिक अंदाज में नजर आए। शाहिद और मीरा राजपूत के इस ग्लैमरस फोटोशूट में आपको ऐसी तस्वीरें नजर आएंगी, जिसमें शाहिद और मीरा कपूर की बेहतरीन कैमिस्ट्री नजर आती है। फैशन मैगजीन Vogue के लिए शाहिद और मीरा ने ये फोटो शूट कराया। 

फोटोशूट के लिए दिखा ग्लेमरस अंदाज

shahid meera kapoor photoshoot vogue inside

मैगजीन के वेडिंग इशु के लिए शाहिद कपूर और मीरा कपूर एक बार फिर से दुल्हा और दुल्हन बन गए। दोनों ने फोटोशूट इसी अंदाज में कराया कि जैसे उनकी शादी होने वाली हो। शाहिद और मीरा कपूर की बेहतरीन कैमिस्ट्री पर चर्चा करने से पहले आइए जान लेते हैं इनके इस फोटोशूट के बारे में।

 

 

 

View this post on Instagram

You make my world and me go round 🤪❤️ #happy4

A post shared by Mira Rajput Kapoor (@mira.kapoor) onJul 7, 2019 at 2:12am PDT

 

इसे जरूर पढ़ें: सब्यसाची की मॉडल Varshita Thatavarthi ने कैसे लिखी सुंदरता की नई परिभाषा, जानिए

येलो कलर की मैचिंड ड्रेसेस में शाहिद-मीरा

mira shahid photoshoot

इस तस्वीर में मीरा राजपूत येलो कलर के खूबसूरत लहंगे में नजर नजर आ रही हैं, जिस पर सिल्वर कलर की एंब्रॉएड्री जंच रही है। ब्रॉड नेकलाइन वाले इस लंहगे के साथ मीरा राजपूत ने एक हाथ में कड़े पहने हैं और दूसरे हाथ को खाली रखा है। इस खूबसूरत ड्रेस के साथ मीरा राजपूत ने अपने बालों को खुला छोड़ दिया है। उनके लहराते बाल इस लुक के साथ और भी ज्यादा खूबसूरत दिख रहे हैं। उनके साथ शाहिद कपूर भी मैचिंग येलो कुर्ते में हैं, उन्होंने इसके साथ सफेद चूड़ीदार पहना है। 

इसे जरूर पढ़ें: समय के साथ इस तरह बदलें अपना फैशन स्टेटमेंट, लोग कहेंगे डीवा

ये अंदाज है बेहद खास

 

 

 

View this post on Instagram

In the mood for love: Shahid Kapoor (@shahidkapoor) and Mira Kapoor (@mira.kapoor) get candid in this year's edition of the Vogue Wedding Book. Photographed by Errikos Andreou (@errikosandreouphoto). Styled by Priyanka Kapadia (@priyankarkapadia) Hair: Leo/Hakim Aalim (@aalimhakim) for Shahid; Florian Hureal (@florianhurel) for Mira. Makeup: James Gladwin (@gladwin_james) for Shahid; Marianna Mukuchyan (@marianna_mukuchyan) for Mira. Floral design and decor: Jehangir Readymoney/Afreen Wedding Services (@afreen.wedding.servies). Prop stylist: Manisha Mulani (@manisha995)

A post shared by VOGUE India (@vogueindia) onSep 7, 2019 at 12:59am PDT

 

इस फोटोशूट की एक और तस्वीर में शाहिद और मीरा कपूर मौसम के अनुकूल लाइट कलर की ड्रेसेस में बहुत अट्रैक्टिव नजर आ रहे हैं। जहां शाहिद कपूर व्हाइट कलर के कुर्ते में हैं, वहीं मीरा कपूर ने ऑफ शोल्डर्स वाला फ्लोरल लहंगा पहना है। 

 

 

 

View this post on Instagram

Flower girl: Shahid Kapoor (@shahidkapoor) and Mira Kapoor (@mira.kapoor) get candid in this year's edition of the Vogue Wedding Book. Photographed by Errikos Andreou (@errikosandreouphoto). Styled by Priyanka Kapadia (@priyankarkapadia) Hair: Leo/Hakim Aalim (@aalimhakim) for Shahid; Florian Hureal (@florianhurel) for Mira. Makeup: James Gladwin (@gladwin_james) for Shahid; Marianna Mukuchyan (@marianna_mukuchyan) for Mira. Floral design and decor: Jehangir Readymoney/Afreen Wedding Services (@afreen.wedding.servies). Prop stylist: Manisha Mulani (@manisha995)

A post shared by VOGUE India (@vogueindia) onSep 7, 2019 at 12:55am PDT

 

एक और तस्वीर में मीरा कपूर मल्टी कलर्ड चोली और लहंगे में नजर आ रही हैं। इस तस्वीर में मीरा कपूर ने एक हाथ में फूल लिए हुए हैं। उनके गले का नेकलेस और इयरिंग्स भी उनकी ड्रेस के हिसाब से परफेक्ट दिख रहे हैं। हालांकि इस तस्वीर में मीरा कपूर ने दुपट्टा कैरी नहीं किया है, लेकिन उनका अंदाज बेहद दिलकश नजर आ रहा है। 

 

एंजॉय कर रहे हैं मैरिटल लाइफ

shahid meera kapoor stylish inside

शाहिद कपूर और मीरा कपूर दोनों की मैरिटल लाइफ बेहद दिलचस्प है। जब शाहिद कपूर फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त होते हैं तब मीरा कपूर अपने बच्चों मीशा कपूर और जैन कपूर की हर छोटी-बड़ी चीज का खयाल रखती हैं। लेकिन जैसे ही शाहिद कपूर को अपने काम से फुर्सत मिलती है, वे अपनी पत्नी मीरा और फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम बिताते नजर आते हैं।

 

 

 

View this post on Instagram

I got sunshine, on a cloudy day ☀️❤️

A post shared by Mira Rajput Kapoor (@mira.kapoor) onJun 25, 2019 at 6:42am PDT

 

 

 

View this post on Instagram

Only love 💕Happy Diwali!

A post shared by Mira Rajput Kapoor (@mira.kapoor) onNov 7, 2018 at 7:03am PST

दोनों अक्सर फैशनेबल अंदाज में फोटो क्लिक कराना पसंद करते हैं। जाहिर है मीरा और शाहिद कपूर अपने बिजी शिड्यूल के बावजूद खुद को पैंपर करने के लिए भी वक्त निकाल ही लेते हैं। 

 

ऐसा है मीरा कपूर का वार्ड्रोब

अगर मीरा कपूर के वार्ड्रोब की बात करें तो वह अपने कलेक्शन में ग्लैमरस ड्रेसेस को भी तरजीह देती हैं। साथ ही उनके पास जूतियों का भी अच्छा खासा कलेक्शन है। मीरा कपूर अपने वार्ड्रोब को मेंटेन करने के साथ अपनी बेटी के ड्रेसेस पर भी खास ध्यान देती हैं।  

Image Courtesy: Instagram(@Mira Rajput Kapoor)

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।