मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी ने 9 मार्च को श्लोका मेहता के साथ सात फेरे लेकर उन्हें जिंदगीभर के लिए अपना हमसफर चुन लिया। इस शादी में बॉलीवुड, राजनीति, खेल और बिजनेस वर्ल्ड से जानी-मानी शख्सीयतों ने हिस्सा लिया। शादी के बाद 10 मार्च को नई बहू को घर में वेलकम करने के लिए मंगल पाठ हुआ।
गौरतलब है कि श्लोका मेहता और आकाश अंबानी शादी के बाद रिसेप्शन वेन्यू को गुलाबी फूलों से खूबसूरत अंदाज में सजाया गया है और यहां मेहमानों के आने की शुरुआत हो चुकी है। इस रिसेप्शन में जूही चावला गोल्डन कलर के ड्रेस में नजर आईं। इसे मैच करने के लिए जूही ने गोल्डन कलर की बिंदी और हार पहना था।
इस दौरान शिल्पा शेट्टी मॉव कलर की बेहद अट्रैक्टिव साड़ी में नजर आईं। शिल्पा शेट्टी अपने स्टाइल और फैशन को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं और यहां भी उनका लुक गजब का दिखाई दे रहा है। शिल्पा का बड़ा सा हार और पोटली बैग इस लुक को परफेक्ट तरीके से कॉम्प्लीमेंट कर रहा था।
इसे जरूर पढ़ें: Akash Ambani Wedding: आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की शादी में ये रहे वर्स्ट ड्रेस्ड सेलेब्रिटीज
रिसेप्शन में पूर्व मिस वर्ल्ड और बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार ऐश्वर्या बच्चन अपने पति अभिषेक बच्चन और बेटी आराध्या बच्चन के साथ पहुंचीं। इस दौरान ऐश्वर्या ने पिंक कलर का फ्लोई गाउन पहना था। बेटी आराध्या ने भी व्हाइट कलर के गाउन और मैचिंग टिआरा में बहुत क्यूट लग रही थीं। वहीं अभिषेक बच्चन फॉर्मल लुक में काफी हैंडसम लुक दे रहे थे।
इसे जरूर पढ़ें: Akash Ambani Shloka Mehta Wedding: आकाश अंबानी का ये रोमांटिक अंदाज देखकर एक्साइटेड हुए फैन्स
रिसेप्शन में सोनाली बेंद्रे रेड कलर के एंब्रॉएडी वाले लहंगे में नजर आईं। सोनाली इस दौरान कॉन्फिडेंट और पूरी तरह से खुशमिजाज नजर आ रही थीं।
रिसेप्शन में रेखा हमेशा की तरह सुहागिन के रूप में बेहद खूबसूरत नजर आईं। रेखा ने हैवी वर्क वाली ऑफ व्हाइट एंब्रॉएड्री वाली साड़ी पहनी थी। रेखा ने इस लुक के साथ हैवी नेकलेस, मांगटीका और चूड़ियां पहनी थीं, जो उनके लुक को पूरी तरह से कॉम्प्लीमेंट कर रही थीं।
इसके अलावा बिड़ला परिवार की अन्नया बिड़ला भी इस फंक्शन में शामिल हुईं। अनन्या ने ऑरेजिंश रेड कलर का लहंगा पहना था, जो उन पर काफी फब रहा था। चर्चित फैशन डिजाइनर शांतनु और निखिल भी रिसेप्शन में पहुंच गए हैं।
View this post on Instagram
करिश्मा कपूर ने इस ईवेंट के लिए अपना लुक पूरी तरह से एलिगेंट रखा था। ऑरेंज कलर पर क्रीम कलर का सेमी फॉर्मल कोट उन्हें स्टाइलिश लुक दे रहा था।
इस ईवेंट में स्वदेस फेम गायत्री जोशी अपने पति के साथ नजर आईं। गायत्री जोशी का ऑफ व्हाइट साड़ी लुक काफी ग्लैमरस नजर आ रहा था और इसके साथ उनका गोल्डन कलर का क्लच परफेक्ट लुक दे रहा था।
रिसेप्शन में आकाश अंबानी के चाचा-चाची यानी टीना अंबानी और अनिल अंबानी खुशनुमा अंदाज में नजर आए। टीना ने इस दौरान सी ग्रीन कलर की साड़ी पहनी थी। लेकिन घर के बड़े फंक्शन के हिसाब से उनका यह लुक थोड़ा सादा ही लग रहा था।
शाहिद कपूर ने हाल ही में दोबारा पापा बनने की खुशखबरी सुनाई थी। अब फैमिली पूरी होने के बाद शाहिद और मीरा दोनों इस रिसेप्शन में क्यूट कपल की तरह नजर आए। गौरतलब है कि स्टाइल और फैशन में मामले में यह जोड़ी हमेशा अव्वल रहती है और उनका यही अंदाज इस महफिल में भी देखने को मिला।
अमिताभ बच्चन रिसेप्शन में बेटी श्वेता बच्चन के साथ दिखाई दिए। हालांकि शादी में पहने अपने ड्रेस के मुकाबले उनका यह ड्रेस थोड़ा सादगी लिए नजर आया। बेटी श्वेता नंदा ने भी सिंपल लुक कैरी करते हुए चिकन का सलवार-कुर्ता पहना हुआ था।
बॉलीवुड की हॉट बेब मलाइका अरोड़ा खान इस दौरान अपने जलवे दिखाती नजर आईं। मलाइका ग्लिटरी लहंगे के साथ पूरी तरह से गोल्डन वर्क वाला ब्लाउड और नेटेड दुपट्टा कैरी किया था। इस पर सेमी प्रेशस स्टोन्स वाली हैवी नेकलेस उनके लुक को पूरी तरह से कॉम्प्लीमेंट कर रहा था।
कृति सेनन अपने ग्लैमर और अट्रैक्टिव फिगर को लेकर अक्सर सुर्खियां बटोरती हैं, लेकिन इस महफिल में उन्होंने अपना लुक सिंपल ही रखा। बेबी पिंक कलर के लहंगे में सिल्वर कलर एंब्रॉएड्री उनकी ड्रेस को काफी डीसेंट लुक दे रही थी।
फराह खान की बात करें तो उन्होंने इस वेडिंग रिसेप्शन के लिए ग्रे कलर का कुर्ता और शरारा पहना था। इससे पहले शादी में भी फराह खान का लुक थोड़ा सिंपल ही नजर आया था।
इस कार्यक्रम में पॉलिटिशियन शाइना एनसी ब्लू कलर की साड़ी में नजर आईं। हल्के नीले रंग की इस सोबर सी साड़ी में शाइना बहुत सुंदर दिख रही थीं।
इस कार्यक्रम में पॉलिटिशियन और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे अपनी पत्नी के साथ शामिल हुए। राज ठाकरे लाल रंग के कुर्ते में काले हाफ बाजू वाले कोट के साथ स्मार्ट लुक दे रहे थे।
कार्यक्रम में अपने समय के चर्चित कलाकार संजय खान भी नजर आए, जो आखिरी बार 'द स्वॉर्ड ऑफ टीपू सुल्तान' में नजर आए थे। संजय खान का साथ दे रहे थे सिमोन अरोड़ा और जरीन खान।
View this post on Instagram
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भी रिसेप्शन में अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ शिरकत की। इस दौरान उद्धव ने स्लेटी कलर और आदित्य ठाकरे ने डार्क ब्लू कलर का एंब्रॉएड्री वाला कुर्ता पहना था।
View this post on Instagram
भारतीय टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान रह चुके पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले भी अपने परिवार के साथ आकाश अंबानी के वेडिंग रिसेप्शन में शामिल हुए।
सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी अंजलि तेंदुलकर के साथ अपनी चिर-परिचित मुस्कान के साथ रिसेप्शन में पधारे। इस दौरान अंजलि ने ब्लैक कलर पर ऑरेंज बॉर्डर वाली साड़ी पहनी थी। उनका यह लुक शादी के दौरान के लुक से ज्यादा ब्राइट लग रहा था।
सूत्रों के अनुसार मंगल पाठ में देश-विदेश के 150 से ज्यादा आर्टिस्ट्स ने परफॉर्म किया। इस ईवेंट में सबसे बड़ा अट्रैक्टशन था स्टेज और फाउंटेन के ऊपर एक एरियल डांस परफॉर्मेंस। इसमें पानी, धरती और आकाश के संगम को दिखाया गया। इसमें मरून 5 बैंड की भी धमाकेदार परफॉर्मेंस रही। इस मौके पर सिक्योरिटी के तगड़े इंतजाम किए गए थे।
Image Courtesy: Instagram (@viralbhayani)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।