समय के साथ इस तरह बदलें अपना फैशन स्टेटमेंट, लोग कहेंगे डीवा

मॉडल्स और एक्ट्रेस जिस तरह से खुद को कैरी करती हैं, चाहे वह ड्रेसिंग सेंस हो, चश्मा पहनने का तरीका हो, मेकअप हो या फिर हेयरस्टाइल, आम लड़कियां भी उनकी कॉपी करने लगती हैं।

how to create your own fashion statement and be a diva main

हर लड़की चाहती है कि वह खुद को इस तरह मेनटेन रखें कि लोग उसे फैशन स्पेशलिस्ट और डीवा कहें। अपनी इस ख्वाहिश को पूरा करने के लिए लड़कियां बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल्स को फॉलो करती हैं। मॉडल्स और एक्ट्रेस जिस तरह से खुद को कैरी करती हैं, चाहे वह ड्रेसिंग सेंस हो, चश्मा पहनने का तरीका हो, मेकअप हो या फिर हेयरस्टाइल, आम लड़कियां भी उनकी कॉपी करने लगती हैं। यह सच है कि जितनी तेजी से फैशन इंडस्ट्री बदलती है शायद ही उतनी तेजी से कहीं और बदलाव आता हो। अगर आप फिलहाल के फैशन ट्रेंड और स्टाइल को देखने के लिए एंटरटेनमेंट साइट्स या वीडियों ढूंढ रही हैं तो प्लीज रिलैक्स हो जाएं। आज इस आर्टिकल में हम आपको बता रहे हैं कि आजकल का लेटेस्ट फैशन और स्टाइल क्या है।

इसे भी पढ़ें:40 की उम्र में भी बिखेरना चाहती हैं फैशन के जलवे, तो पहनें इन रंगों के कपड़े

एनिमल प्रिंट

how to create your own fashion statement and be a diva inside

आजकल एनिमल प्रिंट बहुत चलन में है। कोई भी ऐसी एक्ट्रेस नहीं है जिसने इस प्रिंट की ड्रेस न पहनी हो। ये प्रिंट आपकी पर्सनेलिटी में ग्लैमरस और स्टाइलिश का तड़का लगाता है। सिर्फ यंगस्टर्स ही नहीं बल्कि यह प्रिंट हर एज ग्रुप में फेमस है। सबसे बड़ी बात यह है कि यह प्रिंट कॉटन, मटका सिल्क, शिफॉन और कोसा हर तरह के फैब्रिक में मिलता है। आपको जो भी फैब्रिक पसंद हैं आप उसे पहन सकते हैं।

न्यूड सैंडल

how to create your own fashion statement and be a diva inside

न्यूड सैंडल भी आजकल फैशन में है। इस कलर की सैंडल को आप किसी भी ड्रेस के साथ पहन सकती हैं। ऑफिस हो या कैजुअल लुक न्यूड सैंडल हर जगह आपकी पर्सनेलिटी को बढ़-चढ़कर दिखाती है।

स्लोगन टी-शर्ट

how to create your own fashion statement and be a diva inside

एक बार प्लेन टी-शर्ट पहनने का फैशन आया था। लेकिन आपको बता दें कि आजकल स्लोगन टी-शर्ट ट्रेंड में हैं। जींस, प्लॉजो, स्कर्ट और पैंट किसी के भी साथ आप स्लोगन टी शर्ट को पहन सकती हैं। यह आपको हॉट, कूल और खासा स्टाइलिश दिखाएगी। इस टी शर्ट के साथ बोल्ड आइज और न्यूड लिपस्टिक बहुत अच्छी लगती है।

वाइड लेग्ड पैंट

how to create your own fashion statement and be a diva inside

वाइड लेग्ड पैंट न सिर्फ आपको स्टाइलिश दिखाएगी बल्कि यह काफी कंफर्टेबल आउटफिट भी है। आजकल लड़कियां ऐसे कपड़े चुनती हैं जो उन्हें ट्रेंडी रखने के साथ ही कंफर्टेबल भी महसूस कराएं। अगर आप भी ऐसा ही कोई आउटफिट पहनना चाहती हैं तो वाइड लेग्ड पैंट आपके लिए ही है। इसके साथ आप मिनिमल जूलरी कैरी कर डीवा बन सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:सब्‍यसाची मुखर्जी की हैरीटेज ज्‍वैलरी कलेक्‍शन के इन 5 पीस से लें फैशन टिप्‍स

मिनिमल जूलरी

how to create your own fashion statement and be a diva inside

आपको बता दें कि अब वेस्टर्न जूलरी की जगह मिनिमल जूलरी ने ले ली है। यह दिखने में जितनी सिंपल लगती है, पहनने के बाद भी उतनी ही हल्की होती है। इसे ऑफिस से लेकर पार्टी तक, आप कहीं भी ट्राई कर सकती हैं। मिनिमल जूलरी आपको सिंपल, डीसेंट और क्लासी लुक देती हैं।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP