herzindagi

जब खराब हो जाए जींस की जिप तो काम आएंगे ये हैक्‍स

जींस की खराब जिप को ठीक करने के लिए आज हम आपको कुछ ऐसे हैक्‍स बताएंगे जो आपकी जींस की खराब जिप को भी ठीक कर देंगे। 

Anuradha Gupta

Updated:- 2018-10-01, 11:58 IST

ऐसा अकसर हो जाता है कि जींस के पुराने होने पर उसकी जिप खराब हो जाती है। ऐसे में अगर आपकी जींस पहनने लायक भी होती हैं तो आप उसे नहीं पहन पातीं क्‍योंकि जींस की जिप सही नहीं होती और ऐसे में अगर जींस पहन ली जाए तो वक्‍त बेवक्‍त जिप खुल जाती है और इससे काफी ऑक्‍वर्ड सिचुएशन क्रिएट हो जाती है। जींस की खराब जिप को ठीक करने के लिए आज हम आपको कुछ ऐसे हैक्‍स बताएंगे जो आपकी जींस की खराब जिप को भी ठीक कर देंगे।

आइए जानते है खराब हुई जिप को सही करने के घरेलू तरीके

पेंसिल

कई बार जींस की जिप अटक-अटक कर चलती है और ऐसे में कई बार जिप आधी खुली आधी बंद रह जाती है। ऐसी जिप को ठीक करने के लिए आप पेंसिल का इस्तेमाल कर सकती हैं। आप पेंसिल की नोक को जिप पर रगड़ेंगी तो आपकी जींस की खराब जिप भी ठीक हो जाएगी।

क्रेयॉन कलर्स

जींस की खराब जिप को ठीक करने का एक अच्‍छा ऑप्‍शन क्रेयॉन कलर्स भी है। अगर आपके घर में बच्‍चा है तो आप उसके क्रेयॉन कलर्स को जिप पर थोड़ा रगड़ कर इसे ठीक कर सकती हैं।

साबुन

साबुन का इस्तेमाल या तो नहाने या फिर कपड़े धोने के लिए किया जाता है लेकिन इससे खराब हुई जिप को भी ठीक किया जा सकता है।

पैट्रोलियम जैली

पैट्रोलियम जैली के ब्यूटी फायदों के बारे में तो सबी जानते है लेकिन क्या आपको पता इससे खराब जिप पर ऊपर से नीचे की तरफ रब करने से, वह ठीक हो जाती है।

ऑलिव ऑयल

ये सिर्फ आपकी हेल्थ और ब्यूटी के लिए ही नहीं, आपके कपड़ों के लिए फायदेमंद है। थोड़ा ऑलिव ऑयल लें और उसे चैन पर लगाएं।

मोम

यह सबसे साधारण तरीका है। आपकी जींस की जिप अगर बंद ही नहीं हो रही हैं तो आप जिप पर मोमबत्ती का मोम घिसे और इसको ठीक करें।

कीरिंग

कई बार जींस की जिप ढीली हो जाती है तो आप उसके होल में कीरिंग की रिंग फसा कर उसे जींस के बटन में लगा कर चेन को बंद कर सकती हैं।

अगर अब आप की जींस की जिप खराब हो जाए तो उस जींस को संदूक में बंद करके रखने की जरूरत नहीं है बल्कि इन हैक्‍स को यूज करके आप उसकी जिप को ठीक कर सकती हैं।

More For You
    Most Searched
    Disclaimer

    हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।