सिंपल ब्लाउज के लिए बेस्ट हैं ये लटकन डिजाइन

आज हम आपको इस लेख में लटकन के लेटेस्ट डिजाइन दिखाने वाल हैं जो सिंपल ब्लाउज के साथ खूब जचेंगे।

latest latkan designs for simple blouse in hindi

हम हमेशा अपने फैशन का ध्यान रखते हैं ताकी कहीं कोई चूक न रह जाएं। अपने फैशन में कई चीजों जैसे ज्वैलरी, मेकअप और अन्य चीजें जोड़ते हैं जो हमारी खूबसूरती को बढ़ाते हैं। अपने चेहरे के साथ-साथ हम अपने कपड़ों का भी ध्यान रखते हैं।

उन चीजों को शामिल करते हैं जो कपड़ों की शोभा बढाती हैं। ऐसी ही एक चीज है लटकन। हम लहंगा, ब्लाउज, साड़ी और चुन्नी में लटकन लगाते हैं।आज हम आपको इस लेख में कुछ ऐसे लटकन डिजाइन दिखाने वाले हैं जिन्हें आप सिंपल ब्लाउज के साथ कैरी कर सकती हैं।

टेसेल वाली लटकन

tessel latkan

इस तरह की लटकन को आप अपने सिंपल ब्लाउज के साथ कैरी कर सकती हैं। ब्लाउज पर इस तरह की लटकन बहुत ही सुंदर लगती है साथ ही आप चाहें तो इसी तरह की लटकन में अलग रंग और डिजाइन भी ले सकती हैं।

वैसे तो एक ही लटकन काफी है लेकिन आजकल एक साथ कई लटकन लगाने का फैशन चल रहा है। यहां तक की ऐसी लटकन(ब्राइडल ब्लाउज के लिए लटकन) भी आ गई हैं जिन्हें देखकर ऐसा लगता है कि गुच्छा हो। यह दिखने में बहुत ही बढ़िया लुक देते हैं।

इसे जरूर पढ़ें-आपके लुक को आकर्षक बना देंगे मिरर वाली लटकन के ये डिजाइंस, आप भी करें ट्राई

मिरर और मोती वाली लटकन

mirror latkan

अगर आपका ब्लाउज सिंपल है तो आप इस तरह के मोती और मिरर वाले लटकन को कैरी कर सकती हैं। इस तरह के लटकन आपके सिंपल ब्लाउज के डिजाइन को बैलेंस करेंगे और आप भी अच्छी लगेंगी। ऐसे लटकन आपको लॉन्ग भी मिल जाएंगे और छोटे वाले भी।

ब्लैक मिरर टेसेल वाली लटकन

black mirror tessel latkan

आप काले रंग की लटकन को गहरे रंग के ब्लाउज के साथ कैरी कर सकती हैं। इस तरह की लटकन को आप सिंपल लहंगे(देखें मल्टी-लेयर लहंगे के डिजाइन) के ब्लाउज के साथ भी कैरी कर सकती हैं। आप अपने ब्लाउज के रंग और कलर कंट्रास के हिसाब से लटकन चुन सकती हैं।

आपको इस लटकन के कई डिजाइन मिल जाएंगे। अगर आप कोई सिंपल लहंगा पहन रही हैं और उसमें लटकन नहीं है तो आप ब्लाउज से इस लटकन को निकाल कर लहंगे के लिए भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें-साड़ी में स्टाइलिश दिखने के लिए ब्लाउज के डिजाइन को ऐसे करें अपडेट

आप कितनी प्रकार की लटकन के बारे में जानती हैं? हमें कमेंट करके जरूर बताएं। हम इसी तरह नए-नए लेख आपके लिए लाते रहेंगे। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit- meesho, amazon

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP