देखने में बेहद स्टाइलिश दिखाई देते हैं मल्टी-लेयर वाले लहंगे

लहंगा स्टाइल करने के लिए बहुत सारे तरीके होते हैं।

latest lehenga tips

महिलाएं सुंदर दिखने के लिए आए दिन अपने लुक्स में तरह-तरह के बदलाव करती रहती हैं। इसके लिए वे इंटरनेट की मदद भी लेती हैं और उन्हें ट्राई भी करती रहती हैं। अगर बात लहंगे की करें तो लगभग हर उम्र की महिलाएं लहंगा पहनना पसंद करती हैं।

आजकल मल्टी-लेयर वाले लहंगे बेहद चलन में दिखाई दे रहे हैं। महिलाएं जमकर इसे पसंद करती नजर आ रही हैं। इसलिए आज हम आपको दिखाएंगे मल्टी-लेयर वाले लहंगे जिन्हें आप फेस्टिवल्स से लेकर शादी के फंक्शन तक कभी भी ट्राई कर सकती हैं।

रफल स्टाइल मल्टी-लेयर लहंगा (Ruffle Multi-Layered Lehenga)

Ruffle Multi Layered Lehenga

इस तरह की ऑउटफिट देखने में बेहद स्टाइलिश और कलरफुल दिखाई देती है। इस तरह के लहंगे को आप इस दिवाली के मौके पर ट्राई कर सकती हैं। लुक को कंप्लीट करने के लिए पोटली बैग को स्टाइल किया गया है। इस तरह की ऑउटफिट के साथ आप चाहे तो पर्ल ज्वेलरी ट्राई कर सकती हैं। साथ ही मेकअप को आप न्यूड में या पिंक कलर में रख सकती हैं। हेयर स्टाइल के लिए आप फ्रंट स्टाइल ब्रैड को चुनें।

इसे भी पढ़ें :मम्मी की पुरानी साड़ी से ऐसे बनाएं खूबसूरत लहंगा

सिमेट्रिक कुर्ती के साथ मल्टी-लेयर लहंगा (Symmetric Kurti With Multi-Layered Lehenga)

Symmetric Kurti With Multi Layered Lehenga

अगर आप कुछ यूनिक ट्राई करना चाहती हैं तो आप कुछ इस तरह की ऑउटफिट को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरीके के ऑउटफिट के साथ आप चाहे तो ज्वेलरी के लिए हैवी चोकर को स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही हेयर स्टाइल के लिए स्लीक ओपन हेयर स्टाइल या वेवी कर्ल्स ट्राई कर सकती हैं। मेकअप के लिए आप आई मेकअप को ब्राउन में रखें और लिप्स के लिए आप बोल्ड रेड कलर को चुनें। ऐसा करने से आपका लुक बेहद बोल्ड और स्टाइलिश दिखाई देगा।

इसे भी पढ़ें :लहंगे के साथ ब्लाउज की जगह पर पहने कुर्ती स्टाइल चोली, दिखेंगी यूनिक और स्टाइलिश

डिजाइनर मल्टी-लेयर लहंगा (Designer Multi-Layered Lehenga)

Designer Multi Layered Lehenga

देखने में इस तरीके का ऑउटफिट बेहद क्लासी और यूनिक दिखाई दे रहा है। इस तरह के ऑउटफिट के साथ आप सिल्वर ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं। रानी हार इसके साथ बेस्ट ऑप्शन रहेगा। साथ ही मेकअप के लिए आप ब्राउन कलर को चुनें। इस तरह का लहंगा आप खुद किसी भी लोकल डिजाइनर की मदद से कस्टमाइज भी करवा सकती हैं। क्योंकि ये ऑउटफिट थोड़ा इंडो-वेस्टर्न है तो आप हेयर स्टाइल के लिए वेवी कर्ल्स हेयर स्टाइल को ही चुनें। ऐसा करने से आपका लुक बेहद एलिगेंट दिखाई देने लगेगा।

इसी के साथ अगर आपको हमारे बताए गए मल्टी-लेयर लहंगे और उसको स्टाइल करने के लिए टिप्स पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें।

साथ ही ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए फॉलो कीजिए हरजिंदगी को।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP