साड़ी महिलाओं के मनपसंद पहनावे में से एक है लेकिन एक समय के बाद फैशन और हमारी पसंद बदल जाती है। अब अगर आप सालों पुरानी साड़ियों को पहनेंगी तो शायद आप यूनिक लुक नहीं ले पाएंगी। हालांकि पुरानी साड़ी का इस्तेमाल करके आप तरह-तरह के आउटफिट बना सकती हैं।
जल्द ही शादियों का भी सीजन आने वाला है। ऐसे में हम आज आपको घर पर ही साड़ी से लहंगा बनाना सिखाएंगे।
साड़ी से लहंगा बनाने के लिए चाहिए
- पुरानी साड़ी
- इंच टेप
- धागा
- कैंची
- सुंदर नेट
- लेस
- बटन
- सिलाई मशीन या सुई धागा
ऐसे बनाएं लहंगा
View this post on Instagram
पहला स्टेपःपुरानी साड़ी का इस्तेमाल करके लहंगा बनाने के लिए सबसे पहले साड़ी के बॉडर को काट लें। कोशिश करें कि आप स्टोन्स वाली साड़ी को लहंगा बनाना के लिएयूज ना करें। स्टोन वाली साड़ी को काटने में तकलीफ होती है।
दूसरा स्टेपःअब हम लहंगे की एक-एक लेयर के हिसाब से साड़ी को काटेंगे। सबसे पहले साड़ी को 4 से 5 बार फोल्ड कर लें। जैसा वीडियो में किया जा रहा है। इसके बादचॉक की मदद से साड़ी पर v शेप बनाएं।
तीसरा स्टेपःवी शेप बनाने के बाद साड़ी को काट दें। चूंकि आपने साड़ी को फोल्ड करके v शेप बनाई थी। ऐसे में आपकी साड़ी काटने के बाद v शेप में बट जाएगी। अब इन सारे v शेप को जोड़कर एक सर्कल बनाना है। ध्यान रहे की आपकी कमर और सर्कल को जोड़कर बने लहंगे का एक साइज हो।
इसे भी पढ़ेंःजानें व्हाइट लहंगे को किस तरह से किया जाता है स्टाइल
चौथा स्टेपःसभी कटिंग के जोड़कर सिलाई मशीन या हाथ से सिल लें। इसके बाद आपका लहंगा तैयार हो जाएगा। कमर पर बांधने के लिए आप एक तरफ बटन लगाकर दूसरीतरफ बटन डालने की जगह बना दें। आप चाहें तो लहंगे पर लेस भी लगा सकते हैं। इससे लहंगा और खूबसूरत लगता है।
पांचवां स्टेपःलहंगे के साथ आप साड़ी का ब्लाउज भी पहन सकते हैं। इसके अलावा आजकल स्टाइलिश लहंगे बहुत ट्रेंड में हैं तो आप नेट और लेस की मदद से उसे यूनिक लुकभी दे सकते हैं। ब्लाउज बनाने का आईडिया आप वीडियो देखकर ले सकते हैं।
मार्केट से नया लहंगा खरीदने के बजाए आप घर पर भी लहंगा बना सकते हैं। इसे बनाने के लिए ना ही आपको खर्च करना पड़ेगा और आपकी पुरानी साड़ी का भी इस्तेमाल हो जाएगा।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Photo Credit: Meher, YoYo Fashion
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों