अप-टू-डेट रहना सभी महिलाओं को पसंद होता है। इसके लिए वे नए-नए डिजाइंस वाली ड्रेस आए दिन बाजार से खरीदती हैं।महिलाएं मॉडर्न दिखना बेहद पसंद करती हैं। साथ ही फेस्टिव सीजन भी आने ही वाला है। वहीं आजकल स्लिट कट लहंगा डिजाइन काफी चलन में दिखाई दे रहा है।
खासकर युवा पीढ़ी की लड़कियां इस तरह के डिजाइन को बेहद पसंद करती दिखाई दे रही हैं। इसलिए आज हम आपको दिखाएंगे स्लिट कट लहंगे के कुछ ऐसे डिजाइन जिन्हें आप अपने तरीके से स्टाइल करके पहन सकती हैं और दिख सकती हैं बोल्ड।
सिप्पियों वाला स्लिट कट लहंगा (Sequin Work Slit Cut Lehenga Design)
इस तरह का लहंगा देखने में बेहद स्टाइलिश और बोल्ड दिखाई देता है। साथ ही ये एक मोनोक्रोम लुक को पर्फेक्ट्ली डिफाइन करने में मदद करता है। आप चाहे तो इस तरीके के लहंगे को कस्टमाइज भी करवा सकती हैं। ज्वेलरी के लिए आप हैवी नेकलेस को ट्राई करें। ऐसा करने से आपका लुक कंप्लीट दिखाई देगा। लहंगे को और ज्यादा स्टाइलिश बनाने के लिए इसमें कमर पर बेल्ट की तरह लहंगे को डिजाइन किया गया है, जो कि देखने में बेहद क्लासी लुक दे रहा है। इस तरह का लहंगा आपको करीब 2000 रुपये से लेकर 300 रुपये तक का मिल जाएगा।
इसे भी पढ़ें :पुरानी साड़ी को ऐसे बनाएं नया, जानें बेहतरीन टिप्स
मिरर वर्क स्लिट कट लहंगा (Mirror Work Slit Cut Lehenga Design)
इस तरह का लहंगा देखने में बेहद एलिगेंट दिखाई देता है। ज्वेलरी ऑप्शन के लिए आप इस तरीके के लेयर वाले नेकलेस को चुन सकती हैं। साथ ही ब्लाउज के लिए ट्यूब स्टाइल ब्लाउज का इस्तेमाल किया गया है। लुक को कंप्लीट करने के लिए आप हैवी रिंग को ट्राई कर सकती हैं। इसमें दुपट्टे को बेहद खूबसूरती से ड्रेप किया गया है। इस तरह का लहंगा आपको मार्केट में लगभग 4000 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक का बेहद आसानी से मिल जाएगा।
इसे भी पढ़ें :शर्ट स्टाइल ब्लाउज के साथ ज्वेलरी के ये डिजाइंस अपग्रेड कर देंगे आपका लुक
चिकनकारी वर्क वाला स्लिट कट लहंगा (Chicken Work Slit Cut Lehenga Design)
अगर आप कुछ यूनिक ट्राई करना चाहती हैं तो कुछ इस तरह के लहंगे को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के लहंगे के साथ आप ब्लाउज के लिए हाफ-स्लीव्स वाला स्वीटहार्ट नेक डिजाइन चुन सकती हैं। साथ ही मेकअप के लिए पीच पिंक कलर का इस्तेमाल करें। ऐसा करने से आपका लुक बेहद खूबसूरती से डिफाइन होगा। इस तरीके के लहंगे को आप खुद भी टेलर की मदद से कस्टमाइज करवा सकती हैं। ऐसा लहंगा आपको मार्केट में करीब 4000 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक का बेहद आसानी से मिल जाएगा।
अगर आपको हमारी बताई गई ये स्लिट कट लहंगे के ये डिजाइन और उन्हें स्टाइल करने की टिप्स पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें।
ऐसे कई अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों