herzindagi
latest mirror latkan designs

आपके लुक को आकर्षक बना देंगे मिरर वाली लटकन के ये डिजाइंस, आप भी करें ट्राई

मार्केट में आपको तरह-तरह के लटकन के और भी कई डिजाइन आसानी से देखने को मिल जाएंगे।
Editorial
Updated:- 2022-10-21, 13:40 IST

स्टाइलिश और अप टू डेट दिखना हर महिला को पसंद होता है और इसके लिए वे सोशल मीडिया में आए नए से नए ट्रेंड से लेकर मार्केट में तरह तरह की वैरायटी तक सभी चीजें बेहद अच्छे से एक्सप्लोर करना पसंद करती हैं। बात अगर ट्रेडिशनल लुक की करें तो इसको भी कई तरह से मॉडर्न और स्टाइलिश बनाया जा सकता है। आजकल ब्लाउज से लेकर सिंपल सूट तक में महिलाएं डोरियां लगवाना पसंद कर रही हैं और इन्हें हैवी लुक देने के लिए लटकनों का इस्तेमाल किया जाता है।

लटकन में आजकल मिरर वर्क काफी चलन में नजर आ रहा है। इसलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं लटकन के कुछ मिरर वर्क डिजाइन, जिन्हें आप अपनी ट्रेडिशनल आउटफिट के हिसाब से कैरी कर सकती हैं और अपने लुक में चार चांद लगा सकती हैं।

फ्लोरल वर्क वाली हैवी लटकन 

floral work latkan

इस तरह की लटकन ज्यादातर हैवी ऑउटफिट के साथ कैरी की जाती है। इसमें हाथों से बनाया गया ये डिजाइन काफी खूबसूरत नजर आ रहा है। बता दें कि इस तरह का डिजाइन आपको मार्केट में करीब 300 से 400 रुपये तक में मिल जाएगी। आप इसे लहंगे के साइड में मौजूद डोरियों पर भी लगा सकती हैं। (लेटेस्ट लहंगा डिजाइंस)

इसे भी पढ़ें : साड़ी में स्टाइलिश दिखने के लिए ब्लाउज के डिजाइन को ऐसे करें अपडेट

पोम-पोम के साथ मिरर लटकन

pom pom latkan

आजकल पोम-पोम को काफी पसंद किया जा रहा है और देखने में ये काफी कलरफुल भी नजर आती है। इस तरह की मिरर वर्क वाली लटकन आपको करीब 150 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी। आप इसे पटियाला सूट से लेकर नार्मल सूट तक के साथ कैरी कर सकती हैं।

मोतियों के साथ मिरर लटकन

latkan with pearls

देखने में काफी फैंसी और सोबर नजर आ रही हैं ये मिरर वर्क वाली लटकन डिजाइन। आप इसे साड़ी से लेकर लहंगे तक के साथ कैरी कर सकती हैं। इस तरीके की लटकन आपको मार्केट में करीब 300 रुपये तक में मिल जाएगी। मोती के साथ-साथ इसमें धागे का भी डिजाइन बना हुआ है। (नेट साड़ी डिजाइंस)

इसे भी पढ़ें : जानें व्हाइट लहंगे को किस तरह से किया जाता है स्टाइल

मल्टी-लेयर वाली लटकन

multi layer latkan

इस तरह की लटकन आप सूट, साड़ी या लहंगे तक के साथ ट्राई कर सकती हैं। ऐसा डिजाइन आपको मार्केट में करीब 150 रुपये से लेकर 200 रूपए तक में मिल जाएगा। इस तरह का डिजाइन आप लहंगे के साइड में भी लगा सकती हैं।

 

इसी के साथ अगर आपको हमारे दिखाए गए ये मिरर वर्क वाली लटकन के डिजाइन पसंद आए हो तो आप इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल न भूलें।

साथ ही ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

 

Image Courtesy : Amazon And Instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।