(Neck Design For Girls) आजकल की युवा लड़कियां ड्रेसिंग सेंस के मामले में किसी भी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं हैं। ऑउटफिट के कलर से लेकर ज्वैलरी डिजाइन तक लड़कियां हर तरह से परफेक्ट तरीके से सब स्टाइल करती दिखाई देती हैं।
ज्यादातर फेस्टिव सीजन में लड़कियां साड़ी पहनना पसंद करती दिखाई देती हैं। ऐसे में कई बार लड़कियां साड़ी के कलर और डिजाइन का तो खास ख्याल रखती हैं, लेकिन वे इस बात को नजरअंदाज कर देती हैं कि ब्लाउज को किस तरह से स्टाइल और डिजाइन करना चाहिए। जिसके कारण उनका लुक अधूरा सा दिखने लगता हैं।
कोशिश करें कि आप जितना समय साड़ी को सेलेक्ट करने में लगा रही हैं, उतना ही समय आप ब्लाउज के डिजाइन को चुनने में भी दें।
वैसे तो कई तरह के ब्लाउज के डिजाइन आपको मार्केट में दिखाई दे जाएंगे। लेकिन किस तरह का डिजाइन आप जैसी युवा लड़कियों के लिए बेस्ट रहेगा, ये सेलेक्ट कर पाना थोड़ा मुश्किल साबित हो सकता है।
इसलिए आज हम आपको दिखाएंगे कुछ ऐसे ब्लाउज डिजाइन, जिसे पहनकर आप किसी भी अप्सरा से कम नजर नहीं आएंगी।
रफल टर्टल नेक डिजाइन (Ruffle Neck Design)

इस तरह का डिजाइन देखने में बेहद ट्रेंडी और स्टाइलिश दिखाई देता हैं।
आप इस तरह का ब्लाउज ग्रेडिएंट कलर वाली साड़ी के साथ ट्राई कर सकती हैं।
साथ ही इयरिंग्स के लिए आप स्टड्स को चुनें।
मेकअप को हो सके तो न्यूड कलर में रखें।
नैक डिजाइन को स्टेटमेंट लुक देने के लिए हेयर स्टाइल में मेसी पोनीटेल बनाएं।
साथ ही आप हाथों में ब्रेसलेट भी पहन सकती हैं।
स्लीवलेस स्वीटहार्ट नेक डिजाइन (Sleevelesss Sweetheart Neck Design)
स्वीटहार्टनेक डिजाइन तो हमेशा से ही एवरग्रीन रहा है।
लेकिन बात बिना अगर स्लीव के स्वीटहार्ट नैक डिजाइन देखने में बेहद क्लासी लुक देता हैं।
आप इस तरह के ब्लाउज के लिए मोनोक्रोम साड़ी को चुन सकती हैं ,
इस तरह के लुक के साथ आप डायमंड ज्वैलरी को पहन सकती हैं।
कोशिश करें की आप मेकअप के लिए ज्यादा बोल्ड कलर्स का इस्तेमाल न करें।
नैक डिजाइन को बेहतर दिखाने के लिए आप हेयर स्टाइल में स्लीक बन को बना सकती हैं।
साथ ही बन को गजरे की मदद से सजा भी सकती हैं।
केप स्टाइल टर्टल नेक डिजाइन (Cape Style Turtle Neck Design)

केप स्टाइल टर्टल नेक डिजाइन लगभग सभी लड़कियों की पहली पसंद बना हुआ दिखाई दे रहा हैं।
इस तरह का डिजाइन आपके लुक को बेहद एलिगेंट बनता है।
मेकअप के लिए आप ब्राउन कलर का इस्तेमाल कर सकती हैं।
साथ ही आप लिप्स पर ग्लॉस का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।
इयररिंग के लिए आप डायमंड स्टड्स को चुन सकती हैं।
हेयर स्टाइल में आप मेसी बन को चुनें।
साथ ही आप चाहें तो अपने हाथों के लिए हैवी डायमंड रिंग भी पहन सकती हैं।
Recommended Video
इसी के साथ अगर आपको हमारी बताई गए ये नेक डिजाइन और इन्हें स्टाइल करने का तरीका पसंद आया हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें और ऐसे कई अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों