घर पर ही इन तरीकों से तैयार करें पाउडर ब्लश

अगर आप बाजार से ब्लश नहीं लाना चाहती हैं तो घर पर भी पाउडर ब्लश तैयार किया जा सकता है।

powder blush makeup

कोई भी महिला चाहे कितना भी अच्छा मेकअप क्यों ना कर ले, लेकिन उसका लुक तब तक कंप्लीट नहीं होता, जब तक कि वह चीक्स पर ब्लश अप्लाई ना करे। आमतौर पर, ब्लश ना केवल आपके गालों को एक कलर देता है, बल्कि आपके लुक को भी अधिक रिफ्रेशिंग बनाता है। अमूमन महिलाएं अपनी मेकअप किट में डिफरेंट शेड्स के ब्लश को जगह देती हैं। लेकिन मार्केट में मिलने वाले ब्रांडेड ब्लश पैलेट काफी महंगे होते हैं। साथ ही इन्हें खरीदने के लिए आपको काफी पैसे भी खर्च करने पड़ सकते हैं।

ऐसे में सबसे अच्छा तरीका है कि आप घर पर ही ब्लश तैयार करें। आप घर पर पाउडर ब्लश से लेकर क्रीम ब्लश आसानी से बना सकती हैं। इतना ही नहीं, घर पर बनने वाले ब्लश में आप शेड्स को लेकर भी काफी एक्सपेरिमेंटल हो सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको घर पर ही पाउडर ब्लश बनाने के अलग-अलग तरीकों के बारे में बता रहे हैं-

चुकंदर के पाउडर से बनाएं ब्लश

beetroot powder blush

आप चुकंदर के पाउडर की मदद से ब्लश तैयार कर सकती हैं। इसे बनाते समय आपको बेहद कम सामग्री की आवश्यकता होगी।(चुकंदर के जूस का इस्तेमाल)

आवश्यक सामग्री-

  • आधा टीस्पून अरारोट पाउडर
  • आधा टीस्पून कोको पाउडर
  • आधा टीस्पून चुकंदर का पाउडर

ब्लश बनाने का तरीका-

  • ब्लश बनाने के लिए आप एक बाउल में चुकंदर का पाउडर डालें।
  • आप इसे एक छलनी के माध्यम से छानते हुए पाउडर को एक कटोरे में डालें।
  • अब आप इसमें कोको पाउडर डालकर मिक्स करें।
  • अब आप मिक्सिंग बाउन में आधा चम्मच अरारोट पाउडर डालें और एक कांटे की मदद से इसे अच्छी तरह मिलाएं।
  • अगर आपके पास अरारोट पाउडर नहीं है, तो आप कॉर्नस्टार्च का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • अगर आपका ब्लश बहुत गहरा है, तो आप इसमें थोड़ा अरारोट पाउडर मिलाकर इसे हल्का कर सकती हैं। वहीं, अगर ब्लश शेड बहुत लाइट है तो ऐसे में आप इसमें थोड़ा कोको पाउडर मिक्स कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें-

गुलाब की मदद से बनाएं ब्लश

rose blush

अगर आपके अपने चीक्स को लाइट रोज शेड देना चाहती हैं तो ऐसे में आप इस ब्लश को तैयार कर सकती हैं। नेचुरल इंग्रीडिएंट के इस्तेमाल के कारण यह आपकी स्किन को कोई नुकसान भी नहीं पहुंचाता है।(घर पर ऐसे चीक टिंट बनाएं)

आवश्यक सामग्री

  • 1 चम्मच काओलिन क्ले पाउडर
  • 1/2 छोटा चम्मच पिंक स्वीट पोटैटो पाउडर
  • 1/2 छोटा चम्मच ऑर्गेनिक कोको पाउडर
  • 3 चम्मच गुलाब की पंखुड़ी का पाउडर

पाउडर ब्लश बनाने का तरीका-

  • सबसे पहले एक कटोरी में, काओलिन क्ले को पिंक स्वीट पोटैटो पाउडर, कोको पाउडर और गुलाब की पंखुड़ियों के पाउडर के साथ मिलाएं।
  • आप एक कांटे की मदद से इसे अच्छी तरह मिला लें।
  • आपका ब्लश तैयार है। आप इसे एक कंटेनर में डालें।
  • अगर आप अपने ब्लश के कलर को हल्का गहरा बनाना चाहती हैं तो ऐसे में अधिक कोको पाउडर मिलाएं।

नोट- काओलिन क्ले पाउडर आपको मार्केट में या फिर ऑनलाइन आसानी से मिल जाएगा।

यूं बनाएं शिमरी ब्लश

blush

अगर आप अपने ब्लश को हल्का शिमरी टच देना चाहती हैं तो इस ब्लश पाउडर को तैयार कर सकती हैं।

आवश्यक सामग्री

  • 2 बड़े चम्मच गुड़हल का पाउडर
  • 1 बड़ा चम्मच अरारोट पाउडर
  • एक चुटकी पिसी हुई दालचीनी या पिसी हुई अदरक
  • 2-3 बूंदें लैवेंडर एसेंशियल ऑयल
  • 2-3 बूंद लोबान एसेंशियल ऑयल

ब्लश बनाने का तरीका-

  • एक छोटी कटोरी में सभी सूखी सामग्री डालें और अच्छी तरह मिलाएं।
  • इसके बाद, कटोरे में एसेंशियल ऑयल डालें और मिलाएं।
  • आप इसमें शिमर एड करने के लिए दालचीनी या अदरक का इस्तेमाल करें। डार्क कलर शिमर के लिए दालचीनी और लाइट कलर शिमर के लिए अदरक का इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • अब आप ब्लश को एयर-टाइट कंटेनर में स्टोर करें और इस्तेमाल करें।


तो अब आप भी घर पर यह पाउडर ब्लश बनाएं और अपने मेकअप लुक को कंप्लीट करें। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Credit- pixabay, pexels

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP