लाल होंठ और लाल गालों को खूबसूरती का प्रतीक माना जाता है। हर महिला चाहती है कि वह खूबसूरत नजर आए। इसके लिए वह बाजार में मिलने वाले ढेरों कॉस्मेटिक्स का प्रयोग करती है। खासतौर पर, महिलाओं लिपस्टिक का बेहद शौक होता है। हर महिला चाहती हैं कि उसके गुलाबी होंठों की ओर हर कोई आकर्षित हो। साथ ही गालों की गुलाबी रंगत भी महिलाओं के लिए सपने जैसी होती है। गर्मियों के मौसम में तेज धूप और लू में जहां गालों का रंग फीका पड़ जाता है वहीं आज हम आपको बताएंगे कि किस तरह घर पर ही आप चुकंदर से लिप और चीक टिंट बना कर कुदरती रूप से गुलाबी होंठ और गाल पा सकते हैं।
आपके वैनिटी बॉक्स के अंदर बहुत सारे कॉस्मैटिक प्रोडक्ट्स होंगे मगर, यह प्रोडक्ट्स कैमिकल बेस्ड होते हैं। इन प्रोडक्ट्स का जब तक आप इस्तेमाल करती रहेंगी तब तक आपको आर्टीफीशियल खूबसूरती मिलती रहेगी। मगर, आप अगर नेचुरल ब्यूटी चाहती हैं। अपनी त्वचा पर नॉन टॉक्सिक और वेगन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना चाहती हैं तो आपको घर पर ही ब्यूटी प्रोडक्ट्स बनाने चाहिए। आज हम आपको बताएंगे कि आप घर पर बने चुकंदर के टिंट से होंठों और गालों को कैसे गुलाबी बनाए रख सकती हैं।
चुकंदर लाल रंग का फल होता है। यह स्वास्थ के लिए तो फायदेमंद होता ही है साथ ही वह चेहरे की खूबसूरती के लिए भी बहुत अच्छा होता है। इसे आप केवल लिप और चीक टिंट ही नहीं बना सकतीं बल्कि आप चुकंदर का फेस पैक भी बना सकती हैं।
यह फेस पैक न केवल चेहरे पर गुलाबी रंगत लाता है बल्कि इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट चेहरे को एजिंग की समस्या से बचाते हैं। खासतौर पर चुकंदर के रस को अगर आप आंखों के आसपास मौजूद डार्क सर्किल्स पर लगाते है तो वह कुछ ही दिनों में खत्म हो जाते हैं। चुकंदर का रस चेहरे पर लगाने से चेहरे पर एक अनोखा ग्लो भी आ जाता है।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।