एक्ट्रेसेस के गाल हमेशा गुलाबी नजर आते हैं। ऐसे में ज्यादातर लड़कियों के चाहत होती है कि उनके भी गाल हमेशा गुलाबी ही रहें। गुलाबी गाल न केवल आपकी खूबसूरती बढ़ाते हैं बल्कि इससे हमारी स्किन जवां भी नजर आती है। लेकिन गुबाली गाल पाने के लिए महिलाएं ब्लश का इस्तेमाल करती हैं। मार्केट में मिलने वाले ब्लश चेहरे को नुकसान पहुंचा सकते हैं, क्योंकि इनमें केमिकल होता है। लेकिन अगर आप चाहती हैं कि आपके गाल पर कोई नकारात्मक प्रभाव भी न पड़े और आपके गाल हमेशा गुलाबी दिखे तो इसके लिए आपको चीक टिंट का इस्तेमाल करना चाहिए। सबसे अच्छी बात यह है कि आप घर पर आसानी से चीक टिंट बना सकती हैं। चीक टिंट बनाने में ज्यादा समय भी नहीं लगता है। तो चलिए जानते हैं चीक टिंट बनाने का तरीका।
क्या आप अपने चीक्स को नेचुरल पिंक कलर देना चाहती हैं, तो इसके लिए आप घर पर चुंकदर की मदद से चीक टिंट बना सकती हैं। बस इसके लिए आपको कुछ किचन इंग्रीडियंट्स की जरूरत पड़ेगी। क्या आप भी जानना चाहती हैं कैसे बनाया जाता है होममेड चीक टिंट तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
नोट-आपको चीक टिंट को हमेशा फ्रिज में स्टोर करके रखना चाहिए ताकि इससे टिंट का क्रीमी टेक्सचर बना रहे। आप चुंकदर से बने चीक टींट का इस्तेमाल अपने लिप्स को पिंक कलर देने के लिए भी कर सकती हैं।
अपने गालों को नेचुरली पिंक बनाने के लिए सबसे अच्छा तरीका फूड कलर का इस्तेमाल करना है। फूड कलर का इस्तेमाल कर आप क्रीमी चीक टिंट बना सकती हैं।
नोट-आप अपने हिसाब से फूड कलर की मात्रा बढ़ा या घटा भी सकती हैं। अगर आप पिंक शेड का चीक टिंट चाहती हैं तो फूड कलर की एक ही बूंद डालें। लेकिन अगर आपको डार्क टिंट चाहिए तो कम से कम 3-4 फूड कलर की बूंदें मिलाएं।
इसे भी पढ़ें:गर्मियों में भी चमकेगा चेहरा अगर गुलाब जल की बूंदों का ऐसे करेंगी इस्तेमाल
आप अपने गाल के दाग पर उस लाल रंग को जोड़ने के लिए हिबिस्कस पाउडर का भी उपयोग करते हैं। इसे सही खुशबू देने के लिए इसमें गुड़हल के आवश्यक तेल का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। सुनिश्चित करें कि आप इसकी एक बूंद से अधिक का उपयोग न करें, क्योंकि यदि अधिक मात्रा में उपयोग किया जाता है, तो आवश्यक तेल आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं।
नोट-चीक टिंट में शिया बटर का इस्तेमाल इसलिए किया जाता है क्योंकि इससे टींट का टेक्सचक क्रीमी रहता है। शिया बटर की सुंगंध भी बेहद अच्छी होती है, जिससे न केवल आपके गाल गुलाबी रहेंगे बल्कि इससे आपका चेहरा भी महकता रहेगा।
इसे भी पढ़ें:Reusable Sheet Mask को घर पर आसानी से बनाने के लिए टिप्स जानें
गुलाब मेंविटामिन, एंटीऑक्सिडेंट और मिनरल पाए जाते हैं और इसमें पाए जाने वाला तेल ड्राई स्किन के लिए फायदेमंद माना जाता है। चेहरे पर गुलाब का इस्तेमाल करने से ग्लो आता है। यही कारण है कि आप गुलाब की मदद से चीक टिंट बना सकती हैं। गुलाब से चीक टींट बनाने के लिए
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिक पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Google.Com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।