ड्राई स्किन के लिए शिया बटर को ऐसे करें 'ब्यूटी रूटीन' में शामिल

सर्दियों में रूखी त्वचा को कोमल बनाने के लिए अपने स्किन केयर रूटीन में शिया बटर को आप किन तरीकों से शामिल कर सकती हैं, आइए जान लें।

how to use shea butter in skin care

सर्दियों में रूखी त्वचा को कोमल बनाए रखने के लिए नेचुरल बटर से बेहतर क्या हो सकता है? वैसे भी यह नरिशिंग नेचुरल इंग्रीडिएंट्स कई ब्यूटी प्रॉडक्ट्स का हिस्सा होता है। मगर आप सिर्फ इसी का इस्तेमाल करके भी ऐसे कई प्रॉडक्ट तैयार कर सकती हैं, जिससे अपनी स्किन को पोषण दिया जा सकता है।

शिया बटर में विटमिन-ए और ई भी होता है और यह स्किन के लिए एक बेहतरीन मॉइश्चराइजर का काम करता है और साथ ही स्किन में कॉलेजन के प्रॉडक्शन में भी मदद करता है।यह फटे और रूखे त्वचा के लिए फायदेमंद है और इसमें मौजूद हीलिंग गुण आपकी त्वचा को राहत पहुंचाते हैं।

सर्दियों में ड्राई स्किन से बचने के लिए आप महंगे प्रोडक्ट छोड़कर शिया बटर ही इस्तेमाल कीजिए। अगर आप यह जानना चाहती हैं कि शिया बटर को किस तरह से अपने ब्यूटी रूटीन में शामिल किया जा सकता है, तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

बनाएं एंटी-रिंकल क्रीम

shea butter anti wrinkle cream

शिया बटर एक अच्छा एंटी-एजिंग स्किन केयर इंग्रीडिएंट की तरह काम कर सकता है। आप भले ही शिया बटर को चेहरे पर मॉइश्चराइजर के रूप में यूज करती हों, लेकिन जरूरी नहीं वो हर प्रकार की त्वचा पर असर करे। मगर आप इससे अल्ट्रा-मॉइश्चराइजिंग और हीलिंग आई क्रीम बना सकती हैं, जो आपके आंखों की झुर्रियों को कम करने में मदद कर सकती हैं।

क्या चाहिए-

  • 1 चम्मच नारियल का तेल
  • 2 चम्मच रॉ शिया बटर
  • 1 चम्मच रोजहिप सीड ऑयल
  • 5 ड्रॉप एसेंशियल ऑयल (आपकी पसंद के अनुसार)

क्या करें-

  • सबसे पहले एक कटोरी में शिया बटर और नारियल का तेल डालकर उसे पिघला लें।
  • इसे एक बार और अच्छी तरह से मिला लें और ठंडा होने के लिए अलग रख दें।
  • इसके बाद इसमें रोजहिप सीड ऑयल और एसेंशियल ऑयल डालकर मिक्स करके एक छोटे कंटेनर में रखकर फ्रिज में रखें।
  • रात को सोने से पहले अपने चेहरे को साफ करें, उसे मॉइश्चराइज करें और यह तैयार आई क्रीम लगाएं।

मॉइश्चराइजिंग क्यूटिकल क्रीम बनाएं

shea butter hand cream

सर्दियों में हाथ बहुत ज्यादा ड्राई हो जाते हैं और एक्सेसिव ड्राइनेस के कारण हमारे क्यूटिकल पर भी असर पड़ता है और वो फटने लगते हैं। घर पर बनाई गई यह मॉइश्चराइजिंग शिया बटर हैंड क्रीम आपके हाथों का भी ध्यान रखेगी और आपके क्यूटिकल को भी नुकसान नहीं पहुंचेगा।

क्या चाहिए-

  • 6-7 चम्मच शिया बटर
  • 2 चम्मच नारियल तेल
  • 1 चम्मच जोजोबा ऑयल
  • 1 विटामिन-ई कैप्सूल
  • 10-15 लैवेंडर एसेंशियल ऑयल

क्या करें-

  • सबसे पहले एक छोटी कटोरी में शिया बटर और नारियल तेल को गर्म कर लें।
  • इसे ठंडा कर इसमें जोजोबा ऑयल डालें।
  • इसके बाद इसमें विटामिन-ई कैप्सूल डालें और एसेंशियल ऑयल डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें।
  • इसे एक छोटे ग्लास कंटेनर में डालकर रख लें और जब भी जरूरत महसूस हो अपने रूखे हाथों में यह तैयार क्रीम लगाएं।

नेचुरल एंटी-पर्स्पिरेंट डियोड्रेंट बाम बनाएं

anti perspirent deodrant balm

बाजारों में उपलब्ध डियोड्रेंट और सेंट्स में केमिकल होता है, जो आपकी स्किन को ड्राई बनाता है। हालांकि उससे आपको फ्रेगरेंस मिलती है, मगर वो भी कुछ घंटों के बाद छूमंतर हो जाती है। वहीं शिया बटर से बनाया गया डियोड्रेंट खुशबू के साथ-साथ आपकी स्किन को ड्राई भी नहीं बनाएगा।

क्या चाहिए-

  • 2 चम्मच रॉ शिया बटर
  • 2 चम्मच नारियल का तेल
  • 1 छोटा चम्मच मैग्नीशियम तेल
  • 2 बड़े चम्मच अरारोट पाउडर
  • 2 बड़े चम्मच बेंटोनाइट क्ले
  • 6 बूंदें लैवेंडर आवश्यक तेल
  • चाय के पेड़ के आवश्यक तेल की 6 बूंदें
  • 6 बूंद जेरेनियम आवश्यक तेल
  • चमेली एसेंशियल ऑयल की 6 बूंदें
  • स्मॉल ग्लास कंटेनर

क्या करें-

  • डियोड्रेंट बाम बनाने के लिए एक कटोरी में शिया बटर और नारियल का तेल को गर्म करें।
  • जब बटर पिघल जाए तो उसमें अरारोट और बेंटोनाइट क्ले डालकर मिक्स करें।
  • इसे ठंडा होने दें और फिर इसमें मैग्नीशियम ऑयल डालकर इसे तब तक मिलाएं, जब यह क्रीमी न हो जाए।
  • अब इसमें आप बाकी एसेंशियल ऑयल डालकर फिर एक बार अच्छी तरह से मिक्स करें।
  • इसके बाद तुरंत इस मिक्सचर को कंटेनर में शिफ्ट कर लें और इसे लगभग 30 मिनट के लिए फ्रिज में रख दें।
  • 30 मिनट में इसे निकालकर बाम को हाथों में लेकर अपने अंडरआर्म्स और गर्दन पर लगाएं।

देखा आपने कितना आसान है शिया बटर को अपने रूटीन में शामिल करना। आप भी इन DIY को स्किन केयर का हिस्सा बनाएं और सर्दियों में भी ग्लो करें।

हमें उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आया होगा और शिया बटर को अपने रूटीन में शामिल करने के ये आइडियाज भी पसंद आए होंगे। इस लेख को लाइक और शेयर करें और ब्यूटी से जुड़े ऐसे आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी।

Recommended Video

Image Credit : freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP