रूखी त्वचा वाली महिलाओं के लिए मॉइश्चराइजर पोषण की तरह काम करता है। मॉइश्चराइजर से आपकी त्वचा हमेशा हेल्दी व नमी युक्त रहती है। जी हां, यदि त्वचा की अंदरूनी नमी पानी से पूरी होती है तो बाहर से इसी कमी को मॉइश्चराइजर पूरा करता है, ताकि स्किन ड्राई नहीं हो। यह त्वचा में गहराई तक पहुंचते हैं और कुछ बॉडी मॉइश्चराइजर एसपीएफ युक्त भी होते हैं, जो सूरज की हानिकारक यूवी किरणों से त्वचा की रक्षा करते हैं।
इसके अलावा, मॉइश्चराइजर को अपने रूटीन में शामिल करने से आप समय से पहले आने वाली एजिंग साइन्स और झुर्रियों से भी बच सकती हैं। खासतौर पर जिन महिलाओं की स्किन ड्राई है, उनके लिए तो मॉइश्चराइजर किसी वरदान की तरह काम करता है। इसलिए हम आपको हर हफ्ते स्किन टाइप, मौसम और उम्र के हिसाब मॉइश्चराइजर के इस्तेमाल के बारे में बताते हैं।
आज हम आपको ऐसे बेस्ट होममेड मॉइश्चराइजर के बारे में बता रहे हैं, जो सर्दियों में आपकी त्वचा के लिए बेस्ट हो सकते हैं। इनके बारे में हमें ब्यूटी एक्सपर्ट शहनाज हुसैन जी बता रही हैं। उनका कहना है, 'त्वचा के लिए नमी सबसे ज्यादा जरूरी होती है। नमी की मात्रा, जो त्वचा धारण करती है, उसकी बनावट और उसकी उम्र की दर निर्धारित करती है। इसलिए रूखी त्वचा पर जल्दी बुढ़ापा आने का खतरा अधिक होता है। नमी त्वचा को सॉफ्ट और स्मूथ बनाए रखने में मदद करती है।'
शहद है अद्भुत मॉइश्चराइजर
आपके घर में और वहीं किचन शेल्फ पर सबसे शक्तिशाली नेचुरल मॉइश्चराइजर में से एक शहद है। इसमें कई विटामिन्स और मिनरल्स होते हैं, जैसे विटामिन-बी और सी, कैल्शियम, आयरन, पोटेशियम, सोडियम, साथ ही साथ अमीनो एसिड और एंजाइम। यह त्वचा को नमी खींचता है और नमी बनाए रखने की त्वचा की प्राकृतिक क्षमता में भी सुधार करता है।
इसे जरूर पढ़ें:40+ महिलाओं के लिए बेस्ट हो सकते हैं ये 5 फेस मॉइश्चराइजर
नुस्खा: नंबर-1
सामग्री
- संतरे का जूस- कुछ बूंदें
- शहद- 1/2 चम्मच
विधि
- अगर आपकी त्वचा रूखी है तो रोजाना शहद लगाएं और 20 मिनट बाद सादे पानी से धो लें।
- आप संतरे के रस की कुछ बूंदों में शहद भी मिला सकती हैं।
- इसे चेहरे पर 20 मिनट के लिए लगाएं और पानी से धो लें।
नुस्खा: नंबर-2
सामग्री
- शहद- 1/2 चम्मच
- गुलाब जल- 1 चम्मच
- मिल्क पाउडर- 1 चम्मच
विधि
- रूखी त्वचा के लिए शहद, गुलाब जल और ड्राई मिल्क पाउडर मिला लें।
- इसका पेस्ट बनाएं और चेहरे पर लगाएं।
- 20 मिनट बाद पानी से साफ कर लें।
एलोवेरा है शक्तिशाली मॉइश्चराइजर
त्वचा को मॉइश्चराइज करने के लिए एलोवेरा जेल को चेहरे पर भी लगाया जा सकता है। यह एक शक्तिशाली मॉइश्चराइजर भी है। एलोवेरा जेल आसानी से अवशोषित हो जाता है, जिससे यह ऑयली त्वचा के लिए आदर्श है।
हालांकि, यह रूखी त्वचा के इलाज में भी मदद कर सकता है। अपनी त्वचा में नमी को सील करने में मदद करने के लिए नहाने के बाद एलोवेरा से अपनी त्वचा को मॉइश्चराइजर करें।
सामग्री
- एलोवेरा जेल- 2 चम्मच
- मिनरल वाटर- आधा कप
विधि
- एलोवेरा जेल और मिनरल वाटर को बराबर मात्रा में मिलाएं।
- फिर धीमी आग पर क्रीम बनने तक गर्म करें।
- ठंडा होने पर किसी एयरटाइट जार में भर कर रख लें।
ग्लिसरीन
ग्लिसरीन एक humectant की तरह काम करता है। यह एक प्रकार का मॉइश्चराइजिंग एजेंट है जो आपकी त्वचा और हवा के गहरे स्तर से आपकी त्वचा की बाहरी परत में पानी खींचता है। स्किन केयर प्रोडक्ट्स में ग्लिसरीन का इस्तेमाल, आमतौर पर त्वचा में खींची जाने वाली नमी को फंसाने के लिए, एक अन्य प्रकार के मॉइश्चराइजिंग एजेंट के साथ किया जाता है।
इसे जरूर पढ़ें:30+ महिलाओं के लिए बेस्ट हो सकते हैं ये 2 मॉइश्चराइजर
सामग्री
- शुद्ध ग्लिसरीन- 1 चम्मच
- गुलाब जल- 50 मिलीलीटर
विधि
- ऑयली त्वचा के लिए ग्लिसरीन को गुलाब जल में मिला लें।
- इसे अच्छी तरह से मिक्स करके एक एयरटाइट बोतल में भरकर रख लें।
- इस लोशन की थोड़ी सी मात्रा लगाएं।
- यह त्वचा को बिना ऑयली बनाए मॉइश्चराइज करता है।
आप भी शहनाज हुसैन के बताए इन 3 होममेड मॉइश्चराइजर की मदद से अपनी त्वचा को सर्दियों में खिला-खिला बना सकती हैं। हालांकि, यह पूरी तरह से नेचुरल चीजों से बने हैं और इसके कोई साइड इफेक्ट्स नहीं हैं। लेकिन इसे इस्तेमाल करने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें। ऐसा इसलिए क्योंकि हर किसी की त्वचा नेचुरल चीजों के प्रति अलग तरह से प्रतिक्रिया करती हैं। इस तरह के और आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।
Recommended Video
Image Credit: Freepik & Shutterstock.com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों