महिलाओं के बीच आजकल शीट मास्क काफी पॉपुलर हो रहा है। शीट मास्क ज्यादातर महिलाओं के स्किन केयर रूटीन का अहम हिस्सा बन चुका है। हालांकि, बाजार में महंगे-महंगे शीट मास्क मिलते हैं, लेकिन आपको बता दें कि आप घर पर बड़ी आसानी से रियूजेबल शीट मास्क बना सकती हैं। जी हां इसे बनाना भी बेहद आसान है और इसके लिए आपको ज्यादा चीजों की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। साथ ही आपके ब्यूटी केयर प्रोडक्ट पर खर्च होने वाले पैसे भी बचेंगे।
बता दें कि शीट मास्क थिन कॉटन शीट्स होते हैं, जिन्हें कई तरह के सॉल्यूशन में भिगोया जाता है। शीट मास्क चेहरे को सॉफ्ट, स्मूद और ग्लोइंग बनाने में मदद करते हैं। लेकिन बार-बार बाजार से मंहगे शीट मास्क खरीदना संभव नहीं होता है। इसलिए आज हम आपके लिए इसका समाधान लेकर आए हैं। तो चलिए जानते हैं कैसे बनाया जाता है रियूजेबल शीट मास्क।
एक कपड़ा खोजें
शीट मास्क बनाने के लिए सबसे पहले एक कपड़े की जरूरत होगी। रियूजेबल मास्क के लिए सबसे अच्छा कपड़ा मलमल का होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसका कई बार उपयोग किया जा सकता है। आप हर यूज के बाद आसानी से इसे धो सकती हैं। रियूजेबल शीट मास्क बनाने के लिए एक मलमल का कपड़ा लें और उसे अपने चेहरे रख लें। इसके बाद आंख, नाक और मुंह के एरिया को आइब्रो पेंसिल की मदद से मार्क कर लें ताकि आप इसे अपने चेहरे के अनुसार काट सकें।
मार्क को काट लें
अब कपड़े पर आपने जहां-जहां मार्क किया है उसे कैंची की मदद से काट लें। इससे यह शीट मास्क के रूप में बदल जाएगा और आप शीट मास्क में आसानी से सांस लें पाएंगी, देख पाएंगी और बात भी कर पाएंगी। लीजिए अब तैयार है आपका रियूजेबल शीट मास्क।
विच हेज़ल और टी ट्री ऑयल से बनाएं मास्क सॉल्यूशन
टी ट्री ऑयल और विच हेज़ल में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं। इससे बने रियूजेबल शीट मास्क का इस्तेमाल करने से आपके चेहरे पर मुहांसे कम होने लगेंगे और इससे आपकी स्किन साफ और हेल्दी रहेगी।
आवश्यक सामग्री
- ¼कप विच हेज़ल
- ¼ कप डिस्टिल्ड वाटर
- टी ट्री ऑयल की तीन बूंदे
बनाने का तरीका
- एक बाउल लें और उसमें ¼कप विच हेज़ल, ¼ कप डिस्टिल्ड वाटर और टी ट्री ऑयल की तीन बूंदे मिला लें और फिर रियूजेबल मास्क को इस मिश्रण में भिगो दें।
- जब मास्क अच्छे से भीग जाए इसके बाद इसे अपने चेहरे पर लगा लें।
- करीब 15-20 मिनट तक रियूजेबल शीट मास्क को चेहर पर लगा रहने दें।
- इसके बाद अपने चेहरे को साफ पानी से धो लें।
कैमोमाइल और लैवेंडर एसेंशियल ऑयल
लैवेंडर आपकी त्वचा पर चिकित्सीय प्रभाव डालता है और घावों को भरने के लिए मददगार साबित हो सकता है। इसके अलावा, यह आपकी इंद्रियों को शांत करता है और आपके दिमाग और त्वचा को तरोताजा महसूस कराता है।
आवश्यक सामग्री
- 1 बड़ा चम्मच सूखे कैमोमाइल फूल (आप चाहें तो कैमोमाइल टी का भी उपयोग कर सकती हैं)
- 1 कप पानी
- लैवेंडर एसेंशियल ऑयल की 2-3 बूंदे
बनाने का तरीका
- सबसे पहले गैस पर पानी को उबालने के लिए रख दें।
- इसके बाद इसमें कैमोमाइल के फूलों को 5-10 मिनट तक भिगोए रखें।
- चाय को ठंडा होने दें और फिर इसमें लैवेंडर एसेंशियल ऑयल मिलाएं।
- अब रियूजेबल शीट मास्क को कैमोमाइल और लैवेंडर से बने सॉल्यूशन में करीब 10 मिनट भिगने के लिए फ्रिज में रख दें।
- इसके बाद शीट मास्क का एक्सट्रा लिक्विड निचोड़ लें और इसे अपने चेहरे पर लगा लें।
- करीब 15-20 मिनट बाद अपने चेहर पर से शीट मास्क हटा लें और फिर अपना चेहरा ठंडे पानी से धो लें।
इसे भी पढ़ें:इस DIY शीट मास्क से कोमल त्वचा और यंग लुक पाएं
वाटरमेलन का करें इस्तेमाल
वाटरमेलन से बने रियूजेबल शीट मास्क (Reusable Sheet Mask) का आपके चेहरे पर कूलिंग इफेक्ट पड़ेगा। बता दें कि वाटरमेलन में लाइकोपीन पाया जाता है जो एंटीऑक्सिडेंटहोता है जिससे आपकी त्वचा जवां रहती है।
आवश्यक सामग्री
- 3-4 बड़े चम्मच ताजा वाटरमेलन जूस
- 1 बड़ा चम्मच ताजा एलोवेरा जेल
बनाने का तरीका
- एक बाउल लें और उसमें 3-4 बड़े चम्मच ताजा वाटरमेलन जूस और 1 बड़ा चम्मच ताजा एलोवेरा जेल को अच्छे से मिला लें।
- इसके बाद इसे करीब 15 मिनट के लिए फ्रिज में रख दें।
- 15 मिनट बाद बाउल को फ्रिज से बाहर निकालें और इसमें रियूजेबल शीट मास्क को भिगो दें।
- जब शीट मास्क अच्छे से भीग जाए तब इसका इस्तेमाल अपने चेहरे पर करें।
- करीब 15-20 मिनट तक रियूजेबल शीट मास्क को अपने चेहरे पर लगा रहने दें।
- इसके बाद शीट मास्क को हटा लें और ठंडे पानी से अपना चेहरा धो लें।
ग्रीन टी
ग्रीन टी पॉलीफेनोल्स और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होती है। यह जलन और मुंहासों को कम करता है और त्वचा को डिटॉक्सीफाई करने में मदद करता है। इसी कारण से रियूजेबल शीट मास्क के लिए यह एक अच्छा ऑप्शन है।
आवश्यक सामग्री
- 5 ग्रीन टी बैग्स
- पानी (आवश्यकतानुसार)
- नींबू के रस की 2-3 बूंदे
बनाने का तरीका
- सबसे पहले ग्रीन टी बैग्स को 15-20 मिनट के लिए गर्म पानी में भिगो दें।
- इसके बाद ग्रीन टी को ठंडा होने दें और फिर इसमें नींबू के रस की 2-3 बूंदे डालें।
- अब इस मिश्रण में रियूजेबल शीट मास्क को भिगोएं और करीब 20-30 मिनट तक फ्रिज में रख दें।
- इसके बाद इस मास्क को अपने चेहरे पर लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें।
- आखिर में मास्क को अपने चेहरे से हटा लें और फिर साफ पानी से अपना चेहरा धो लें।
इन बातों का रखें ध्यान
- घर पर बने रियूजेबल शीट मास्क का उपयोग करने के बाद इसे गर्म पानी से धोना न भूलें।
- आप जिस कपड़े का इस्तेमाल शीट मास्क के रूप में कर रही हैं यह सुनिश्चित कर लें कि वह आपकी स्किन पर सूट करता है या नहीं।
- आपको अपनी स्किन टाइप के अनुसार ही शीट मास्क का सॉल्यूशन बनाना चाहिए।
नोट: इस आर्टिकल में दिए गए टिप्स और सजेशन को रिसर्च करके और इंटरनेट पर उपलब्ध डेटा के आधार पर लिखा गया है । इसलिए अगर आप इनका इस्तेमाल करती हैं तो इससे पहले एक बार डॉक्टर से जरूर सलाह लें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों