चेहरे से संबंधित समस्या को दूर करने के लिए महिलाएं तरह-तरह के स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन बाजार में मिलने वाले स्किन केयर प्रोडक्ट्स में केमिकल होता है जिससे कई बार चेहरे पर एलर्जी और दाने होने लगते हैं। ऐसे में फिर एक ही उपाय बचता है वह यह कि क्यों न हम स्किन केयर प्रोडक्ट्स को घर पर ही बनाएं।
शीट मास्क को फेस के लिए काफी अच्छा माना जाता है। इसके इस्तेमाल से न सिर्फ त्वचा ग्लोइंग होनी लगती है बल्कि शीट मास्क से ऑयली स्किन पर भी काफी फर्क पड़ता है और सबसे अच्छी बात है कि ऐसे कई शीट मास्क हैं जिन्हें बड़ी ही आसानी और कुछ ही चीजों की मदद से तैयार किया जा सकता है और घर पर बने शीट मास्क से आपके फेस पर मौजूद ऑयली भी कम होने लगेगा। तो चलिए जानते हैं इसे बनाने का तरीका और शीट मास्क लगाने के फायदों के बारे में।
शीट मास्क का उपयोग करने के लाभ
जिन महिलाओं की त्वचा ऑयली होती हैं उन्हें घर पर बने शीट मास्क का उपयोग करना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि आप चाहें तो घर पर बने शीट मास्क के साथ प्रयोग कर सकती हैं और केवल ऑयली स्किन ही नहीं अपनी स्किन को हाइट्रेड रखने, ग्लो लाने और एलर्जी होने से भी बचा सकती हैं। इसलिए होममेड शीट मास्क को चेहरे के लिए बेहतर माना जाता है और आज हम आपको इससे जुड़े लाभ भी बताएंगे।
त्वचा को करे हाइड्रेट
आपको बता दें कि शीट मास्क सॉफ्ट सेल्युलोज फैब्रिक से बने होते हैंजिन्हें घर पर बने सॉल्यूशन में भिगोया जाता है। फैब्रिक पानी को इवापोरेट होने से रोकता है और सॉल्यूशन में अच्छे तरीके से अब्सॉर्ब होता है। जिससे आपकी त्वचा हाइड्रेट रहती है और यह चेहरे की ड्राईनेस को भी कम करने में मदद करता है और इससे फेस पर ऑयली भी कम होने लगता है।
एंटीऑक्सीडेंट गुण
शायद आपको यह नहीं पता होगा कि कुछ DIY शीट मास्क सॉल्यूशन मेंएसेंशियल ऑयल भी होते हैं। ये शुद्ध प्लांट ऑयल होते हैं और इनमें फ्लेवोनोइड्स और फेनोलिक एसिड (2) के कारण एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं। एंटीऑक्सीडेंट त्वचा को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं और यही नहीं इसमें एंटी-एजिंग गुण भी होते हैं जिससे आपकी त्वचा हमेशा जंवा दिखेगी।
बजट फ्रेंडली
हर बार बाजार से महंगे शीट मास्क खरीदना हमारी जेब पर भारी पड़ सकता है। इसलिए DIY शीट मास्क पैसा बचाने का एक अच्छा विकल्प है। आप शीट मास्क को थोक में खरीद सकती हैं और इसके लिए DIYसॉल्यूशन को घर पर आसानी से बना सकती हैं। इसके साथ ही पर्यावरण के लिए भी हानिकारक नहीं होते हैं क्योंकि यह प्लास्टिक कचरे को कम करता है।
वे अनुकूलन योग्य हैं
बाजार में मिलने वाले शीट मास्क एक ही फॉर्मूला और फायदे के साथ आते हैं और कई बार ऐसा होता है कि इन शीट मास्क से चेहरे पर किसी प्रकार की एलर्जी होने लगती है। वहीं दूसरी ओर DIY शीट मास्क प्राकृतिक चीजों को मिलाकर बनाए जाते हैं और आप इन्हें अपनी स्किन से संबंधित समस्या के अनुसार भी बना सकती हैं।
खीरे से बनाएं शीट मास्क
खीरा खाने से जितने फायदे होते हैं उतने ही खीरे को चेहरे पर लगाने से भी होते हैं। खीरे के इस्तेमाल से आपकी त्वचा खिली-खिली नजर आती है और यह चेहरे पर मौजूद अतिरिक्त ऑयल को भी सोखने में मदद करता है। इसके अलावा खीरे से त्वचा हाइड्रेट रहती है और यह जलन, सूजन को शांत करता है और इसके मॉइस्चराइजिंग लाभ होते हैं। इसलिए आप खीरे से शीट मास्क बना सकती हैं। तो चलिए जानते हैं खीरे से शीट मास्क बनाने का तरीका।
आवश्यक सामान
- 1 खीरे का जूस
- कॉटन फेशियल शीट मास्क
बनाने का तरीका
- ऑयली स्किन के लिए शीट मास्क बनाने के लिए सबसे पहले आपको खीरे को कद्दूकस करना होगा।
- जब आप खीरे को कद्दूकस कर लेती हैं तो इसके बाद इसके रस को छान लें।
- अब खीरे के रस में कॉटन फेशियल शीट मास्क को भिगने के लिए रख दें।
- इसके बाद शीट मास्क को करीब 20-30 मिनट तक फ्रिज में रख दें।
- लीजिए आपका घर पर बना कुकुंबर फेस शीट मास्क तैयार है। (ग्लो के लिए खीरे से बनाएं पैक)
- खीरे से बना यह शीट मास्क ऑयली स्किन के लिए फायदेमंद है।
लगाने का तरीका
- घर पर बने शीट मास्क को अपने चेहरे पर अच्छ से लगा लें।
- शीट मास्क को चेहरे पर फिट करने के लिए इसे उंगली से अपने चेहरे पर दबाएं।
- इसके बाद शीट मास्क को करीब 15-20 मिनट तक अपने चेहरे पर लगे रहने दें।
- करीब 15-20 मिनट बाद शीट मास्क को हटा लें और फिर अपना चेहरा अच्छे से धो लें।
- शीट मास्क के बाद अपने चेहरे पर सीरम या मॉइस्चराइजर लगाना न भूलें।
इसे भी पढ़ें:इस DIY शीट मास्क से कोमल त्वचा और यंग लुक पाएं
गुलाब जल और ग्लिसरीन से बनाएं शीट मास्क
ग्लिसरीन का त्वचा पर हाइड्रेटिंग प्रभाव होता है और गुलाब जल मेंएंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। इसलिए आप इन दोनों को मिलाकर शीट मास्क बना सकती हैं और यह शीट मास्क आपको ऑयली स्किन से छुटकारा पाने में मदद करेगा।
आवश्यक सामान
- 1 चम्मच गुलाब जल
- 1 चम्मच ग्लिसरीन
- 1 कॉटन फेशियल शीट मास्क
बनाने का तरीका
- शीट मास्क बनाएं के लिए एक बाउल लें और उसमें 1-1 चम्मच गुलाब जल और ग्लिसरीन डालें।
- दोनों चीजों को अच्छे से मिला लें और फिर इसमें कॉटन फेशियल शीट मास्क को भिगो दें।
- कुछ समय तक शीट को मिश्रण में भिगने दें ताकि शीट सॉल्यूशन को अच्छे से अब्सॉर्ब कर ले।
- और लीजीए तैयार है आपका घर पर बना फेस शीट मास्क।
इसे भी पढ़ें:अगर शीट मास्क से चाहिए पूरा लाभ तो इन चार टिप्स को बिल्कुल भी ना करें नजरअंदाज
लगाने का तरीका
- गुलाब जल और ग्लिसरीन से बने होममेड शीट मास्क को अपने चेहरे पर लगाने के लिए इसे अपनी उंगलियों से चेहरे पर दबाएं।
- इसे करीब 20 मिनट तक अपने चेहरे पर लगे रहने दें।
- करीब 20 मिनट बाद शीट मास्क को हटा लें और नॉर्मल पानी से अपना चेहरा धो लें।
चावल के पानी से बनाएं शीट मास्क
अगर आप चाहती हैं कि आपकी स्किन पर ऑयली कम होने लगे तो आपका चावल के पानी से बने शीट मास्क का इस्तेमाल करना चाहिए। ये शीट मास्क ऑयली स्किन के लिए अच्छे माने जाते हैं तो चलिए जानते हैं आप इसे घर पर कैसे बना सकती हैं।
आवश्यक सामान
- एक मुट्ठी चावल (सफेद या भूरे चावल )
- पानी (चावल से दोगुना)
- एक कॉटन फेशियल शीट मास्क
बनाने का तरीका
- चावल के पानी से शीट मास्क बनाने के लिए सबसे पहले चावल को अच्छे से धो लें और फिर सारा पानी छान लें।
- अब रात भर चावल को पानी में भिगने के लिए रख दें।
- इसके बाद कॉटन फेशियल शीट मास्क को चावल के पानी में भिगने के लिए रख दें और फिर इसे फ्रिज में करीब 30 मिनट के लिए रख दें।
- लीजिए तैयार है आपका चावल के पानी से बना शीट मास्क। अब इस शीट मास्क को अपनी ऑयली स्किन पर लगाएं।
लगाने का तरीका
- मास्क को अपने चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें।
- समय सीमा पूरी होने के बाद शीट मास्क को अपने चेहरे पर से हटा लें और फिर अपना चेहरा ठंडे पानी से धो लें।
- चेहरे को धोने के बाद सीरम यामॉइस्चराइजर लगाएं।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik.Com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों