शादी के फंक्शन्स में खूबसूरत लगेंगे कृति सेनन के ये लहंगे

अगर आप शादी के फंक्शन में दिलकश अंदाज में नजर आना चाहती हैं तो बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन के इन खूबसूरत ड्रेसेस से लें इंस्पिरेशन

kriti sanon lehenga for wedding function main

कृति सेनन बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं। जेपी इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी से इंजीनियरिंग की डिग्री लेने के बाद कृति सेनन ने कुछ वक्त तक मॉडलिंग में जलवे बिखेरे। इसके बाद उन्होंने तेलुगु फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की। हिंदी फिल्मों में उन्होंने 'हीरोपंती' से डेब्यू किया था और इसके लिए उन्हें फिल्मफेयर की तरफ से बेस्ट फीमेल डेब्यू का अवॉर्ड भी मिल चुका है। इसके बाद कृति 'दिलवाले', 'बरेली की बर्फी', 'लुका छिपी', 'हाउसफुल 4' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। कृति सेनन अपनी अदाकारी के साथ अपने स्टाइलिश लुक के लिए भी चर्चित रहती हैं। अगर आप वेडिंग फक्शन्स में शामिल होने के लिए इंस्पिरेशन चाहती हैं तो कृति सेनन के इन खूबसूरत लहंगों से इंस्पिरेशन ले सकती हैं-

फुल स्लीव्स चोली के साथ ग्रीन लहंगा

kriti sanon green lehenga

अगर आप मेहंदी के फंक्शन में सबसे खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो कृति सेनन का यह लुक आपको यकीनन पसंद आएगा। यहां कृति ने ग्रीन कलर का sukritiandaakritiofficial लेबल का लहंगा पहना है। इस लहंगे की फ्लेयर्स से इसकी खूबसूरती और भी ज्यादा बढ़ गई है। लहंगे के साथ फुल स्लीव्स चोली और मैचिंग शियर दुपट्टा कृति को स्टाइलिश लुक दे रहे हैं।

इसे जरूर पढ़ें: समर्स में कूल-कूल रहने के लिए टीवी एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता से लीजिए इंस्पिरेशन

ब्लू लहंगे वाला ग्लैमरस लुक

kriti sanon blue lehenga

लेडीज संगीत में अगर आप ब्लू कलर का लहंगा पहनना चाहती हैं तो कृति सेनन के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। कृति ने यहां नीले रंग का हैंड एंब्रॉएड्री वाला लहंगा पहना है, जो जानी-मानी फैशन डिजाइनर अनीता डोंगरे ने डिजाइन किया है। इसके साथ डोरी वाला ब्लाउज डिजाइन और शियर दुपट्टा कृति को ग्लैमरस लुक दे रहा है।

एंब्रॉएड्री वाला पिंक लहंगा

kriti sanon lehengas inspiration

वेडिंग फंक्शन्स में आमतौर पर ब्राइट कलर्स पसंद किए जाते हैं। अगर आप पिंक कलर का लहंगा पहनना चाहती हैं तो कृति के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। यहां कृति ने jayantireddylabel लेबल का एंब्रॉएड्री वाला लहंगा पहना है। इस लहंगे के साथ 3/4 लेंथ की स्लीव्स वाली चोली बेहद आकर्षक लग रही है। साथ ही sangeeta boochra के मैचिंग इयरिंग्स कृति को स्टनिंग लुक दे रहे हैं। इस तरह का लहंगा वेडिंग रिसेप्शन में खूबसूरत लगेगा।

इसे जरूर पढ़ें: Summer Fashion Tips: टीवी एक्ट्रेस सुरभि ज्योति की इन समर ड्रेसेस से इंस्पिरेशन लेकर अपने लुक को बनाइए ग्लैमरस

कॉकटेल पार्टी के लिए फ्रिल वाला लहंगा

kriti sanon red lehenga

अगर आप लहंगे में एक्सपेरिमेंट करना चाहती हैं तो कृति सेनन के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। यहां कृति ने arpitamehtaofficial लेबल का रेड कलर का फ्रिल वाला लहंगा पहना है। इस लहंगे के साथ एंब्रॉएड्री वाला ब्लाउज डिजाइन और ऊपर से केप की पेयरिंग बेजोड़ लग रही है। इस ड्रेस के साथ amrapalijewels के खूबसूरत इयरिंग्स खूब जंच रहे हैं। ऐसी ड्रेस कॉकटेल पार्टी में खूब जंचेगी।

लेमन ग्रीन कलर का लहंगा

वेडिंग डे का फंक्शन सबसे स्पेशल होता है। इसके लिए अगर आप स्पेशल लुक चाहती हैं तो कृति सेनन का यह लुक आपको अपीलिंग लगेगा। यहां कृति ने anushreereddydesign लेबल का लेमन ग्रीन कलर का खूबसूरत लहंगा पहना है। इस लहंगे के साथ स्वीट हार्ट शेप वाला ब्लाउज डिजाइन और मैचिंग ज्वैलरी में कृति के लुक में चार चांद लगा रहे हैं।

कृति सेनन के इन लुक्स से इंस्पिरेशन लेकर आप भी शादी के अलग-अलग फंक्शन्स में खूबसूरत अंदाज में नजर आ सकती हैं। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे जरूर शेयर करें। फैशन टिप्स पाने के लिए विजिट करती रहें हरजिंदगी।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP