कृति सेनन बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं। जेपी इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी से इंजीनियरिंग की डिग्री लेने के बाद कृति सेनन ने कुछ वक्त तक मॉडलिंग में जलवे बिखेरे। इसके बाद उन्होंने तेलुगु फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की। हिंदी फिल्मों में उन्होंने 'हीरोपंती' से डेब्यू किया था और इसके लिए उन्हें फिल्मफेयर की तरफ से बेस्ट फीमेल डेब्यू का अवॉर्ड भी मिल चुका है। इसके बाद कृति 'दिलवाले', 'बरेली की बर्फी', 'लुका छिपी', 'हाउसफुल 4' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। कृति सेनन अपनी अदाकारी के साथ अपने स्टाइलिश लुक के लिए भी चर्चित रहती हैं। अगर आप वेडिंग फक्शन्स में शामिल होने के लिए इंस्पिरेशन चाहती हैं तो कृति सेनन के इन खूबसूरत लहंगों से इंस्पिरेशन ले सकती हैं-
अगर आप मेहंदी के फंक्शन में सबसे खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो कृति सेनन का यह लुक आपको यकीनन पसंद आएगा। यहां कृति ने ग्रीन कलर का sukritiandaakritiofficial लेबल का लहंगा पहना है। इस लहंगे की फ्लेयर्स से इसकी खूबसूरती और भी ज्यादा बढ़ गई है। लहंगे के साथ फुल स्लीव्स चोली और मैचिंग शियर दुपट्टा कृति को स्टाइलिश लुक दे रहे हैं।
इसे जरूर पढ़ें: समर्स में कूल-कूल रहने के लिए टीवी एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता से लीजिए इंस्पिरेशन
लेडीज संगीत में अगर आप ब्लू कलर का लहंगा पहनना चाहती हैं तो कृति सेनन के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। कृति ने यहां नीले रंग का हैंड एंब्रॉएड्री वाला लहंगा पहना है, जो जानी-मानी फैशन डिजाइनर अनीता डोंगरे ने डिजाइन किया है। इसके साथ डोरी वाला ब्लाउज डिजाइन और शियर दुपट्टा कृति को ग्लैमरस लुक दे रहा है।
वेडिंग फंक्शन्स में आमतौर पर ब्राइट कलर्स पसंद किए जाते हैं। अगर आप पिंक कलर का लहंगा पहनना चाहती हैं तो कृति के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। यहां कृति ने jayantireddylabel लेबल का एंब्रॉएड्री वाला लहंगा पहना है। इस लहंगे के साथ 3/4 लेंथ की स्लीव्स वाली चोली बेहद आकर्षक लग रही है। साथ ही sangeeta boochra के मैचिंग इयरिंग्स कृति को स्टनिंग लुक दे रहे हैं। इस तरह का लहंगा वेडिंग रिसेप्शन में खूबसूरत लगेगा।
इसे जरूर पढ़ें: Summer Fashion Tips: टीवी एक्ट्रेस सुरभि ज्योति की इन समर ड्रेसेस से इंस्पिरेशन लेकर अपने लुक को बनाइए ग्लैमरस
अगर आप लहंगे में एक्सपेरिमेंट करना चाहती हैं तो कृति सेनन के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। यहां कृति ने arpitamehtaofficial लेबल का रेड कलर का फ्रिल वाला लहंगा पहना है। इस लहंगे के साथ एंब्रॉएड्री वाला ब्लाउज डिजाइन और ऊपर से केप की पेयरिंग बेजोड़ लग रही है। इस ड्रेस के साथ amrapalijewels के खूबसूरत इयरिंग्स खूब जंच रहे हैं। ऐसी ड्रेस कॉकटेल पार्टी में खूब जंचेगी।
View this post on Instagram
वेडिंग डे का फंक्शन सबसे स्पेशल होता है। इसके लिए अगर आप स्पेशल लुक चाहती हैं तो कृति सेनन का यह लुक आपको अपीलिंग लगेगा। यहां कृति ने anushreereddydesign लेबल का लेमन ग्रीन कलर का खूबसूरत लहंगा पहना है। इस लहंगे के साथ स्वीट हार्ट शेप वाला ब्लाउज डिजाइन और मैचिंग ज्वैलरी में कृति के लुक में चार चांद लगा रहे हैं।
कृति सेनन के इन लुक्स से इंस्पिरेशन लेकर आप भी शादी के अलग-अलग फंक्शन्स में खूबसूरत अंदाज में नजर आ सकती हैं। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे जरूर शेयर करें। फैशन टिप्स पाने के लिए विजिट करती रहें हरजिंदगी।
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।