वेडिंग सीजन की शुरुआत हो चुकी हैं और इस दौरान महिलाएं वेडिंग फक्शन्स में खूबसूरत दिखने के लिए जमकर शॉपिंग करती हैं। शादी के फंक्शन्स में स्टाइलिश दिखने के लिए एथनिक ड्रेसेस मुफीद रहती हैं। चाहें लहंगा हो या साड़ी, अगर ब्लाउज डिजाइन खूबसूरत हों तो ड्रेस की खूबसूरती अपने आप बढ़ जाती है। अगर आप अपने लिए बेस्ट डिजाइन चाहती हैं तो बॉलीवुड की चर्चित एक्ट्रेसेस से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। इनमें डायना पेंटी, जाह्नवी कपूर, कृति सेनन, तारा सुतारिया और अनन्या पांडेय जैसी एक्ट्रेसेस शामिल हैं। तो आइए देखते हैं इन एक्ट्रेसेस के स्टाइलिश ब्लाउज डिजाइन्स-
अनन्या पांडे का एंब्रॉइडर्ड ब्लाउज
Image Courtesy: Instagram(@A Fashionista's Diary)
अगर आप रोका सेरेमनी में येलो कलर का लहंगा या साड़ी पहनने जा रही हैं तो उसके साथ आप एंब्रॉएड्री वाला ब्लाउज पहन सकती हैं। यहां अनन्या पांडेय ने अर्पिता मेहता की डिजाइनर ड्रेस पहनी है और उसके साथ आम्रपाली ज्वेल्स की ज्वैलरी की पेयरिंग की है। हालांकि अनन्या ने यहां अपना लुक सिंपल रखा है, लेकिन आप चाहें तो इसके साथ हैवी ज्वैलरी पहन सकती हैं, जो आपकी ड्रेस पर पूरी तरह से मुफीद लगेगा।
इसे जरूर पढ़ें: वेडिंग के लिए सलेक्ट करना है परफेक्ट लहंगा, इन टिप्स को ना करें नजरअंदाज
डायना पेंटी का ऑफ शोल्डर ब्लाउज डिजाइन
Image Courtesy: Instagram(@A Fashionista's Diary)
अगर आप रोका सेरेमनी में ग्लैमरस लुक पाना चाहती हैं तो डायना पेंटी के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। यहां डायना ने akanksha gajria की डिजाइन की हुई साड़ी पहनी है और उसके साथ esmecrystals लेबल की ज्वैलरी की पेयरिंग की है। दिलचस्प बात ये है कि डायना की व्हाइट और पिंक कलर की इस खूबसूरत साड़ी के साथ उनका फ्लोरल ऑफ शोल्डर ब्लाउज बेहद दिलकश लग रहा है।
इसे जरूर पढ़ें:जल्द होने वाली है शादी तो इन 5 ब्राइडल ज्वैलरी डिजाइन्स से लें इंस्पिरेशन
जाह्नवी कपूर का स्वीट हार्ट शेप ब्लाउज डिजाइन
Image Courtesy: Instagram(@A Fashionista's Diary)
जाह्नवी कपूर अपने फैशन को लेकर अक्सर ही सुर्खियों में रहती हैं। यहां जाह्नवी ने arpita mehta की डिजाइनर साड़ी पहनी है और उसके साथ jet gems लेबल की ज्वैलरी पहनी है। इस लुक के साथ उनका स्वीट हार्ट शेप वाला ब्लाउज डिजाइन बेहद अट्रैक्विटव लुक दे रहा है। इस ब्लाउज पर मिरर वर्क इसकी खूबसूरती में और भी ज्यादा इजाफा कर रहा है।
तारा सुतारिया का फुल स्लीव्स ब्लाउज
Image Courtesy: Instagram(@A Fashionista's Diary)
आप अपने ब्लाउज के डिजाइन के साथ एक्सपेरिमेंट करके अपने लुक को सबसे स्पेशल बना सकती है जैसे कि यहां तारा सुतारिया ने किया है। उन्होंनेfaabiiana लेबल का लहंगा पहना है और उसके साथ फुल स्लीव्स ब्लाउज पहना है। इस ब्लाउज का बोट नेक और गले और स्लीव्स पर खूबसूरत एंब्रॉएड्री उनके लुक को खूबसूरत बना रही है।
कृति सेनन का राउंड नेक ब्लाउज डिजाइन
Image Courtesy: Instagram(@A Fashionista's Diary)
अगर आप रोका सेरेमनी में व्हाइट कलर की ड्रेस पहनना चाहती हैं तो कृति सेनन के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। यहां कृति ने फेमस फैशन डिजाइनर शांतनु-निखिल का डिजाइनर लहंगा पहना है और उसके साथ पुरब पश्चिम लेबल की ज्वैलरी पहनी है। कृति के इस लुक का सबसे बड़ा आकर्षण है उनका फुल स्लीव्स ब्लाउज डिजाइन, जिसका नेक राउंड है। शायद सादगी में सुंदरता इसी को कहते हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों