फिशकट स्टाइल, जिसे मरमेड कट के नाम से भी जाना जाता है, एक ऐसा स्टाइल है, जो देखने में बेहद ही एलीगेंट लगता है और आपको अधिक फेमिनिन लुक देता है। यह आपको बॉटम से फ्लेयर लुक देता है, जो देखने में बेहद ही एलीगेंट लगता है। कई बार महिलाएं फिशकट लुक में बॉटम पर फ्रिल आदि का इस्तेमाल करके अपने लुक को अधिक ड्रैमेटिक बनाती है। आमतौर पर, आम लड़कियों से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक अक्सर फिशकट लुक में अपने स्टाइल को फ्लॉन्ट करती नजर आती हैं।
हालांकि, जब भी फिशकट स्टाइल की बात होती है तो ऐसे में महिलाएं अक्सर गाउन को कैरी करना पसंद करती हैं। यकीनन गाउन में फिशकट स्टाइल काफी अच्छा लगता है। लेकिन यह जरूरी नहीं है कि आप हर बार केवल गाउन में ही इस स्टाइल को कैरी करें। अगर आप चाहें तो स्कर्ट से लेकर लहंगे तक में फिशकट लुक को सलेक्ट कर सकती हैं और अपने लुक को खास बना सकती हैं। इतना ही नहीं, आप सिर्फ पार्टी में ही नहीं, बल्कि केजुअल्स से लेकर आउटिंग में भी फिशकट स्टाइल को कैरी कर सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको फिशकट स्टाइल को अलग-अलग आउटफिट्स में कैरी करने के कुछ बेहतरीन आईडियाज के बारे में बता रहे हैं, जो यकीनन आपको भी बेहद पसंद आएंगे-
अगर आप किसी त्योहार या पार्टी में लहंगे को पहनने का मन बना रही हैं तो ऐसे में फिशकट लहंगा स्टाइल करना यकीनन एक अच्छा आईडिया है। इसमें आपको डिफरेंट एंब्रायडरी से लेकर सीक्वेंस व स्टोन्स व मिरर वर्क देखने को मिलेगा। आप इसे कई तरह के कलर्स ऑप्शन को भी सलेक्ट कर सकती हैं। आजकल फिशकट स्टाइल में ब्राइडल लहंगे भी अवेलेबल हैं, जो आपके लुक को बेहद ही एलीगेंट बनाते हैं। ऐसे में आप फिशकट स्टाइल ब्राइडल लहंगे का ऑप्शन भी सलेक्ट कर सकती हैं।
अगर आप केजुअल्स में फिशकट लुक को कैरी करना चाहती हैं तो ऐसे में आप फिशकट स्कर्ट के ऑप्शन को चुनें। फिशकट स्कर्टमें आपको टी-लेंथ से लेकर फुल लेंथ स्कर्ट मार्केट में मिल जाएंगी और इसमें कलर्स व पैटर्न ऑप्शन भी काफी अवेलेबल हैं। फिशकट स्कर्ट एक बेहद ही वर्सेटाइल ऑप्शन है, जिसे आप टैंक टॉप से लेकर टी-शर्ट यहां तक कि शर्ट के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं।
इसे ज़रूर पढ़ें-बालों में ऑयलिंग करने के बाद भी आपका लुक नहीं होगा खराब, बस ट्राई करें यह हेयरस्टाइल
केजुअल्स में फिशकट लुक को कैरी करने का यह भी एक अच्छा आईडिया है। आप फिशकट कुर्तीमें डिफरेंट प्रिंट्स व कलर्स को अपनी पसंद के अनुसार सलेक्ट कर सकती हैं। फिशकट कुर्ती लेगिंग्स के साथ बेस्ट लुक देती हैं। हालांकि, अगर आप अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंटल होना चाहती हैं तो ऐसे में आप उसके साथ प्लाजो को भी पेयर कर सकती हैं। वहीं फिशकट कुर्ती को बतौर ड्रेस भी कैरी किया जा सकता है। हालांकि, इस लुक में आप एक थिन बेल्ट को स्टाइल करें। यह आपके लुक में एक स्ट्रक्चर एड करेगा।
अगर आप एथनिक वियर में फिशकट स्टाइल को कैरी करना चाहती हैं तो ऐसे में फिशकट स्टाइल साड़ीको कैरी किया जा सकता है। इस तरह की साड़ी की ड्रेपिंग करना काफी आसान होता है, क्योंकि फिशकट साड़ी ऐसे ही तैयार मिलती है, जिसे आप स्कर्ट की तरह आसानी से कैरी कर सकती हैं। इस तरह, अगर आपको साड़ी ड्रेपिंग करना नहीं आता, तो भी फिशकट साड़ी पहनकर आप अपने लुक को फ्लॉन्ट कर सकती हैं।
इसे ज़रूर पढ़ें-ऑफिस में पैंट सूट को इन पांच तरीकों से करें स्टाइल और दिखें स्टनिंग
तो अब आप फिशकट लुक को किस तरह कैरी करना पसंद करेंगी? यह हमें फेसबुक पेज के कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- (@Instagram and amazon)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।