Winter Wedding: सेलिब्रिटीज ब्राइडल लहंगों की लेटेस्‍ट डिजाइंस देखें

इस विंटर वेडिंग सीजन आपकी भी शादी है और आप दुल्‍हन के लेटेस्‍ट लहंगे तलाश रही हैं तो एक झलक सेलिब्रिटीज के इन लहंगों पर जरूर डालें। 

pink bridal lehenga designs latest

हर लड़की चाहती है कि जब उसकी शादी हो तो अपनी जिंदगी के सबसे हसीन पलों में वह सबसे ज्‍यादा खूबसूरत नजर आए। इसके लिए वह महीनों पहले से ही तैयारियां शुरू कर देती है। मगर कोविड-19 संक्रमण के इस दौर में शादी की तैयारियां करना भी मुश्किल हो रहा है। खासतौर पर होने वाली दुल्‍हन को सबसे ज्‍यादा वक्‍त लगता है अपने लिए एक खूबसूरत सा लहंगा तलाशने में। ऐसे में बाजार जा कर एक शोरूम से दूसरे शोरूम भटकना आम बात है। मगर कोविड-19 संक्रमण से बचाव को ध्‍यान में रखते हुए होने वाली दुल्‍हनें घर बैठे सेलिब्रिटीज के ब्राइडल लहंगे की डिजाइंस से मिलता-जुलता लहंगा अपने लिए डिजाइन करवा सकती हैं।

आप बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्‍कड़, बॉलीवुड एक्‍ट्रेस काजल अग्रवाल और मिहिका बजाज के डिजाइनर ब्राइडल लहंगों से आइडिया लेकर अपने लिए भी वैसा ही लहंगा किसी अच्‍छे लोकल फैशन डिजाइनर से रीक्रिएट करवा सकती हैं। तो चलिए हम आपको इन सभी सेलिब्रिटीज के लहंगों की खासियत बताते हैं।

red bridal lehenga designs latest new

नेहा कक्‍कड़

बॉलीवुड की पॉपुलर सिंगर नेहा कक्‍कड़ की शादी का जश्‍न काफी जोर-शोर से मनाया गया था। अपनी शादी के हर फंक्‍शन में नेहा ने बेहद खूबसूरत लहंगे पहने थे। मगर सबसे ज्‍यादा खूबसूरत नेहा अपने ब्राइडल अवतार में लग रही थीं। नेहा का ब्राइडल लहंगा बेहद खूबसूरत था। फैशन डिजाइनर फाल्‍गुनी के फैशन ब्रांड शेन पिकॉक द्वारा डिजाइन किया गया नेहा का ब्राइडल लहंगा सुर्ख लाल रंग का था। लहंगे के साथ नेहा ने स्‍वीटहार्ट नेकलाइन और हाल्‍फ स्‍लीव्‍ज वाला ब्‍लाउज पहना था जिसकी स्‍लीव्‍ज पर रेड क्रिस्‍टल वर्क किया गया था। नेहा का मल्टीपल कलियों वाला लहंगा भी कमाल का था। लहंगे पर मैटेलिक धागों से डेलिकेट फ्लोरल एम्‍ब्रॉयडरी और खूबसूरत पिकॉक मोटिफ वर्क किया गया था, जो लहंगे को और भी खूबसूरती नवाज रहा था। अगर आपको नेहा कक्‍कड़ का ब्राइडल लुक पसंद आया हो तो आप भी इस तरह का लहंगा अपनी शादी के लिए डिजाइन करवा सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें: नीता अंबानी, श्‍लोका मेहता, दीपिका पादुकोण सहित इन सेलिब्रिटीज के पास हैं पर्सनलाइज्ड आउटफिट्स

काजल अग्रवाल

बॉलीवुड की लेडी सिंघम यानी काजल अग्रवाल की शादी भी कुछ दिन पहले ही हुई है। काजल की शादी का हर फंक्‍शन बेहद साधारण था। हर फंक्‍शन में काजल ने बेहद सिंपल और सोबर आउटफिट कैरी किए थे। मगर काजल का ब्राइडल लहंगा बेहद खास था। काजल का ब्राइडल लहंगा फैशन डिजाइनर अनामिका खन्‍ना ने डिजाइन किया था। यह लहंगा श्रीनगर की डल लेक से इंस्‍पायर्ड था। इस लहंगे की खासियत के बारे में डिजाइनर अनामिका खन्‍ना ने अपनी एक इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट में जानकारी दी और बताया, 'इस लहंगे को तैयार करने में 1 महीना और 20 लोग लगे हैं। लहंगे पर कश्‍मीरी रेशम वर्क और जारदोजी कढ़ाई की गई है।' अपने मल्‍टी कलर्ड ब्राइडल लहंगे के साथ काजल ने मैचिंग डिजाइनर चोली और दुपट्टा भी कैरी किया था। काजल के ब्राइडल लहंगे जैसा लहंगा आप भी अपनी वेडिंग के लिए तैयार करवा सकती हैं।

red bridal lehenga designs latest

प्राची तेहलान

टीवी सीरियल 'दिया और बाती हम' फेम एक्‍ट्रेस प्राची तेहलान की भी बीते दिनों शादी हुई है। प्राची ने अपनी शादी के लिए राजपुताना लुक चुना। अपने इस लुक के लिए प्राची ने फैशन डिजाइनर साहिल कोचर का डिजाइन किया हुआ खूबसूरत रेड ब्राइडल लहंगा पहना था।साहिल ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर प्राची के लहंगे की डीटेल बताते हुए कहा है कि इसे बनाने में 70 दिन का वक्‍त लगा है। साथ ही उन्‍होंने यह भी बताया है कि इस लहंगे पर ट्रेडिशनल जारदोजी एम्‍ब्रॉयडरी और 3डी मल्‍टी लेयर्ड फ्लोरल एप्लिक एम्‍ब्रॉयडरी की गई है, जो लहंगे को रॉयल टच देती है। अगर आप भी अपनी शादी में लाल रंग का ही लहंगा पहनना चाहती हैं तो प्राची के ब्राइडल लहंगे से टिप्‍स ले सकी हैं।

latest bridal lehenge  celebs

मिहिका बजाज

बॉलीवुड एक्टर राणा दग्गुबाती और मिहिका बजाज की शादी कुछ दिन पहले ही हुई है। शादी के हर फंक्‍शन में मिहिका के अलग लुक्‍स देखे गए, मगर वह सबसे ज्‍यादा खूबसूरत अपने ब्राइडल लुक में लग रही थीं। मिहिका का ब्राइडल लहंगा भी बेहद खूबसूरत था और इसे तैयार करने में 10000 घंटे लगे थे। इस बात की जानकारी फैशन डिजाइनर अनामिका खन्‍ना ने अपनी इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट में दी है, अनामिका ने ही यह लहंगा डिजाइन किया है।

मिहिका का लहंगा क्रीम और गोल्‍डन कलर का था। अगर आप भी अपनी शादी में लाल और गुलाबी रंग के अलावा कोई दूसरे रंग का लहंगा पहनना चाहती हैं तो आप भी मिहिका की तरह जारदोजी और गोल्‍ड मेटल वर्क वाले इस तरह के क्रीम कलर के ब्राइडल लहंगे को किसी अच्‍छे लोकल फैशन डिजाइनर से तैयार करवा सकती हैं।

Recommended Video

तो देर किस बात की है, अगर आपकी भी जल्‍द ही शादी होने वाली है तो आप भी इन सेलिब्रिटीज की तरह अपनी शादी में खूबसूरत और लेटेस्‍ट डिजाइनर ब्राइडल लहंगे तैयार करवा सकती हैं। यह आर्टिकल आपको अच्‍छा लगा हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें। फैशन से जुड़ी और भी टिप्‍स जानने के लिए पढ़ती रहें हरजिंदगी।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP