नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत की शादी हो चुकी है और दोनों की फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। दोनों कितने खुश थे, यह बात तो उनकी फोटो से ही जाहिर हो रही थी। नेहा और रोहनप्रीत की शादी में कई सेलिब्रिटी और पंजाबी सिंगर भी शामिल हुए, जिन्होंने अपने-अपने हिट गाने गाकर से नेहा कक्कड़ को शादी की बधाईयां दीं। हल्दी से लेकर फेरे तक नेहा कक्कड़ बेहद खूबसूरत लग रही थीं और उनकी ड्रेस, मेकअप, ज्वेलरी ने फैंस को खूब दीवाना बनया। अब अगर आपके घर में किसी शादी आने वाली है या आपकी खुद की शादी नजदीक है, तो यहां हम आपके लिए नए आइडिया लेकर आए हैं। आप बिल्कुल सही समझ रही हैं, नेहा के मेकअप से लेकर ड्रेस तक हम आपको सभी टिप्स और जानकारी देंगे।
हल्दी में अधिकतर सभी दुल्हन पीले रंग को पहनना पसंद करती हैं। नेहा कक्कड़ से सबसे पहले अपनी सिंपल और पीले रंग की साड़ी को कंफर्टेबल होकर पहना है। बिना किसी एंब्रॉयडरी वाली साड़ी के उन्होंने सिंपल साड़ी को चुना है, जिसके साथ बड़ी-बड़ी सिल्वर कलर की चांदबालियां पहनी हैं। पीले रंग की साड़ी की बात की जाए, तो मैचिंग का डीप नेक ब्लाउज नेहा पर बिल्कुल परफेक्ट लग रहा है। इसके अलावा मैसी बन के साथ गजरा बेहद खूबसूरत लग रहा है, जिसमें फ्लोरल ज्वेलरी भी एड की गई है। अगर मेकअप की बात करें, तो लाइट आईशैडो कलर के साथ न्यू़ड कलर की लिपस्टिक के साथ नेहा बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
अपनी शादी में नेहा कक्कड़ किसी राजकुमारी से कम नहीं लग रही थीं और मेंहदी में उन्होंने बोटल ग्रीन कलर का लहंगा पहना था। लहंगे में प्रिंट था जो बिल्कुल सिंपल और लाइट लग रहा था, इसके साथ नेहा ने सिर्फ लाइट मेकअप कैरी किया था। आपको बता दें कि नेहा ने मैचिंग कलर का जड़वा चोकर पहना था, जिसके साथ छोटा-सा मांग टीका और इयरिंग कैरी किए हैं। लाइट मेकअप के साथ नेहा ने अपने लुक को पूरा किया है और लाइट कलर की लिपस्टिक बिल्कुल नेचुरल लग रही है।
इसे जरूर पढ़ें: लग्जरी गाड़ियों से लेकर आलीशान घर तक, नेहा कक्कड़ हैं इन 3 महंगी चीजों की मालकिन
यह बात तो हम सभी जानते हैं कि डार्क ब्राइडल लहंगे का फैशन अब कम हो गया है। नेहा कक्कड़ भी बेहद सुंदर दुल्हन दिख रही थीं, इसका कारण था कि उन्होंने अनियन यानि प्याजी रंग का लहंगा चुना था। लहंगे का रंग लाइट था लेकिन उसमें हैवी गोल्डन जरी वर्क था। ज्वेलरी की बात की जाए, तो नेहा ने मांग टीका के साथ हैवी छपका पहना था और कुंदन स्टाइल चोकर उनके लुक को पूरा कर रहा था। कुंदन डिजाइन वाली चांदबालियां बेहद खूबसूरत लग रही थी, जिसके साथ बेहद डार्क मेकअप किए बिना नेहा सुंदर दिख रही थीं। नेहा ने ब्राइडल लुक के साथ मजेंटा-पर्पल कलर की लिपस्टिक कैरी की थी।
इसे जरूर पढ़ें: इन बैकलेस ब्लाउज डिजाइन को अपनाकर बढ़ाएं अपनी खूबसूरती, पवित्रा पुनिया से लें फैशन टिप्स
नेहा कक्कड़ ने अपने रिसेप्शन में रेड कलर का लहंगा चुना था, जिसमें काफी जरी वर्क था और गोटापट्टी डिजाइन बना था। नेहा कक्कड़ ने रेड कलर को सुंदर लुक देने के लिए तीन लेयर वाला नेकपीस पहना था, जो डीप नेक ब्लाउज के साथ परफेक्ट दिख रहा था। इसके अलावा नेहा ने गोल्डन कलर की लॉन्ग इयरिंग और हल्की नथ पहनी है। अगर रेड लहंगे की बात की जाए, तो रेड लिपस्टिक ही खूबसूरत लगती है और नेहा ने भी रेड लिपस्टिक के साथ लाइट आईशैडो कैरी की है।
नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत की शादी में नेहा के साथ कई सिंगर ने भी गाने गाए, डांस किया और खूब एंजॉए किया था। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit: Instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।