वो जमाने लद गए, जब पैंट सूट केवल पुरूषों के वार्डरोब का हिस्सा हुआ करते थे। आज के समय में महिलाएं भी इसे उतनी ही खूबसूरती से कैरी करती हें। यूं तो पैंट सूट को पार्टीज से लेकर गेट टू गेदर आदि में आसानी से पहना जा सकता है, लेकिन ऑफिस में इन्हें पहनना सबसे अच्छा माना जाता है। दरअसल, पैंट सूट आपके लुक को बेहद एलीगेंट व प्रोफेशनल बनाते हैं, जिसके कारण इन्हें ऑफिस में कैरी करना बेस्ट ऑप्शन है।
इतना ही नहीं, कुछ ऑफिस में तो ऑफिस ड्रेस कोड ही पैंट सूट होता है। ऐसे में हर कोई पैंट सूट पहनता है। हो सकता है कि आप भी अपने ऑफिस में हर दिन पैंट सूट पहनती हों। लेकिन ऐसे में आपका स्टाइल केवल एक ही तरह के लुक से बंधकर रह जाता है और आपको एक बोरियत का अहसास होता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऑफिस में पैंट सूट को स्टाइल करने के कुछ डिफरेंट आईडियाज के बारे में बता रहे हैं, जो यकीनन आपको भी काफी पसंद आएंगे और आप हर दिन अपने लुक को थोड़ा डिफरेंट बना पाएंगी-
कैरी करें बेल्ट
अगर आप अपने पैंट सूट लुक में एक एक्स फैक्टर एड करना चाहती हैं तो ऐसे में आप उसके साथ बेल्ट को पेयर करें। आप चाहें तो मोनोक्रोमेटिक लुक कैरी करें या फिर कलर कॉन्ट्रास्टिंग करें। दोनों ही लुक्स में एक स्टाइलिश बेल्ट आपके लुक को और भी ज्यादा एन्हॉन्स करेगी। इसके अलावा, आप हील्स की जगह पम्पस पहनकर भी अपने लुक को थोड़ा खास बना सकती हैं।
पैंट को जींस से करें स्विच
अगर आपके ऑफिस में ड्रेस कोड नहीं है या फिर आप ऑफिस में एक सेमी फार्मल लुक कैरी करना चाहती हैं तो आप खुद को इस तरह स्टाइल करें। आप शर्ट या टी-शर्ट के साथ ब्लेजर पहनें, लेकिन बॉटम में मैचिंग पैंट पहनने की जगह आप जींस कैरी करें। इस तरह आप इस लुक को केवल ऑफिस ही नहीं, आउटिंग के दौरान भी क्रिएट कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: वाइड लेग पैंट्स को बनाना है स्टाइल का हिस्सा, तो यहां से लें कुछ आईडियाज
मोनोक्रोमेटिक लुक है बेस्ट
जब ऑफिस में पैंट सूट पहनने की बात होती है तो मोनोक्रोमेटिक लुक में आपका स्टाइल कभी फेल नहीं होगा। आप ऑफिस में व्हाइट से लेकर रेड, ब्लू, नियॉन व ब्लैक कलर के पैंट सूट में मोनोक्रोमेटिक लुक को प्राथमिकता दे सकती हैं। हालांकि, मोनोक्रोमेटिक लुक कैरी करते हुए आप शर्ट की जगह ट्यूब क्रॉप टॉप या ब्रैलेट पहनती हैं तो आपका लुक अधिक स्टाइलिश नजर आता है।
स्मार्टली करें कलर कॉन्ट्रास्टिंग
अगर आप ऑफिस में पैंट सूट लुक में मोनोक्रोमेटिक लुक कैरी नहीं करना चाहती हैं तो ऐसे में कलर कॉन्ट्रास्टिंग भी की जा सकती हैं। लेकिन ऑफिस स्टाइलिंग के दौरान आपको कलर्स को लेकर अतिरिक्त सतर्क रहना पड़ता है। आप कोशिश करें कि आप ऐसे कलर्स को चुनें, जिनका कॉम्बिनेशन हर किसी पर अच्छा लगता हो। मसलन, अगर आप व्हाइट पैंट सूट पहन रही हैं तो इसके साथ ब्लैक टॉप को पहन सकती हैं। व्हाइट एंड ब्लैक का कॉम्बिनेशन कभी फेल नहीं होता।
एसेसरीज को दें एक ट्विस्ट
आमतौर पर महिलाएं पैंट सूट के साथ वॉच या स्टड पहनती हैं या फिर वह एक लाइट पेंडेंट से खुद को एसेसराइज करना चाहती हैं। लेकिन अगर आप अपने लुक में स्टाइल का तड़का लगाना चाहती हैं तो ऐसे में आप चोकर पहन देखें। यकीन मानिए, इससे आपका लुक इंस्टेंट चेंज हो जाएगा। हालांकि, चोकर आप अपने पैंट सूट के कलर व स्टाइल के अनुसार सलेक्ट कर सकती हैं।
तो अब आप पैंट सूट को किस तरह स्टाइल करना चाहेंगी, यह हमें फेसबुक पेज के कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों