वाइड लेग पैंट्स को बनाना है स्टाइल का हिस्सा, तो यहां से लें कुछ आईडियाज

अगर आप वाइड लेग पैंटस को अपने स्टाइल का हिस्सा बनाना चाहती हैं तो इस लेख को पढ़कर कुछ स्टाइलिंग आईडियाज ले सकती हैं।

wide leg pants

यूं तो महिलाओं के लिए बॉटम वियर में ऑप्शन्स की कोई कमी नहीं है। लेकिन वाइड लेग पैंट्स की बात ही कुछ ओर है। इनका अपना एक अलग ही ग्रेस होता है और शायद इसलिए महिलाएं इसे पहनना काफी पसंद करती है। वाइड लेग पैंट्स एक बार फिर से ट्रेंड में लौट आई हैं, लेकिन इस बार इन्हें स्टाइल करने का अंदाज काफी अलग है।

कुछ समय पहले तक वाइड लेग पैंट्स को केवल एक या दो तरह से ही कैरी किया जाता था। लेकिन आज आप इन्हें टैंक टॉप से लेकर कुर्ती के साथ पहन सकती हैं और हर बार एक अलग लुक क्रिएट कर सकती हैं। चाहे ऑफिस में एक स्टाइलिश लुक कैरी करना हो या फिर पार्टी में अपने फैशन सेंस से रॉक करना हो, वाइड लेग पैंट यकीनन आपके स्टाइल का हिस्सा बना सकती हैं। अगर सही फिट की वाइड लेग पैंट को स्मार्टली टीमअप करके पहना जाए तो यह आपके स्टाइल को नेक्स्ट लेवल पर लेकर जाती हैं। हालांकि, अगर आपको इसे डिफरेंअ तरीके से स्टाइल करने के आईडियाज के बारे में नहीं पता है तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ स्टाइलिंग आईडियाज दे रहे हैं, जो यकीनन आपको भी बेहद पसंद आएंगे-

क्रॉप्ड शर्ट के साथ करें पेयर

actor dress

आपने वाइड लेग पैंट को शर्ट के साथ तो कई बार कैरी किया होगा, लेकिन अगर आप इसे स्टाइल करने का एक नए आईडिया ढूंढ रही हैं तो ऐसे में आप क्रॉप्ड शर्ट के साथ उसे स्टाइल करें। इतना ही नहीं, अगर आप चाहे तो क्रॉप्ड शर्ट व वाइड लेग पैंट की मदद से एक मोनोक्रोमेटिक लुक भी क्रिएट कर सकती हैं। यह देखने में उतना ही अच्छा लगता है।

क्रॉप्ड टॉप में दिखेंगी स्टाइलिश

deepika

वैसे जब वाइड लेग पैंट के साथ सेफ स्टाइलिंग की बात हो तो इसके साथ क्रॉप्ड टॉप लुक कभी भी फेल नहीं हो सकता। आप केजुअल्स से लेकर आउटिंग तक में क्रॉप्ड टॉप के साथ वाइड लेग पैंट को पहन सकती हैं। इसमें अपने लुक को खास बनाने के लिए आप एसेसरीज के साथ भी प्ले कर सकती हैं।

पैंट सूट में मिलेगा लेडी बॉस लुक

Deepika padukon

वाइड लेग पैंट की एक खास बात यह है कि इसे किसी भी ओकेजन में आसानी से पहना जा सकता है। अगर आप ऑफिस में वाइड लेग पैंट पहनकर अपने लेडी बॉस अवतार को फ्लॉन्ट करना चाहती हैं तो ऐसे में वाइड लेग पैंट के साथ मैचिंग ब्लेजर को पेयर करें। इसके साथ हील्स और एक खूबसूरत वॉच को स्टाइल करें और बस आपका ऑफिस लुक रेडी है।

करें केप से लेयरिंग

sharadha

यह तो हम सभी जानते हैं कि लेयरिंग आपके लुक में एक्स फैक्टर एड करती है। ऐसे में आप वाइड लेग पैंट के साथ भी केप लेयरिंग पर विचारकर सकती हैं। हालांकि, आपको इसे थोड़ा स्मार्टली करना होगा। मसलन, डे टाइम में आउटिंग के लिए आप प्लेन टैंक टॉप के साथ वाइड लेग पैंट पहनें और फिर इसके साथ प्रिंटेड लाइट केप की लेयरिंग करें। वहीं अगर आप पार्टी में वाइड लेग पैंट को पहनना चाहती हैं तो ऐसे में आप प्लेन टॉप के साथ वाइड लेग पैंट पहनें और फिर लेयरिंग के लिए कॉन्ट्रास्टिंग केप को चुनें।

इसे ज़रूर पढ़ें-अपनी महंगी साड़ी का इस तरह रखें ख्याल, रहेंगी एकदम नई जैसी

प्लेन टी-शर्ट केजुअल्स में है बेस्ट

t shirt form women

अगर आप घर पर हैं और वाइड लेग पैंट्स में केजुअल और कंफर्टेबल लुक कैरी करना चाहती हैं तो ऐसे में प्लेन व्हाइट टी-शर्टके साथ इसे बेहद आसानी से पेयर किया जा सकता है। वैसे डे टाइम में आउटिंग के दौरान आप टी-शर्ट विद वाइड लेग पैंट के साथ स्नीकर्स को स्टाइल करें। साथ ही सनग्लासेस और कैप पहनकर अपने लुक को कंप्लीट करें।

फ्रंट ओपनिंग कुर्ती के साथ करें पेयर

front open kurti

वाइड लेग पैंट को अगर आप एथनिक लुक में कैरी करना चाहती हैं तों इसके साथ फ्रंट ओपनिंग कुर्ती को स्टाइल किया जा सकता है। आप इसके साथ स्टेटमेंट ईयररिंग्स पहनकर अपने लुक को कंप्लीट करें।

इसे ज़रूर पढ़ें-पुरानी लेगिंग्स को फेंके नहीं, इन 4 तरीकों से करें इस्तेमाल

तो अब आप इस वाइड लेग पैंट को किस तरह पेयर करना चाहेंगी, यह हमें फेसबुक पेज के कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- (@Instagram)

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP