क्रिसमस एक ऐसा मौका होता है, जिस पर लड़कियों के मन में काफी उत्साह होता है। इस मौके पर अगर खुद को स्टाइल करने की बात हो तो सबसे पहले वाइन कलर का ही ख्याल मन में आता है। यकीनन क्रिसमस पर रेड कलर काफी ब्यूटीफुल लगता है और आप इसे अपने लुक का हिस्सा बना सकती हैं। हालांकि यह जरूरी नहीं है कि हर बार क्रिसमस पर एक ही कलर को कैरी किया जाए।
अगर आप चाहें तो अपने लुक्स में कुछ चेंज कर सकती हैं और इसके लिए आपको बस अपने आउटफिट के कलर पर फोकस करना होगा। क्रिसमस पार्टी में आप रेड को वाइन कलर से स्विच कर सकती हैं।
यह एक ऐसा कलर है, जो बेहद ही क्लासी लगता है और इसलिए आप इस कलर को अपने लुक का हिस्सा बनाएं। हालांकि अगर आपको यह समझ नहीं आ रहा है कि आप वाइन कलर को किस तरह कैरी करें तो ऐसे में आप बॉलीवुड एक्ट्रेस के वाइन कलर लुक्स को देख सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ बेहतरीन बॉलीवुड एक्ट्रेस के वाइन कलर लुक्स के बारे में बता रहे हैं, जो यकीनन आपको भी काफी अच्छे लगेंगे-
इसे जरूर पढ़ें: ब्लैक कलर को बनाना है वार्डरोब का हिस्सा तो सोनाक्षी सिन्हा के इन लुक्स से लें इंस्पिरेशन
आलिया भट्ट
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया ने वाइन कलर को इंडियन वियर में कैरी किया है। उन्होंने स्लीवलेस कुर्ती के साथ वेलवेट बॉटम और शीयर चुनरी को पहना। सब्यसाची द्वारा डिजाइन किए गए इस वाइन कलर के सूट स्टाइल में आलिया बेहद ही गार्जियस नजर आ रही हैं। इसके साथ उन्होंने गोल्ड टोन्ड स्टेटमेंट लॉन्ग ईयररिंग्स को कैरी किया है। सटल मेकअप में आलिया का लुक एकदम विंटर परफेक्ट है।
इसे जरूर पढ़ें: Happy New Year 2021: न्यू ईयर पार्टी में दिखना है गॉर्जियस, तो इन बॉलीवुड सेलेब्स से लें इंस्पिरेशन
सारा अली खान
अगर आप यंग गर्ल हैं और अपने स्टाइल से क्रिसमस पार्टी में रॉक करना चाहती हैं तो ऐसे में आप बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान के इस लुक से इंस्पिरेशन लें। इस लुक में सारा ने वाइन की शार्ट ड्रेस पहनी है। इस सीक्वेंस आउटफिट के साथ लूज फुल स्लीव्स को डिजाइन किया गया है। सारा ने इसके साथ ब्लैक हील्स को कैरी किया है। वहीं मेकअप में सारा ने अपने लिप्स पर ब्राइट कलर अप्लाई किया है। हेयर्स में ओपन साइड पार्टिंग लुक रखा है।
करीना कपूर
दूसरी बार अपनी प्रेग्नेंसी को एन्जॉय कर रहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना हमेशा ही अपने स्टाइल को फ्लॉन्ट करती हैं। इस लुक में भी करीना ने वाइन कलर का गाउन पहना है, जो बेहद ही स्टाइलिश लग रहा है। इस लुक में करीना ने monishajaising द्वारा डिजाइन किया हुआ वाइन कलर का गाउन पहना है। इस डीप नेक गाउन में स्लीव्स को फुल स्लीव्स लुक दिया गया है और शोल्डर का स्टाइल भी काफी स्टनिंग है। इस गाउन के साथ करीना ने मेकअप को लाइट रखा है और हेयर्स को ओपन वेव्स लुक दिया है।
श्रद्धा कपूर
बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर का वाइन कलर लुक काफी क्यूट है। इस लुक में श्रद्धा ने वाइन कलर का वनपीस आउटफिट पहना है। इस वेलवेट नीलेंथ आउटफिट के साथ श्रद्धा ने नो एसेसरीज लुक रखा है। वहीं मेकअप को श्रद्धा ने लाइट रखा है और हेयर्स को साइड पार्टिंग के साथ स्लीक ओपन लुक दिया है।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों