herzindagi
how to style flat sandle differently

फ्लैट सैंडल्स को अलग-अलग तरीकों से स्टाइल करने के लिए यहां से लें आइडियाज

फ्लैट सैंडल्स को स्टाइल करते समय आप उसे इन आउटफिट्स के साथ पेयर कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2022-01-22, 09:10 IST

जब बात फुटवियर की होती है तो स्टाइल के साथ-साथ कंफर्ट पर सबसे अधिक ध्यान दिया जाना आवश्यक होता है। आमतौर पर, यह देखने में आता है कि बहुत सी महिलाएं एक फेमिनिन व एलीगेंट लुक पाने के लिए हील्स को पहनती हैं। लेकिन लंबे समय तक हील्स को कैरी करना बिल्कुल भी अच्छा आइडिया नहीं माना जाता है। दरअसल, ऐसा करने से कई तरह की स्वास्थ्य समस्याएं शुरू हो जाती हैं। यहां तक कि महिलाओं के पैरों में भी दर्द होने लगता है।

ऐसे में अगर आप एक स्टाइलिश लेकिन बेहद ही कंफर्टेबल फुटवियर की तलाश में हैं तो आप फ्लैट सैंडल्स को अपने स्टाइल का हिस्सा बना सकती हैं। कुछ महिलाएं फ्लैट सैंडल्स को बोरिंग समझती हैं, लेकिन इसमें भी आपके पास ऑप्शन की कमी नहीं है। फ्लैट सैंडल्स में ऑक्सफोर्ड से लेकर जूतियां, व स्लाइड्स आदि को पहन सकती हैं। इस तरह फ्लैट सैंडल्स को सिर्फ केजुअल्स ही नहीं, आउटिंग यहां तक कि ऑफिस में भी फ्लैट सैंडल्स को स्टाइल किया जा सकता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको फ्लैट सैंडल्स को स्टाइल करने के कुछ अमेजिंग आइडियाज आपके साथ शेयर कर रहे हैं-

सूट के साथ पहनें फ्लैट्स

एथनिक वियर जैसे सूट के साथ फ्लैट सैंडल्स पहनना एक अच्छा आइडिया है। अगर आपने एथनिक वियर पहनने का मन बनाया है तो बेहतर होगा कि आप फ्लैट सैंडल्स में जूतियां या फिर स्ट्राइप्ड लुक फ्लैट सैंडल्स को पहन सकती हैं। अगर आप फ्लैट्स जूतियों को पहन रही हैं तो आप इसमें एंब्रायडिड लुक भी चुन सकती हैं। पार्टीज में एंब्रायडिड फ्लैट्स जूतियां बेहद ही स्टाइलिश लुक देती हैं।

flat sandle for style tips

इसे जरूर पढ़ें- वेलेंटाइन डे पर दिखना चाहती हैं सबसे खास तो कैरी करें ये रफल ड्रेसेस

जींस के साथ पहनें फ्लैट सैंडल्स

जींस एक ऐसा बॉटम वियर है, जिसके साथ कई तरह के फुटवियर को बेहद आसानी से स्टाइल किया जा सकता है। फिर चाहे बात फ्लैट सैंडल्स की ही क्यों ना हो। अगर आप केजुअल्स में जींस के साथ फ्लैट सैंडल्स पहनना चाहती हैं तो इसमें स्ट्राइप्ड लुक चुन सकती हैं। वहीं, अगर आप ऑफिस में जींस पहन रही हैं तो उसके साथ फ्लैट पम्पस को पहना जा सकता है। इसी तरह, एक स्ट्रीट लुक के लिए आप फ्लैट एंकल लेंथ ग्लेडिएटर्स का ऑप्शन चुन सकती हैं।

flat sandle and its styling

स्कर्ट के साथ पहनें फ्लैट सैंडल्स

स्कर्ट के साथ भी फ्लैट सैंडल्स काफी अच्छी लगती हैं। आप डिफरेंट स्टाइल व लेंथ जैसे शॉर्ट स्कर्ट या मिड लेंथ स्कर्ट के साथ फ्लैट सैंडल्स को स्टाइल कर सकती हैं। यह आपके पैरों को एक स्मार्ट लुक देंगे। आप फ्लैट सैंडल्स में थिन स्ट्राइप्स लुक को सलेक्ट कर सकती हैं। इसके अलावा, स्कर्ट के साथ फ्लैट बूट्स भी काफी अच्छे लगते हैं। लेकिन अगर आपकी हाइट कम है तो आप फ्लैट बूट्स पहनना अवॉयड करें।

flat sandle for white style

इसे जरूर पढ़ें- डेनिम फुटवियर में खुद को इस तरह करें स्टाइल

मैक्सी ड्रेस के साथ पहनें फ्लैट सैंडल्स

मैक्सी ड्रेस को एक कंफर्टेबल आउटफिट माना जाता है और अगर आप इसके साथ एक रिलैक्सिंग फुटवियर की तलाश में हैं तो आप फ्लैट सैंडल्स को पहनने पर विचार कर सकती हैं। अगर आप कहीं बाहर जा रही हैं या फिर घर पर ही एक रिलैक्सिंग मूड में हैं तो यह फ्लैट सैंडल्स आपके लुक को कॉम्पलीमेंट करेंगे। यूं तो आप फ्लैट सैंडल्स में कई ऑप्शन को सलेक्ट कर सकती हैं। लेकिन एक सटल लुक के लिए आप थिन स्ट्राइप्स ब्लैक फ्लैट सैंडल्स को पहन सकती हैं।

तो अब आप फ्लैट सैंडल्स को किस तरह पहनना चाहेंगी? यह हमें फेसबुक पेज के कमेंट सेक्शन में अवश्य बताइएगा।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- instagram, wheretoget

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।