इस बात में कोई दोराय नहीं है कि फुटवियर किसी भी महिला के स्टाइल में काफी अहम् रोल अदा करते है। शायद यही कारण है कि आजकल महिलाएं फुटवियर में कई डिफरेंट कलर, पैटर्न व स्टाइल को कैरी करना पसंद करती हैं। यूं तो जब भी स्टाइलिश फुटवियर की बात होती है तो अक्सर हील्स का ही नाम लिया जाता है। अमूमन हर महिला अपने फुटवियर वार्डरोब में हील्स रखना पसंद करती है, फिर भले ही वह उसे पहने या ना पहने। क्योंकि एक सच यह भी है कि हील्स देखने में कितने भी आकर्षक लगें, लेकिन यह उतने कंफर्टेबल नहीं होते। कई महिलाओं को इन्हें पहनने में परेशानी होती है तो कुछ महिलाओं को पैर में दर्द होना शुरू हो जाता है। ऐसे में आप फ्लैट्स की तरफ रूख कर सकती हैं। अमूमन महिलाएं सोचती हैं कि फ्लैट फुटवियर बोरिंग होते हैं। जबकि ऐसा नहीं है। फ्लैट्स में भी आपको कई डिफरेंट स्टाइल व डिजाइन के फुटवियर मिल जाएंगे। जिन्हें पहनकर आपको अपने स्टाइल या कंफर्ट के साथ किसी तरह का समझौता नहीं करना पड़ेगा। तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे ही फ्लैट फुटवियर के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप अपने फुटवियर वार्डरोब व स्टाइल का हिस्सा बना सकती हैं-
स्नीकर्स
जब फ्लैट फुटवियर की बात हो तो उसमें सबसे पहला नाम स्नीकर्स का आता है। वैसे तो स्नीकर्स में कई तरह के कलर्स व स्टाइल आपको मिल जाएंगे। लेकिन व्हाइट स्नीकर्स की बात ही अलग है। यह देखने में बेहद क्लासी लगते हैं। आप इन्हें अपनी जींस के अलावा मैक्सी ड्रेस, शार्ट्स आदि के साथ बेहद आसानी से कैरी कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें:गर्मी में स्टाइल और कंफर्ट का कॉम्बिनेशन हैं यह फुटवियर
बैलरिनास फ्लैट्स
बैलरिनास फ्लैट्स की खास बात यह है कि यह कभी भी फैशन से आउट नहीं होते। इसका अर्थ यह है कि आप इसे एक बार खरीदने के बाद कई सालों तक बेहद आसानी से पहन सकती हैं। आप इसे केजुअल से लेकर ऑफिस, कॉलेज यहां तक कि पार्टी में भी पहन सकती हैं। बैलरिनास फ्लैट्स वेस्टर्न से लेकर इंडियन आउटफिट के साथ टीमअप किए जा सकते हैं।
लोफर्स
लोफर्स एक ऐसा फुटवियर है, जिसे पिछले कुछ समय से काफी पसंद किया जा रहा है। इनमें आपको फ्लैट से लेकर कम हील्स तक का लुक मिल जाएगा। लेकिन अगर आप एक क्लासी लोफर पहनना चाहती हैं तो ऐसे में आप क्लासी ब्लैक लोफर्स को चुन सकती हैं। यह एक सदाबहार फ्लैट फुटवियर है और ऑफिस लुक के लिए एकदम परफेक्ट है।
फ्लैट सैंडल्स
जरूरी नहीं है कि हर बार सैंडल्स में हील्स को ही चुना जाए। अगर आप उसमें खुद को कंफर्टेबल महसूस नहीं करतीं तो ऐसे में आप फ्लैट सैंडल्स भी पहन सकती हैं। इस तरह की सैंडल्स को केजुअल्स में बिना किसी परेशानी के पहना जा सकता है।
इसे भी पढ़ें:पैरों को बहुत नुकसान पहुंचा सकते हैं ये 6 तरह के जूते, पहनने से पहले जानें ये जरूरी बातें
फ्लिप फ्लॉप
फ्लैट सैंडल्स में अगर सबसे अधिक कंफर्टेबल फुटवियर की बात हो तो उसमें फ्लिप फ्लॉप का नाम सामने आता है। इतना ही नहीं, इसमें आपको कई कलर्स से लेकर डिफरेंट पैटर्न मिलेंगे, जो देखने में बेहद ही खूबसूरत लगते हैं। आप इसे सिर्फ घर में ही नहीं पहन सकती, बल्कि अगर आपको पार्क जाना हो या बीच पर मस्ती करनी हो, फ्लिप फ्लॉप को अपने स्टाइल का हिस्सा जरूर बनाएं।(10 दिन में हो जाएगी हील्स पहनने की आदत)
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों