मानसून के मौसम में फुटवियर खराब होने के डर से आप या तो बाहर नहीं जाती या फिर आप पुराने जूते या सैंडल पहनकर जाती हैं जो रास्ते में ही टूट जाते हैं और फिर आपको परेशानी होती है लेकिन क्या आप जानती हैं कि बारिश में भी आपको स्टाइलिश बनाने वाले फुटवियर बाज़ार में मिलते हैं। यही नहीं ये ऐसे फुटवियर है जो जितना पानी में जाएंगे उतना ही शाइन करेंगें और सबसे खास बात ये है कि ऐसे फुटवियर ऑफिस से लेकर आप पार्टी में हर जगह पहनकर जा सकती है।
जींस पैंट के अलावा सलवार सूट, ड्रेस, साड़ी, पजामा सबके साथ पहने जा सकते हैं। बारिश के मौसम के सबसे स्टाइलिश फुटवियर के डिज़ाइन भी आप देख लीजिए।
मानसून फुटवियर प्लास्टिक और रबड़ के बने होते हैं इसलिए जब आप इन्हें पहनकर बारिश में बाहर जाती हैं तो ये खराब नबीं होते और सूखी जगह पर जाते ही सूख जाते हैं या फिर आप इस पर सूखा कपड़ा मारकर जब से साफ करती हैं तो भी ये झट से सूख जाते हैं। इस तरह के फुटवियर में सिर्फ जूते के डिज़ाइन ही नहीं आते बल्कि सैंडल, बैली, हील्स, फ्लेट चप्पल हर तरह के डिज़ाइन में आपको मानसून फुटवियर मिल जाते हैं।
बारिश वाले वॉटरप्रूफ जूतों में भी कई डिज़ाइन आते हैं। इतना ही नहीं कोलापुरी स्टाइल के डिज़ाइन वाली चप्पल भी रबड़ से बनी हुई मिलती है जिसे आप सूट सलवार के साथ बारिश के मौसम में पहनकर बाहर जा सकती हैं।
अगर आप बारिश में किसी ऐसा जगह जा रही हैं जहां बहुत ज्यादा कीचड़ हो तो आपको गमबूट पहनकर जाने चाहिए। स्कर्ट या जींस पैंट किसी के साथ भी आप मानसून वाले गम बूट्स पहनकर जा सकती हैं। बारिश के दिनों में आपको ऐसे फुटवियर पहनने चाहिए जिनसे पानी आसानी से बाहर निकल सके। अगर आप ऐसे फुटवियर पहनेंगीं तो आपको ऑफिस में या बाहर कहीं भी आने जाने में परेशानी नहीं होगी।
तो अब तक अगर आप बारिश के मौसम में अपने पुराने फुटवियन कर बाहर जाती थी तो अब से आप वॉटरप्रूफ रबड़ वाले फुटवियर ले आएं। स्टाइल के साथ आराम भी मानसून में मिल जाए तो आपके लिए इससे बेस्ट भला और क्या हो सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों