herzindagi
monsoon women footwear main

मानसून के वो फुटवियर जो पानी में जाते ही और भी स्टाइलिश दिखते हैं

क्या आप भी मानसून में पुराने फुटवियर पहनती हैं और वो रास्ते में ही टूट जाते हैं तो आप मानसून में नए फुटवियर पहनें वो भी ऐसे फुटवियर जो पानी में जाने के बाद भी खराब नहीं होंगे। 
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-07-13, 17:53 IST

मानसून के मौसम में फुटवियर खराब होने के डर से आप या तो बाहर नहीं जाती या फिर आप पुराने जूते या सैंडल पहनकर जाती हैं जो रास्ते में ही टूट जाते हैं और फिर आपको परेशानी होती है लेकिन क्या आप जानती हैं कि बारिश में भी आपको स्टाइलिश बनाने वाले फुटवियर बाज़ार में मिलते हैं। यही नहीं ये ऐसे फुटवियर है जो जितना पानी में जाएंगे उतना ही शाइन करेंगें और सबसे खास बात ये है कि ऐसे फुटवियर ऑफिस से लेकर आप पार्टी में हर जगह पहनकर जा सकती है। 

जींस पैंट के अलावा सलवार सूट, ड्रेस, साड़ी, पजामा सबके साथ पहने जा सकते हैं। बारिश के मौसम के सबसे स्टाइलिश फुटवियर के डिज़ाइन भी आप देख लीजिए। 

monsoon women footwear

 

मानसून फुटवियर प्लास्टिक और रबड़ के बने होते हैं इसलिए जब आप इन्हें पहनकर बारिश में बाहर जाती हैं तो ये खराब नबीं होते और सूखी जगह पर जाते ही सूख जाते हैं या फिर आप इस पर सूखा कपड़ा मारकर जब से साफ करती हैं तो भी ये झट से सूख जाते हैं। इस तरह के फुटवियर में सिर्फ जूते के डिज़ाइन ही नहीं आते बल्कि सैंडल, बैली, हील्स, फ्लेट चप्पल हर तरह के डिज़ाइन में आपको मानसून फुटवियर मिल जाते हैं। 

monsoon waterproof footwear

 

बारिश वाले वॉटरप्रूफ जूतों में भी कई डिज़ाइन आते हैं। इतना ही नहीं कोलापुरी स्टाइल के डिज़ाइन वाली चप्पल भी रबड़ से बनी हुई मिलती है जिसे आप सूट सलवार के साथ बारिश के मौसम में पहनकर बाहर जा सकती हैं। 

monsoon footwear

 

अगर आप बारिश में किसी ऐसा जगह जा रही हैं जहां बहुत ज्यादा कीचड़ हो तो आपको गमबूट पहनकर जाने चाहिए। स्कर्ट या जींस पैंट किसी के साथ भी आप मानसून वाले गम बूट्स पहनकर जा सकती हैं। बारिश के दिनों में आपको ऐसे फुटवियर पहनने चाहिए जिनसे पानी आसानी से बाहर निकल सके। अगर आप ऐसे फुटवियर पहनेंगीं तो आपको ऑफिस में या बाहर कहीं भी आने जाने में परेशानी नहीं होगी। 

 

तो अब तक अगर आप बारिश के मौसम में अपने पुराने फुटवियन कर बाहर जाती थी तो अब से आप वॉटरप्रूफ रबड़ वाले फुटवियर ले आएं। स्टाइल के साथ आराम भी मानसून में मिल जाए तो आपके लिए इससे बेस्ट भला और क्या हो सकता है। 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।