महिलाएं जितनी देखभाल अपने चेहरे की करती हैं, उतना ध्यान वह अपने हाथों और पैरों की देखभाल पर नहीं दे पाती हैं। जबकि हाथ और पैर शरीर के दो ऐसे अंग हैं, जो पूरे दिन ही एक्टिव रहते हैं और रात होते-होते इनमें थकान महसूस होने लग जाती है। वैसे आमतौर पर महिलाएं हर 15 से 20 दिन में एक बार पेडीक्योर जरूर करवाती हैं। मगर इससे पैरों की डीप क्लीनिंग हो जाती है और पैरों को थोड़ा बहुत आराम भी मिलता है। लेकिन रोज पैरों की थकान को दूर करने के लिए क्या किया जाए? यह सवाल हर महिला के जहन में होता है।
इस बारे में हमने एक्सपर्ट पूनम चुग से बात की और यह जानने की कोशिश की कि नियमित रूप से पैरों को घर पर ही रिलैक्सेशन ट्रीटमेंट कैसे दिया जा सकता है। इस बारे में पूनम जी कहती हैं, 'कई बार सही फुटवियर न पहनने के कारण पैरों में दर्द होना शुरू हो जाता है। बहुत अधिक चलने पर या खड़े रहने पर भी पैर के पंजे दर्द करने लगते हैं। यह दर्द परेशान तो करता है मगर कई बार महिलाएं इस दर्द को नजरअंदाज कर देती हैं। लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए और नियमित आपको रात के वक्त अपने पैरों को थोड़ी देर के लिए रिलैक्सेशन ट्रीटमेंट देना चाहिए।'
यह रिलैक्सेशन ट्रीटमेंट आप पैरों को देसी चीजों से घर पर ही दे सकती हैं। पूनम जी इसकी विधि भी बताती हैं-
सबसे ज्यादा जरूरी है कि आप अपने पैरों को क्लीन जरूर करें। इसके लिए आप इस विधि को अपना सकती हैं-
सामग्री
विधि
पैरों को स्क्रब करने के बाद आपको पैरों की मसाज करनी है। इसके लिए आप घी, नारियल का तेल या फिर तिल के तेल का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। पूनम जी पैरों की मसाज के स्टेप्स बताती हैं-
वैसे तो मसाज लेने के तुरंत बाद कई लोग मोजे पहन कर सो जाते हैं। मगर ऐसा तब करें जब आपको फटी एड़ियों की समस्या हो रही हो। नियमित रूप से रिलैक्सेशन ट्रीटमेंट ले रही हों तो आपको पंजों की मसाज के बाद फूट सोक जरूर लेना चाहिए
सामग्री
विधि
यदि आप इस रिलैक्सेशन ट्रीटमेंट को नियमित रूप से अपनाती हैं, तो आपको पैरों के दर्द में आराम भी मिलेगा और आपके पैर साफ भी बने रहेंगे। यदि आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Freepik, Shutterstock
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।