वेलेंटाइन डे पर दिखना चाहती हैं सबसे खास तो कैरी करें ये रफल ड्रेसेस

वेलेंटाइन डे पर इस बार रफल ड्रेस पहन दिखें सबसे खास। आप बॉलीवुड डीवाज से रफल ड्रेसेस के लिए इंस्पिरेशन ले सकती हैं। 

  • Hema Pant
  • Editorial
  • Updated - 2022-01-19, 17:32 IST
ruffle dresses inspiration

वेलेंटाइन डे भले ही अभी दूर हों, लेकिन लड़कियां चाहेंगी कि वह उस दिन सबसे खूबसूरत लगे और वह इसके लिए पहले से ही तैयारी करने में जुट भी जाती हैं। साल के सबसे रोमांटिक महीने में खुद को सबसे अलग दिखना भी जरूरी है। लेकिन आपको समझ नहीं आ रहा है कि क्या पहनें, तो ऐसे में रफल ड्रेस का ऑप्शन बेस्ट रहेगा। रफल ड्रेसेस कई वैरायटी और कलर्स में आती हैं।

आप भी इस वेलेंटाइन डे रफल ड्रेस पहनकर अपने डियर वन को सरप्राइज दे सकती हैं और यकीन मानिए रफल ड्रेस में आप किसी प्रिंसेस से कम नहीं लगेंगी। बस आपको रफल ड्रेस को कैरी करते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखना होगा और आपका लुक एकदम बदल जाएगा।

व्हाइट बॉडीकॉन रफल ड्रेस

kiara advaani

हम सभी लड़कियां चाहेंगी कि वेलेंटाइन डे के दिन वह सबसे स्पेशल लगे। ऐसे में आप व्हाइट बॉडीकॉन रफल ड्रेस पहन सकती हैं। व्हाइट रफल ड्रेस में आप किसी प्रिंसेससे कम नहीं लगेगी। ड्रेस को नया टच देने के लिए आप डिफरेंट कलर की स्ट्रैपी स्टिलेटोस पहन सकती हैं। आप चाहें तो कियारा आडवाणी की तरह साइड-पार्टेड हेयर के साथ रेड लिपस्टिक लगाकर अपने लुक को कंप्लीट कर सकती हैं और सबसे अच्छी बात यह है कि आप भी उनके इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं।

फैशन टिप्स: अगर आप चाहती हैं कि आपका लुक एलिगेंट लगे तो आप रफल ड्रेस के साथ मैसी बन बना सकती हैं और न्यूड मेकअप कर सकती हैं। इसके अलावा आप चाहें तो रफल ड्रेस के साथ एक छोटा बैग भी कैरी कर सकती हैं।

स्लीवलेस मजेंटा रफल गाउन

bhumi pednekar

आप वेलेंटाइन डे पर स्लीवलेस रफल गाउन पहन सकती हैं। भूमि ने हाई नेक गाउन के साथ मैचिंग बेल्ट पहनी है, जो उनके लुक को रॉयल वाइब्स दे रही है। सटल मेकअप, शिमरी आई और न्यूड लिपस्टिक ने उनके पूरे लुक में चार चांद लगा दिए हैं। आप भी कुछ इसी तरह से तैयार हो सकती हैं। लॉन्ग रफल गाउन नाइट पार्टी के लिए एकदम बेस्ट ऑप्शन है।

फैशन टिप्स: आप शॉर्ट लेंथ वाला रफल गाउन पहन सकती हैं। इसमें आप और भी क्यूट दिखेंगी। इसके अलावा ड्रेस को यूनिक टच देने के लिए आप चाहें तो ब्लैक बेल्ट का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। पूरे लुक को ग्लैमअप करने के लिए शिमरी मेकअप करें।

रेड लॉन्ग रफल ड्रेस

sonam kapoor ruffle dress

बॉलीवुड की फैशन डीवा सोनम कपूर हमेशा अपने फैशन सेंस से हर किसी का दिल जीत लेती हैं। आप उनसे हर फेस्टिवल के लिए आउटफिट इंस्पिरेशन ले सकती हैं। इस फोटो में सोनम कपूर एक शीयर रेडगाउनपहने हुए नजर आ रही हैं, जिसमें एक लेयर्ड हाई नेक और रफल डिटेलिंग है। इस रफल ड्रेस के साथ सोनम ने मिनिमल ज्वेलरी पहनी है। सोनम ने अपने बाकी लुक को भी मिनिमल रखा और चोपार्ड के स्टड ईयररिंग्स के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया है। इस रफल ड्रेस में चार चांद लगाने के लिए सोनम ने बालों में व्हाइट फूल भी लगाया है।

फैशन टिप्स: आप रेड जैसे किसी अन्य बोल्ड कलर की रफल ड्रेस पहन सकती हैं। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि बोल्ड कलर के साथ आपको सिंपल मेकअप करना चाहिए।

इसे भी पढ़ें:करीना कपूर के इन गाउन लुक्स से लें इंस्पिरेशन

ब्लैक रफल ड्रेस

shraddha kapoor

ज्यादातर लड़कियों का फेवरेट कलर ब्लैक होता है और ब्लैक रफल ड्रेस बेहद खूबसूरत भी लगती है। आप भी श्रद्धा कपूर के रफल ड्रेस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं। फुल स्लीव्स के साथ शॉर्ट रफल ड्रेस बेस्ट कॉम्बिनेशन है। आप भी इस वेलेंटाइन डे ब्लैक रफल ड्रेस पहन सकती हैं। इसके अलावा नाइट पार्टी के लिए भी यह ड्रेस एक दम बेस्ट ऑप्शन है।

फैशन टिप्स: आप ब्लैक रफल ड्रेस के साथ स्टेटमेंट ज्वेलरी कैरी कर सकती हैं। इससे आपका लुक क्लासी लगेगा। इसके अलावा आप चाहें तो बूट्स के साथ भी रफल ड्रेस पहन सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:पार्टी में पहनना चाहती हैं पैंट सूट तो शिल्पा शेट्टी से लें इंस्पिरेशन


ट्यूल रफल ड्रेस

kareen kapoor

इस गाउन में करीना कपूर ग्रेसफुल लग रही है। हल्के लैवेंडर कलर का यह गाउन रफल्ड स्लीव्स के साथ फिशटेल स्लिट कट है। अपने इस गाउन लुक को और निखारने के लिए करीना कपूर ने इसके साथ डायमंड से जड़ा सर्पेंटाइन नेकलेस पहना है। साथ ही न्यूड लुक देने के लिए मेकअप को भी मिनिमल रखा गया है। अगर आप चाहती हैं कि वेलेंटाइन डे के दिन आपका लुक सबसे बेस्ट हो तो आप करीना के इस लैवेंडर कलर के ट्यूल रफल गाउन लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं।

फैशन टिप्स: अगर आपका फेस कलर फेयर है तो आप भी ऐसी ही लाइट कलर की रफल ड्रेस पहन सकती हैं। लेकिन आप चाहें तो इस तरह की ड्रेस के साथ सिर्फ ईयरिंग्स पहन अपने लुक को क्लासी बना सकती हैं।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिक पसंद आया होगा। फैशन से जुड़े इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहे हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit: Instagram.Com & Piknvilla.Com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP