समर्स में अपने केजुअल वार्डरोब को स्टाइलिश बनाने के लिए इन हैक्स का लें सहारा

अगर आपके लिए हर बार नए आउटफिट खरीदना संभव नहीं है तो ऐसे में आप कुछ आसान हैक्स की मदद से आप अपने केजुअल वार्डरोब को भी एक स्टाइलिश टच दे सकती हैं।

casual wardrobe main

जब गर्मियों का मौसम आता है तो अमूमन लड़कियां तरह-तरह के आउटफिट में अपने स्टाइल को फ्लॉन्ट करना पसंद करती है। जब मौसम बदलता है तो लड़कियों का वार्डरोब भी बदलता है। लेकिन यह जरूरी नहीं है कि आप हर बार मौसम बदलने पर नए आउटफिट्स को ही खरीदें। ऐसा करने से यकीनन आपके काफी सारे पैसे तो खर्च होते हैं ही, बल्कि इससे आपका वार्डरोब भी ओवर लोडेड हो जाता है। वहीं दूसरी ओर, हर सीजन एक ही तरह के आउटफिट पहनना भी बोरिंग लगता है। तो ऐसे में जरूरी है कि आप अपने पुराने व केजुअल आउटफिट को एक नए ट्विस्ट के साथ पहनें ताकि आप अपने लुक को स्टाइलिश बना सके।

हालांकि इसके लिए आपको बहुत कुछ करने की आवश्यकता नहीं है, बस आपको कुछ आसान हैक्स को अपनाना होगा। तो चलिए आज हम आपको बॉलीवुड एक्ट्रेस के कुछ ऐसे लुक्स के बारे में बता रहे हैं, जिनसे आईडियाज लेकर आप खुद कुछ फैशन हैक्स क्रिएट कर सकती हैं और अपने केजुअल वार्डरोब को एक स्टाइलिश टच दे सकती हैं-

एसेसरीज से दें यूनिक टच

janvi kapoor inside

बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर का यह लुक देखिए। इस लुक में जान्हवी ने अपनी केजुअल व्हाइट ओवर साइज्ड टी-शर्ट के साथ क्रॉप्ड डेनिम को स्टाइल किया है। यह एक बेहद ही केजुअल लुक है। लेकिन इस केजुअल आउटफिट में अपने लुक को स्पाइस अप करने के लिए जान्हवी ने नेकपीस की लेयरिंग की है। जिसके कारण उनका लुक काफी खास लग रहा है। ऐसे में अगर आप भी केजुअल आउटफिट में एक डिफरेंट लुक चाहती हैं तो स्टेटमेंट एसेसरीज या फिर डिफरेंट स्टाइल एसेसरीज की लेयरिंग करें। इससे यकीनन आपको हमेशा से हटकर एक यूनिक व स्टाइलिश लुक मिलेगा।

इसे भी पढ़ें:समर वेडिंग के लिए टीवी एक्‍ट्रेसेस के लाइट वेट लहंगों से लें फैशन टिप्‍स

मोनोक्रोमेटिक लुक है बेस्ट

deepika padukone inside

यह भी एक आसान तरीका है, अपने लुक को स्पाइसअप करने का। इस लुक में बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने भी कुछ ऐसा ही किया है। उन्होंने ग्रीन कलर को अपने लुक का हिस्सा बनाया है। लाइट ग्रीन कलर के टॉप के साथ उन्होंने मैचिंग डार्क कलर की पैंट को पेयर किया है। अगर आप एक सिंपल तरीके से अपने केजुअल वार्डरोब को स्टाइलिश टच देना चाहती हैं तो एक ही कलर के डिफरेंट शेड्स या एक ही प्रिंट को कैरी कर सकती हैं। मोनोक्रोमेटिक लुक में आप अपने मेकअप व हेयरस्टाइल के साथ प्ले कर सकती हैं।

लेयरिंग पर करें फोकस

alia bhatt inside

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट का यह लुक यकीनन काफी इंस्पायरिंग है। समर्स में आप अपने केजुअल वार्डरोब को अपडेट करने के लिए आउटफिट की लेयरिंग कर सकती हैं। मसलन, इस लुक में आलिया ने केजुअल व्हाइट टी और डेनिम जींस के साथ ब्लैक पोल्का डॉट केप को पेयर किया है। आप भी अपनी केजुअल टी-शर्ट से लेकर ट्यूब टॉप को लॉन्ग श्रग से लेकर डेनिम जैकेट के साथ लेयर करें। इससे यकीनन आप डे आउट लुक में एकदम परफेक्ट नजर आएंगी। डे टाइम को ध्यान में रखते हुए आप मेकअप को थोड़ा लाइट ही रखें ताकि आप नेचुरली काफी ब्यूटीफुल नजर आएं।

इसे भी पढ़ें:फैमिली फंक्शन में दिया मिर्जा की तरह ट्रेडीशनल ड्रेसेस पहनकर दिखें एलीगेंट

सोचें कुछ हटकर

shraddha kapoor inside

यह भी एक तरीका है केजुअल आउटफिट में स्टाइलिश टच पाने का। इस लुक में बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने भी कुछ ऐसा ही किया है। उन्होंने ब्रैलेट विद जैकेट को जींस या पैंट के साथ पेयर करने की जगह येलो स्कर्ट के साथ टीमअप किया है। जिसके कारण उनका लुक काफी यूनिक लग रहा है। आप भी इसी तरह स्लीवलेस टॉप को कूलाट्स के साथ पेयर करें। इसके साथ एक डिफरेंट लुक पाने के लिए आप लॉन्ग श्रग या जैकेट भी पहन सकती हैं। वहीं अगर आप एथनिक वियर पहन रही हैं तो उसे डिफरेंट तरीके से ड्रेप करने की कोशिश करें।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit: Instagram.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP