प्लस साइज हैं तो बॉलीवुड एक्ट्रेस शिखा की तरह पहनें ब्लैक कलर

अगर आप प्लस साइज हैं और ब्लैक कलर पहनना चाहती हैं तो बॉलीवुड एक्ट्रेस शिखा तल्सानिया के इन लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

shikha talsania looks beautiful in black outfit

फिल्म वीरे दी वेडिंग में नजर आई बॉलीवुड एक्ट्रेस शिखा तल्सानिया को आज हर कोई जानता है। आमतौर पर एक बॉलीवुड एक्ट्रेस से यह उम्मीद की जाती है कि वह स्लिम ट्रिम हो, लेकिन बॉलीवुड एक्ट्रेस शिखा तल्सानिया ने यह साबित करके दिखाया कि अगर आप अपने काम में अच्छी हैं, तो फिर आपको कोई पीछे नहीं धकेल सकता। लोग आपके काम को पसंद करेंगे। वैसे तो शिखा हर आउटफिट को बेहद ब्यूटीफुली कैरी करती हैं, लेकिन ब्लैक कलर को शिखा अक्सर कैरी किए हुए नजर आती हैं।

ब्लैक एक ऐसा कलर माना जाता है, जो किसी भी महिला पर काफी अच्छा लगता है। खासतौर से, अगर आप प्लस साइज हैं तो ब्लैक कलर पहनना वास्तव में एक अच्छा आईडिया है। यह आपकी बॉडी की कई कमियों को आसानी से छिपाता है। अगर आप भी ब्लैक कलर को अपने वार्डरोब का हिस्सा बनाना चाहती हैं तो आप बॉलीवुड एक्ट्रेस शिखा तल्सानिया के लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। शिखा केजुअल से लेकर पार्टी वियर तक कई बार ब्लैक कलर कैरी कर चुकी हैं। तो चलिए देखते हैं उनके कुछ ब्लैक आउटफिट लुक।

इसे भी पढ़ें:इन 5 एक्ट्रसेस का कैजुअल लुक है बेमिसाल

पार्टीवियर आउटफिट

shikha talsania looks beautiful in black outfit look inside

अगर आप शिखा की तरह पार्टी में ब्लैक आउटफिट पहनना चाहती हैं तो उनका यह लुक आपको जरूर पसंद आएगा। इस लुक में शिखा ने houseofmasaba ब्रांड का आउटफिट पहना है। इस ऑल ब्लैक आउटफिट में बेहद ही खूबसूरती से पिंक टच दिया गया है। इसके साथ शिखा ने hyperbole_accessories ब्रांड की एसेसरीज पहनी हैं। वहीं मेकअप में शिखा ने आईज को पिंक लुक दिया है और हेयर्स को ओपन वेव्स लुक दिया है।

केजुअल लुक

shikha talsania looks beautiful in black outfit look inside

केजुअल लुक में अगर आप ब्लैक आउटफिट पहनना चाहती हैं तो शिखा का यह लुक देखें। इस लुक में शिखा ने ब्लैक कलर का हाईनेक टीशर्ट पहना है, जिसे उन्होंने ब्लैक कलर की जींस के साथ टीमअप किया है। इसके साथ शिखा ने ब्लैक कलर के बूट्स और ईयररिंग्स पहने हैं।

डिनरटाइम लुक

shikha talsania looks beautiful in black outfit look inside

अगर आप अपने पार्टनर के साथ डिनर पर जाना चाहती हैं तो शिखा के इस लुक को कॉपी कीजिए। इस लुक में शिखा ने ब्लैक कलर का स्लीवलेस वन पीस आउटफिट पहना है। जिसके उपर उन्होंने प्रिंटेड केप पहना है। साथ ही अपने इस लुक में उन्होंने बिग बेल्ट भी कैरी की है। अपने लुक को और भी खास बनाने के लिए शिखा ने मिनी बैग और चंकी एसेसरीज भी टीमअप की है। वहीं लाइट मेकअप और रेड हील्स से शिखा ने अपने लुक को कंप्लीट किया है।

ऑफिस लुक

shikha talsania looks beautiful in black outfit look inside

अगर आप ऑफिस में ब्लैक कलर को बेहद ही ग्रेसफुली पहनना चाहती हैं तो शिखा के इस लुक से इंस्पिरेशन लें। इस लुक में शिखा ने zara ब्रांड का ब्लैक कलर आउटफिट पहना है। इस आउटफिट के साथ शिखा ने मैचिंग ब्लैक बेल्ट पहनी है। वहीं आउटफिट को और भी खास बनाने के लिए इसमें नेट की पफ स्लीव्स का इस्तेमाल किया गया है, जो इसे काफी अट्रैक्टिव बना रहा है। इस लुक में शिखा ने bellofox ब्रांड के ईयररिंग्स पहने हैं। मेकअप में शिखा ने हैवी काजल का इस्तेमाल किया है और ओपन हेयर व stella.shoestolove ब्रांड के ब्लैक पम्पस से अपने लुक को कंप्लीट किया है।

इसे भी पढ़ें:व्हाइट कलर में ईशा के यह लुक्स हैं बेहद स्टनिंग

पैंट सूट

shikha talsania looks beautiful in black outfit look inside

पैंट सूट एक ऐसा लुक है, जो आजकल लड़कियों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। आप भी शिखा की तरह ब्लैक पैंट सूट पहनकर स्टाइलिश दिख सकती हैं। इस लुक में शिखा ने kashinatha द्वारा डिजाइन किया गया geo-Abstract structured suit पैंट सूट पहना है। अपने लुक को खास बनाने के लिए शिखा ने स्टेटमेंट ईयररिंग्स पहने हैं। वहीं मेकअप में उन्होंने आईज पर शिमर व यूनिक कलर लिपस्टिक कैरी की है, जो उनके लुक को काफी खास बना रही है।

Image Credit:(anuradha.raman18193,nm_design_studio,bollywoodhelpline,d.shubham_j)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP