जन्नत 2 से फिल्मों में कदम रखने वाली ईशा गुप्ता राज 3डी, रूस्तम, हमशक्ल, बादशाहो, टोटल धमाल जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। आखिरी बार ईशा पिछले साल वन डेः जस्टिस डिलीवर्ड फिल्म में नजर आई थीं। इस फिल्म में ईशा ने क्राइम ब्रांच ऑफिस लक्ष्मी राठी का किरदार निभाया था। वैसे ईशा फिल्मों के अलावा सोशल मीडिया अकाउंट पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपने लेटेस्ट तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं।
स्टाइल के मामले में ईशा काफी वर्सेटाइल हैं। वह साड़ी से लेकर शार्ट्स तक हर आउटफिट को बेहद ही स्टाइलिश तरीके से कैरी करती हैं। अगर आप भी व्हाइट कलर को अपने वार्डरोब का हिस्सा बनाना चाहती हैं और उसे एक नहीं बल्कि कई तरह से स्टाइल करना चाहती हैं तो आप ईशा गुप्ता के लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। तो चलिए आज हम आपको इंडियन से लेकर वेस्टर्न आउटफिट में ईशा गुप्ता के व्हाइट कलर लुक्स के बारे में बता रहे हैं, जो आपको भी काफी पसंद आएंगे-
इसे भी पढ़ें: ईशा गुप्ता की वे बातें जो उन्हें बनाती हैं beauty with brains
View this post on Instagram
ईशा का यह व्हाइट साड़ी लुक बेहद ब्यूटीफुल है और आप इसे पार्टी में भी इसे आसानी से पहन सकती हैं। इस लुक में ईशा ने arpita__mehta द्वारा डिजाइन की गई व्हाइट कलर साड़ी पहनी है। इसके साथ ईशा ने स्लीवलेस ब्लाउज को टीमअप किया है। इस साड़ी लुक में जो काफी अट्रैक्टिव लग रहा है, वह है बेल्ट लुक। ईशा की यह व्हाइट बिग बेल्ट का यूनिक डिजाइन ईशा के पूरे लुक को खास बना रहा है। अपने इस लुक में ईशा ने diamantinafinejewels की ज्वैलरी पहनी है। इसके साथ सटल मेकअप और ओपन हेयर्स से ईशा ने अपने लुक को कंप्लीट किया है।
व्हाइट शिमर गाउन में ईशा काफी स्टाइलिश नजर आ रही हैं। इस लुक में ईशा ने pankajandnidhi ब्रांड का व्हाइट शिमरी गाउन पहना है। इस वन स्लीव्स गाउन को वी नेक और थाई स्लिट लुक दिया गया है। इसके साथ ईशा ने anmoljewellers ब्रांड की एसेसरीज टीमअप की है। रेड लिप्स और ओपन हेयर से ईशा ने अपने लुक को कंप्लीट किया है।
इसे भी पढ़ें: अगर करना है फैशन में कुछ नया ट्राय तो ईशा गुप्ता से लें ब्यूटी टिप्स और दिखें sexy
ईशा गुप्ता का यह व्हाइट आउटफिट लुक बेहद फ्रेश है और कोई भी यंग गर्ल आसानी से इस लुक को कॉपी कर सकती है। इस लुक में ईशा ने nirmooha ब्रांड का आउटफिट पहना है। इस लुक में ईशा ने स्लीवलेस ब्लाउज को शार्ट स्कर्ट के साथ टीमअप किया है। व्हाइट बेस के उपर मल्टीकलर लुक यकीनन काफी अच्छा लग रहा है। ईशा ने मेकअप को लाइट रखा है और हेयर्स को ओपन वेव्स लुक के साथ हेयरपिन को इस्तेमाल किया है।
व्हाइट प्लेन साड़ी को पहनना अगर आप बोरिंग समझती हैं तो आप ईशा गुप्ता के इस लुक से इंस्पिरेशन लें। इस लुक में ईशा ने व्हाइट साड़ी को बेहद ही कलरफुल व इंटरस्टिंग तरीके से पहना है। ईशा ने व्हाइट साड़ी पहनी है, जिस पर थिन बार्डर को लगाया गया है। साड़ी के इस लुक को जो खास बना रहा है, वह है ब्लाउज डिजाइन। इस लुक में ईशा ने हाईनेक फुल स्लीव्स ब्लाउज पहना है, जिसमें कई तरह के कलर्स का इस्तेमाल किया गया है। अपने लुक को ईशा ने स्टेटमेंट ईयररिंग और लाइट मेकअप से कंप्लीट किया है।
Image Credit: Instagram(egupta)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।