सुंदरता की परिभाषा हर किसी के लिए अपनी-अपनी होती है। इसलिए beauty को एक debatable subject माना जाता है। लेकिन इस मामले में जब बॉलीवुड और इंडियन एक्ट्रेस की बात की जाती है तो आपको शायद कुछ बदलाव देखने को मिले जाएं। हमारी बॉलीवुड एक्ट्रेस अब अपने फैशन के साथ ज्यादा से ज्यादा experiment करने लगी हैं। लेकिन इन सबके बीच जब भी क्लासिक लुक से हटकर कुछ नया ट्राय करने की बात हो तो ईशा गुप्ता का नाम सबसे पहले लिया जाता है।
सक्सेसफुल मॉडल से एक्ट्रेस बनने वाली ईशा गुप्ता की silver screen प्रेजेंटेशन काफी incredible रही है। जब भी आप एक नजर उनके इंस्ट्राग्राम पर डालेंगे तो आप जान जाएंगे कि ये इंडस्ट्री वैसी है जहां आप किसी को अपने देखने के तरीके से judgment दे सकती हैं। इन सबके बीच ईशा गुप्ता अपनी खुद की एक strong stance रखती हैं। इसमें कोई doubt नहीं कि वो काफी सुंदर हैं। उनके voluminous hair locks और उनके sexy pose में डाले गए instagram images में वो अन्य सभी एक्ट्रेस की तुलना में सोशल मीडिया में काफी आगे दिख रही हैं।
उन सभी महिलाओं के लिए हम आज इस आर्टिकल में ईशा गुप्ता के वे ब्यूटी टिप्स लाएं हैं जो ब्यूटी के मामले में कुछ नया ट्राय करती हैं। क्लासिक और मॉडर्न लुक में बैलेंस कैसे बनाना है... ये ईशा गुप्ता से आप बखूबी सीख सकती हैं।
सादगी ही सुंदरता है उर्फ simple is sexy
बिल्कुल सिंपल ब्यूटी routine के लिए आप कुछ एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं। सिंपल रहते हुए pretty दिखना है तो thick eyeliner लगाएं और उसके साथ red लिपस्टिक का bright stroke यूज़ करें। ये लुक आप कैज़ुअल डेज़ में carry कर सकती हैं। इसके अलावा आप कोई और शेड्स भी minimal makeup में यूज़ कर सकती हैं। जैसे कि आंखों के makeup को कम रखें और होंठों को लाइट पिंक शेड में रखें। बालों को सिंपल छोड़ें। ये आपको सिंपल और स्मार्ट लुक देगा।
अगर कभी minimal makeup करने की जरूरत पड़े तो हिचकिचाए नहीं। लंच पर बाहर जाने के दौरान minimal makeup करना सही होता है। इससे आप पूरे समय फ्रेश दिखेंगी और makeup overdo भी नहीं लगेगा। अगर minimal makeup नहीं करना आता तो आप ईशा से सीख सकती हैं। इस इमेज में ईशा ने बहुत ही सिम्पल मेकअप किया है और काफी सुंदर दिख रही हैं। आप भी ऐसा सिंपल मेकअप ट्राय कर सकती हैं औऱ अपने दोस्त के साथ लंच पर जा सकती हैं।
अपनी inner ब्यूटी का बाहर लाएं
अपनी inner ब्यूटी को उभारें। किसी भी night out पर जाने के समय मेकअप से ज्यादा अपनी inner ब्यूटी पर ज्यादा भरोसा करें। किसी भी तरह के फैमिली डिनर या किसी दोस्त के साथ कैज़ुअल ईवनिंग पर जाना हो तो अपनी अंदरुनी खूबसूरती को उभारें। जरूरी नहीं की ईवनिंग मीट्स के लिए आप ज्यादा मेकअप करें। वैसे इस बने बनाए rule को तोड़ने की जरूरत है। ईशा गुप्ता की तरह आप भी ये metallic लुक ट्राय कर सकती हैं।
ईवनिंग मीट्स के लिए metallic लुक इसलिए भी परफेक्ट मेकअप साबित होता है क्योंकि ये सारे imperfections को काफी अच्छे तरीके से छुपा लेता है। अपने लुक को light shade के साथ match करें। अगर आप ये लुक carry करती हैं तो जरूरी नहीं है कि अपने light makeup को dark lipstick के साथ contrast करें। ब्लश पिंक जैसे कलर आपको फ्रेश और नया लुक देंगे।
केवल कोई भी हेयरस्टाइल नहीं चलेगा
वे महिलाएं जो मेकअप पर बहुत ध्यान देती हैं लेकिन बालों के तरफ बिल्कुल भी नहीं ध्यान देतीं, उन्हें सतर्क होने की जरूरत है। अगर आप भी ऐसा कर रही हैं तो आप बहुत बड़ी गलती कर रही हैं। आंखों का मेकअप काफी ध्यान से कर रही हैं तो बालों की तरफ भी ध्यान दें लें। बालों को क्लासिक लुक देने के लिए voluminous side swept रखें जो पुराने जमाने के फैशन charm और glamour की याद दिलाएगा।
किसी इंडियन वेडिंग की theme western है या किसी western dress theme party ज्वॉयन करने वाली हैं तो ये लुक आप ट्राय कर सकती हैं। इस तरह की पार्टी के लिए तैयार होते वक्त अपने lip colour को to the point रखें और अपने हेयरस्टाइल को इतना अधिक shout रखें कि वो आपकी personality को strong लुक दे।
सेक्सी और कैज़ुअल मिक्स्ड
हर किसी के जिंदगी में वो दिन जरूर आया होगा जब उसने regular लुक के बजाय एक statement लुक पाने की कोशिश की होगी। हालांकि, हम किसी भी तरह का experiment करने से बहुत डरते हैं और लुक को सिंपल रखने में विश्वास करते हैं। अगर आप भी ऐसे ही experiment करने से डरती हैं तो eye brows को डार्क शेड में रखें। इसके साथ एक सही तरीके का lipshade चुनें। ईशा हमेशा pink चुनती हैं। तो अगर आपको कुछ समझ ना आए तो आप भी पिंक चुन सकती हैं।
सुंदर आखें मेकअप का बहुत जरूरी हिस्सा होती हैं। सुंदर eye shadow touch एक परफेक्ट आइडिया है और ये आपके मेकअप को कम्पलीट लुक देता है। अगर बाल mid length तक के हैं तो इसके साथ classic simple straightened लुक carry करें। ये लुक सुनने में काफी सिंपल लग सकता है लेकिन ये आपके लुक को काफी अलग लुक देगा।
आईलाइनर को ऐसे करें winged
इस सीज़न में winged eye liners का काफी चलन है। सोनम कपूर से लेकर करीना कपूर तक हर कोई इस तरह का eye liner लगाना पसंद कर रही हैं। और जब बॉलीवुड divas की बात हो तो ईशा गुप्ता को कैसे भूल सकते हैं। जबकि ये तो और बॉलीवुड divas से आगे जाकर अलग तरीके का winged eye liner लगाती हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों