आज ईशा गुप्ता 32 साल की हो गई हैं। ईशा गुप्ता के हिस्से में गिनती की भले ही कुछ फिल्में हो... लेकिन उन्होंने जब-जब फिल्में की हैं तो किसी ना किसी कारण वो चर्चा में रही हैं। इस साल वे अजय देवगन और इमरान हाशमी की फिल्म बादशाहो में नजर आ चुकी हैं। फिल्मों से पहले ईशा गुप्ता सक्सेसफुल मॉडल रह चुकी हैं जिसके कारण उनके ब्यूटी के चर्चे हर कोई करता है। लेकिन ईशा गुप्ता के पास ब्यूटी लुक्स के साथ एक तेज दिमाग भी है जिसके कारण उन्हें beauty with brains भी कहते हैं। आज उनके जन्मदिन पर हम उन situations की बात करने वाले हैं जिनके कारण उन्हें beauty with brains भी कहा जाता है।
कुछ दिनों पहले ईशा गुप्ता अपनी कुछ बिकनी फोटोज़ के कारण चर्चा में थीं। अगस्त के शुरुआत में वो इंस्टाग्राम पर अपनी न्यूड तस्वीरें शेयर करने के लिए चर्चा में थीं जिसमें उन्होंने अनार के साथ फोटोशूट कराया हुआ था। इस फोटो को लेकर ईशा काफी ट्रोल हुई थीं। ईशा गुप्ता अपनी जिन फोटोज़ के लिए ट्रोल हुईं थीं उसमें वो टॉपलेस होकर फोटो शूट करवा रही थीं। इन फोटोज़ के लिए कई यूज़र्स ने उन्हें लिखा कि इन लोगों को कोई काम दे दो नहीं तो ये ऐसे ही नंगी होकर घूमती फिरेंगी। वहीं कुछ लोगों ने तो ये तक कह दिया था कि "जो काम तुम कर रही हो, वो देख तुम्हारे पिता क्या सोचते होंगे।" इसके जवाब में ईशा ने अपने इंस्टाग्राम और अधिक बोल्ड फोटो शेयर कर दी थी।
एक बार उनके बोल्ड और topless photoshoot के कारण उनकी तुलना Kim Kardashian से की गई थी। जिसके जवाब में उन्होंने कहा था कि “Kim Kardashian किसी और कारण से famous है (उनकी nude photo shoot को refer करते हुए कहा था)। जबकि मैंने ऐसा कभी नहीं किया।”
नये साल की शाम को जब बंगलुरु में हुए mass molestation पर समाजवादी पार्टी के MLA Abu Azmi ने महिलाओं औऱ उनकी short dresses को जिम्मेदार ठहराते हुए horrifying comment दिया था तब ईशा गुप्ता ने ट्वीट करते हुए आपत्ति दर्ज की थी। उन्होंने लिखा था,“केवल एक महिला जिम्मेदार है और वो खुद को ही जिम्मेदार मानेंगी कि उन्होंने अनजाने में इस जैसे jerk को जन्म दिया #AbuAzmi”.
The only woman to blame here,n she probably would have blamed herself too,is the woman who unknowingly gave birth to a jerk like u#AbuAzmi
— Esha Gupta (@eshagupta2811) January 3, 2017
तो अब आप भी कहेंगी ना कि ईशा गुप्ता सही मायनों में हैं beauty with brains.
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।