herzindagi
happy birthday esha gupta inside

ईशा गुप्ता की वे बातें जो उन्हें बनाती हैं beauty with brains

ईशा गुप्ता अपना 32वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रही हैं। आज इनके बर्थडे पर कुछ ऐसी बातों की चर्चा करते हैं कि जो उन्हें beauty with brains बनाते हैं। 
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2017-11-29, 11:55 IST

आज ईशा गुप्ता 32 साल की हो गई हैं। ईशा गुप्ता के हिस्से में गिनती की भले ही कुछ फिल्में हो... लेकिन उन्होंने जब-जब फिल्में की हैं तो किसी ना किसी कारण वो चर्चा में रही हैं। इस साल वे अजय देवगन और इमरान हाशमी की फिल्म बादशाहो में नजर आ चुकी हैं। फिल्मों से पहले ईशा गुप्ता सक्सेसफुल मॉडल रह चुकी हैं जिसके कारण उनके ब्यूटी के चर्चे हर कोई करता है। लेकिन ईशा गुप्ता के पास ब्यूटी लुक्स के साथ एक तेज दिमाग भी है जिसके कारण उन्हें beauty with brains भी कहते हैं। आज उनके जन्मदिन पर हम उन situations की बात करने वाले हैं जिनके कारण उन्हें beauty with brains भी कहा जाता है। 

दिया था ट्रोल करने वाले को मुंहतोड़ जवाब 

कुछ दिनों पहले ईशा गुप्ता अपनी कुछ बिकनी फोटोज़ के कारण चर्चा में थीं। अगस्त के शुरुआत में वो इंस्टाग्राम पर अपनी न्यूड तस्वीरें शेयर करने के लिए चर्चा में थीं जिसमें उन्होंने अनार के साथ फोटोशूट कराया हुआ था। इस फोटो को लेकर ईशा काफी ट्रोल हुई थीं। ईशा गुप्ता अपनी जिन फोटोज़ के लिए ट्रोल हुईं थीं उसमें वो टॉपलेस होकर फोटो शूट करवा रही थीं। इन फोटोज़ के लिए कई यूज़र्स ने उन्हें लिखा कि इन लोगों को कोई काम दे दो नहीं तो ये ऐसे ही नंगी होकर घूमती फिरेंगी। वहीं कुछ लोगों ने तो ये तक कह दिया था कि "जो काम तुम कर रही हो, वो देख तुम्हारे पिता क्या सोचते होंगे।" इसके जवाब में ईशा ने अपने इंस्टाग्राम और अधिक बोल्ड फोटो शेयर कर दी थी।

 

All eyes on you

A post shared by Esha Gupta (@egupta) onAug 8, 2017 at 2:13am PDT

जब की गई थी Kim Kardashian से तुलना

एक बार उनके बोल्ड और topless photoshoot के कारण उनकी तुलना Kim Kardashian से की गई थी। जिसके जवाब में उन्होंने कहा था कि “Kim Kardashian किसी और कारण से famous है (उनकी  nude photo shoot को refer करते हुए कहा था)। जबकि मैंने ऐसा कभी नहीं किया।”

happy birthday esha gupta inside

नये साल में Bangaluru mass molestation पर

नये साल की शाम को जब बंगलुरु में हुए mass molestation पर समाजवादी पार्टी के MLA Abu Azmi ने महिलाओं औऱ उनकी short dresses को जिम्मेदार ठहराते हुए horrifying comment दिया था तब ईशा गुप्ता ने ट्वीट करते हुए आपत्ति दर्ज की थी। उन्होंने लिखा था,“केवल एक महिला जिम्मेदार है और वो खुद को ही जिम्मेदार मानेंगी कि उन्होंने अनजाने में इस जैसे jerk को जन्म दिया #AbuAzmi”.


तो अब आप भी कहेंगी ना कि ईशा गुप्ता सही मायनों में हैं beauty with brains.

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।