मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किए लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही हैं कियारा आडवाणी, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी कई अवसर पर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किया हुआ लहंगा पहन चुकी हैं। देखें उनकी कुछ खूबसूरत तस्वीरें।

advani beautiful in manish malhotra lehnga fashion

लहंगा एक ऐसा इंडियन वियर आउटफिट है, जिसे हर उम्र की महिला पहनना पसंद करती हैं। भले ही बात छोटी लड़की की या यंग गर्ल की या फिर मैरिड वुमन, किसी खास अवसर या फंक्शन में महिलाएं अक्सर लहंगा पहनती हैं। वैसे इस मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस भी पीछे नहीं हैं। लगभग हर बॉलीवुड एक्ट्रेस के वार्डरोब में आपको लहंगा मिल ही जाएगा। ऐसी ही एक बॉलीवुड एक्ट्रेस है कियारा आडवाणी। कबीर सिंह फिल्म की हीरोइन कियारा आडवाणी कई बार लहंगा पहन चुकी हैं। वैसे तो कियारा कई कलर्स व डिजाइन के लहंगे को अपने स्टाइल का हिस्सा बना चुकी हैं, लेकिन फेमस डिजाइनर मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किए गए लहंगों का कियारा के पास एक बिग कलेक्शन है। कियारा अधिकतर मौकों पर जब इंडियन वियर पहनना चाहती हैं तो मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किए लहंगों को ही प्राथमिकता देती हैं। आखिरकार मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किए गए लहंगे बेहद खूबसूरत होते हैं। अगर आप भी किसी खास अवसर पर लहंगा पहनने का मन बना रही हैं तो ऐसे में आप कियारा आडवाणी के इन लहंगा लुक्स से आईडियाज ले सकती हैं-

पहला लुक

advani beautiful in manish malhotra lehnga inside

इस लुक में कियारा ने मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किया हुआ लाइट पिंक कलर का लहंगा पहना है। पिंक एक ऐसा कलर है, जो लड़कियों को हमेशा पसंद आता है। इस लहंगे में किया गया थ्रेड एंब्रायडरी और जरी वर्क इसे खास बना रहा है। इस लहंगे के साथ कियारा ने पोटली बैग कैरी किया है। वहीं मेकअप को लाइट रखा है और हेयर्स में स्लीक पोनीटेल बनाया है।

इसे भी पढ़ें:Fashion Trend: बॉलीवुड Divas के इन 5 यूनीक स्टाइल लंहगों से लें इंस्पिरेशन

दूसरा लुक

advani beautiful in manish malhotra lehnga inside

इस लुक में भी कियारा ने पिंक कलर को अपने स्टाइल में प्राथमिकता दी है। मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किए गए इस ब्रोकेट स्कर्ट लहंगे में पिंक और क्रीम कलर को बेहद ही खूबसूरती से शामिल किया गया है। इसके साथ कियारा आडवाणी ने नेकपीस टीमअप किया है। वहीं मेकअप को लाइट और हेयर्स को ओपन लुक दिया है।

तीसरा लुक

advani beautiful in manish malhotra lehnga inside

मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किए इस लहंगे में कियारा बेहद ही ब्यूटीफुल लग रही हैं। इस लुक में कियारा ने मैटेलिक Plumwine कलर का लहंगा पहना है। इसमें geometrical shapes and lines इसकी खूबसूरती को कई गुना बढ़ा रही है। इसके साथ कियारा ने स्लीवलेस ब्लाउज टीमअप किया है। वहीं एसेसरीज में कियारा ने बैंगल्स और नेकपीस कैरी किए हैं। सटल मेकअप और सेंटर पार्टिंग ओपन हेयर में कियारा का एक डिफरेंट लुक देखने को मिल रहा है।

इसे भी पढ़ें:वेडिंग के लिए सलेक्ट करना है परफेक्ट लहंगा, इन टिप्स को ना करें नजरअंदाज


चौथा लुक

advani beautiful in manish malhotra lehnga inside

मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किए गए इस लहंगे में कियारा का लुक एकदम समर्स परफेक्ट लग रहा है। अगर आप समर्स के लिए एक खूबसूरत लहंगे की तलाश में हैं तो आप कियारा के इस लुक को देखें। इस लुक में कियारा ने लाइट पेस्टल शेड्स को अपने स्टाइल का हिस्सा बनाया है। लाइट स्काई ब्लू और लाइट पिंक कलर के इस लहंगे के साथ कियारा ने लेयर्ड नेकपीस और बैंगल्स टीमअप किए हैं। वहीं मेकअप को कियारा ने बेहद सॉफ्ट रखा है और हेयर्स को ओपन वेव्स लुक दिया है।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(all image,@manishmalhotra05)
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP