बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी अपनी फिल्म ‘कबीर सिंह’ को लेकर काफी चर्चित हुईं। इस फिल्म में वह लीड रोल में थीं। इस फिल्म में कियारा का रोल बहुत बड़ा तो नहीं था, मगर, उनकी एक्टिंग की तारीफ हर जगह हुई। इसमें कोई शक नहीं है कि कियारा आडवाणीदिखने में बेहद खूबसूरत हैं। मगर, अपनी सुंदरता बनाए रखने के लिए कियारा सबसे ज्यादा ध्यान अपनी त्वचा पर देती हैं। एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कियारा आडवाणी ने अपने ब्यूटी सीक्रेट्स रिवील किए हैं। अगर आपको कियारा आडवाणीपसंद हैं तो आप भी उनके यह सीक्रेट्स जानकर खुद भी अपना सकती हैं।
कैसे करती हैं स्किन के केयर
कियारा से जब पूछा गया कि आप अपनी खूबसूरत त्वचा का ध्यान कैसे रखती हैं तो उन्होंने बताया, ‘मैं अपनी त्वचा के मामले में बहुत ही पर्टीकुलर हूं। बाजार में आ रहे हर ब्यूटी प्रोडक्ट का मैं यूज नहीं करती हूं। पहले मैं अपने स्किन एक्सपर्ट पूछती हूं कि मुझे किस तरह के प्रोडक्ट्स का यूज करना चाहिए। जब वह मुझे बता देते हैं कि मेरी त्वचा पर क्या सूट करेगा और क्या नहीं, तब मैं कोई प्रोडक्ट खरीदती हू और कुछ समय के लिए उसे टेस्ट करती हूं। जब टेस्ट सफल होता है तब ही उसे चेहरे पर लगती हूं।’ इतना ही नहीं कियारा कभी भी बिना मॉइस्चराइजर क्रीम और सनस्क्रीन के घर से बाहर नहीं निकलती हैं। वह कहती हैं, ‘चेहरा वॉश करने के बाद मैं अच्छी और अपनी स्किन टाइप के अकॉर्डिंग मॉइस्चारइजर क्रीम लगाती हूं। जब मुझे घर से बाहर निकलना होता है तो मैं उससे 15 मिनट पहले सनस्क्रीन लगाती हूं। इससे मेरी त्वचा टैन नहीं होती।’
इसे जरूर पढ़ें:Celeb Hair Care Tips: जैकलीन फर्नांडिस की ये 3 टिप्स बालों को बनाएंगी मजबूत और चमकदार
त्वचा को रखती हैं हाइड्रेटड
त्वचा को हाइड्रेटेड रखना कितना जरूरी यह तो हर कोई जानता है। मगर, बहुत कम लोग होते हैं जो इस बात का ध्यान रखते हैं। कियारा इस बात का बहुत ध्यान रखती हैं। कियारा अपनी त्वचा को हर वक्त हाइड्रेटेड रखती हैं। क्या आप जानना चाहती हैं कि त्वचा को कैसे हाइड्रेटेड रखा जा सकता है? इसके लिए वह हर ½ घंटे में एक ग्लास पानी पीती हैं। इतना ही नहीं क्यारा लिक्वेड डाइट पर ज्यादा रहती हैं।
इसे जरूर पढ़ें:Jennifer Winget Beauty Tips: क्ले मास्क से जेनिफर के चेहरे पर आता है ग्लो, आप भी करें ट्राय
वह कहती हैं, ‘त्वचा की असली केयर तब ही है जब आप उसे हाइड्रेटेड रखें। पानी पीने से अच्छा वैसे और कुछ भी नहीं है। मगर, बार-बार पानी पीना बोरिंग हो जाता है। इसलिए मैं दिन में 2 बार कोकोनट वॉटर और 2 बार शुगर फ्री जूस और बटर मिल्क (बटर मिल्क के फायदे)भी पीती हूं। इससे मैं हमेशा ही हाइड्रेटेड रहती हूं।’ इतना ही नहीं कियारा अपनी त्वचा पर सिरम का यूज भी करती हैं। इससे उनकी त्वचा हमेशा ग्लो करती रहती है।
नाइट स्किन केयर रूटीन
कियारा दिन में ही नहीं बल्कि रात में भी अपनी त्वचा की अच्छे से देखभाल करती हैं। क्या आप जानना चाहती हैं कि नाइट स्किन केयर रूटीन कैसा होना चाहिए? कियारा की बात करें तो वह कभी भी रात में फेस साफ किए बगैर नहीं सोती हैं। वह बताती हैं, ‘मैं अपनी त्वचा के अनुसार अच्छे ब्रांड का मेकअप रिमूवर यूज करती हूं। इससे चेहरे पर लगा मेकअप साफ करती हूं। मेकअप हटाने के बाद चेहरे पर मॉइस्चराइजर लगाती हूं। अगर चेहरे पर दाने या पिंपल हो रहे हैं तो मैं कम से कम मेकअप का यूज करती हूं। वैसे जब शूटिंग होती है तब ही मैं मेकअप लगाती हूं। नॉर्मल डेज में मैं अपनी स्किन पर केवल सिरम ही यूज करती हूं। मगर रात में चेहरे पर कुछ भी नहीं लगाती।’अगर आप अच्छे ब्रांड स्किन सिरम खरीदना चाहती हैं तो यहां से आप 40 एमएल का 230 रुपए का स्किन सिरम का पैक मात्र 172 रुपए में खरीद सकती हैं।
वैसे अपनी त्वचा की देखभाल को लेकर कियारा आडवाणी काफी एलर्ट रहती हैं। वह स्किन टैनिंग को लेकर काफी परेशान रहती हैं। वह बताती हैं, ‘कई बार हमें धूप में शूटिंग करनी होती है। इससे टैनिंग हो जाती है। कई बार हमें फेक टैटू यूज करना होता है जो स्किन को टैन करता है। ऐसा कई बार होता है कि जब उस टैटू को साफ करते हैं तो वह टैनिंग का निशान छोड़ जाता है। इसलिए मैं हमेशा गूगल पर टैनिंग को नैचुरली ठीक करने के उपाय खोजती रहती हूं।’
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों