त्वचा और बालों पर चमक लाने के लिए यूं लगाएं बटर मिल्क

इंडिया में लोग बटर मिल्क पीना काफी पसंद करते हैं लेकिन क्या आप जानती हैं कि बटर मिल्क पीने के ही नहीं बल्कि लगाने के भी काम आता है। इसे त्वचा पर लगाने से ना सिर्फ एक्ने की समस्या से राहत मिलती है बल्कि बालों में भी चमक आती है। 

  • Inna Khosla
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 2018-06-25, 17:07 IST
butter milk skin problem main

इंडिया में बटर मिल्क सबसे ज्यादा पी जाने वाली कूलिंग ड्रिंक है। खासतौर पर इसे लंच के समय लोग पीना ज्यादा पसंद करते हैं। पंजाब में लोग सबसे ज्यादा बटर मिल्क पीते हैं खासकर वो लोग जो ज्यादा हेल्थ की परवाह करते हैं और ज्यादा मीठा पीना उन्हे पसंद नहीं है। गर्मियों में अगर आप कूलिंग हेल्दी ड्रिंक पीना चाहती हैं तो बटरमिल्स के बैटर क्या हो सकता है।

वैसे आप ये बात जानकर भी हैरान हो जाएंगी कि बटर मिल्क हेल्थ बेनेफिट्स ही नहीं बल्कि कई बड़े ब्यूटी बेनेफिट्स भी हैं। बटर मिल्क दूध से बना होता है और दूध में लेक्टिक एसिड और नेच्युरल प्रो बायोटिक एसिड होता है जिस वजह से ये आपकी त्वचा को खूबसूरत बनाने में ज्यादा फायदेमंद होता है। तो अगली बार आप जब बटर मिल्क पीएं तो उससे बनाते समय ये भी ध्यान रखें कि वो आपकी स्किन के लिए भी बहुत ही फायदेमंद है। आइए आपको बटक मिल्क से होने वाले फायदे बताते हैं।

बटर मिल्क से होता है एक्ने की समस्या का समाधान

butter milk acne problem

अगर आपकी त्वचा पर बार-बार एक्ने की समस्या होती है रहती है और गर्मियों में ये समस्या और भी बढ़ जाती है तो आप बटर मिल्क से एक्ने की प्रॉब्लम को ठीक कर सकती हैं। त्वचा पर बटर मिल्क इस्तेमाल करने से ना सिर्फ एक्ने ठीक होती है बल्कि एक्ने के निशान भी गायब हो जाते हैं। आप एक कटोरी में एक चम्मच बटर मिल्क डालें उसमें 1-2 बूंद गुलाब जल और 1-2 बूंद बादाम का तेल डालें। फिर आप रुई को इस मिश्रण में डुबोकर त्वचा पर इसका इस्तेमाल करें। रात को लगाकर इसे सो जाएं और सुबह साफ पानी से अपना चेहरा साफ कर लें कुछ दिन तक ऐसा हर हफ्ते करें इससे एक्ने भी ठीक हो जाएगी और दाग भी मिट जाएंगे।

सिर को ठंडा करने के लिए

butter milk hair scalp problem

गर्मियों के मौसम में बाहर जाते ही धूप में सिर तप जाता है। इतना ही नहीं दिनभर के बिज़ी शड्यूल के बाद भी जब आप घर आती हैं तो ना सिर्फ सिर थका होता है बल्कि आपके बालों में पसीना और ना जाने कितनी तरह की समस्याएं हो जाती हैं। ऐसे में क्या सिर्फ पानी से सिर को साफ कर लेना काफी है नहीं ऐसा नहीं है। क्योंकि यही वजह है कि आपके बाल झड़ने लगते हैं कमज़ोर पड़ जाते हैं और जल्द ही सफेद भी होने लगते हैं। अगर आप इन समस्या से बचना चाहती है तो फिर बालों पर इस तरह से बटर मिल्क का इस्तेमाल करें। आधा कप बटर मिल्क लें उसमें आधा केला डालकर अच्छे से मैश कर लें। उसे बालों की जड़ों पर यानि की स्कैल्प पर अच्छे से लगाएं। ऐसा करने से बाल पहले से भी ज्यादा शाइनी हो जाएंगें। इसे आप बालों पर लगाने के बाद एक घंटे बाद ठंडे पानी से धो लें आपको पहली बार में ही बालों में असर दिखने लगेगा।

सनबर्न की समस्या होगी ठीक

butter milk sunburn problem

गर्मियों में धूप में जाते ही त्वचा जल जाती है जिसकी वजह से स्किन काली होने लगती है। अगर आपकी स्किन पर भी ऐसे ही काले सनबर्न के निशान बने हुए हैं तो आप बटर मिल्क से इसे ठीक कर सकती हैं। आधा कप बटर मिल्क लें इसमें आधा टमाटर डालें और कुछ पुदीने की पत्तियां डालें इसे अच्छी तरह से मिक्स कर लें और फिर इसे आप जहां पर भी सनबर्न हुआ है वहां पर लगा लें। कुछ घंटे इसे लगाकर ऐसे ही छोड़ दें और फिर आप साफ पानी से इसे धो लें। ऐसा हफ्ते में 1-2 बार करते रहने से स्किन सॉफ्ट और साफ हो जाती है।

उम्र की लकीरों को करता है दूर

butter milk ageing lines problem

गर्मियों में खासकर त्वचा पर उम्र की लकीरें जल्द ही दिखने लगती है क्योंकि धूप से त्वचा झुलस जाती है जिस वजह से चेहरे पर असर दिखने लगता है। इसके लिए आर बटर मिल्क में शहद मिलाकर अपने चेहरे पर लगाएं। शहद को नेच्यूरल क्लीनसर है और बटर मिल्क त्वचा को मॉइस्चराइज़ करता है। इससे त्वचा साफ भी हो जाती है और मुलायम भी हो जाती है। त्वचा पर चमक आ जाएगी। अगर आप इसे लगातार इस्तेमाल करती रहेंगी तो आपको त्वचा पर इसका असर दिखने लगेगा।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP