अगर आप भी अपनी खूबसूरती में चार चांद लगाना चाहती हैं, तो अब एक जैसी साड़ी पहनने के बजाय आप यह ट्रेंडिंग और स्टाइलिश आइवरी साड़ी डिजाइन ट्राई कर सकती हैं। यह आपके लुक को एलिगेंट टच देने में मदद करेगी और आप इसे पहनकर अपना जलवा भी बिखेर सकेंगी। अगर आप किसी स्पेशल इवेंट में जाने वाली हैं, तो आपके लिए ये आइवरी साड़ी परफेक्ट ऑप्शन हो सकती है। आज हम आपको बॉलीवुड की कुछ फेमस एक्ट्रेस के आइवरी साड़ी लुक के बारे में बताएंगे, जिन्हें आप रीक्रिएट कर खूबसूरत दिख सकती हैं।
अगर आपके ऑफिस में कोई खास इवेंट या प्रोग्राम है और आप वहां पर खूबसूरत साड़ी पहनकर जाना चाहती हैं, तो आपके लिए बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस तापसी पन्नू की ये व्हाइट आइवरी साड़ी बेस्ट ऑप्शन हो सकती है। आप इस साड़ी को पहनकर किसी हसीना से कम नहीं लगेगी। इस साड़ी के साथ आप सिल्वर एक्सेसरीज शामिल कर हेयर स्टाइल के साथ बालों में गुलाब के फूल लगा सकती हैं। यह आपके लुक को कंप्लीट करने में मदद करेंगे।
अगर आपके घर पर कोई खास फंक्शन है या फिर आप अपने रिश्तेदार या दोस्तों के यहां किसी प्रोग्राम को अटेंड करने के लिए जाने वाली हैं, तो वहां जाने से पहले आप एक्ट्रेस नेहा धूपिया कि इस आइवरी साड़ी को ट्राई कर सकती हैं। इस साड़ी को पहनकर आप फंक्शन में सबका दिल जीत सकती हैं। आप इस साड़ी के साथ अपने बालों को कर्ली कर सकती है। यह आपके लुक को और बेहतर बनाने में मदद करेंगे। यही नहीं आप इस साड़ी के साथ व्हाइट एसेसरीज भी शामिल कर सकती हैं।
यह भी पढ़ें: ये साड़ी पिन डिजाइन आपके लुक को बना देंगे अट्रैक्टिव, दिखेंगी खूबसूरत
अगर आप किसी फेस्टिवल या वेडिंग में अपना जलवा बिखेरना चाहती हैं, तो आप एक्ट्रेस तारा सुतारीया कि इस आइवरी सीक्वेंस वर्क ऑर्गेनजा साड़ी को भी ट्राई कर सकती हैं। इसे पहनकर आप अपनी हॉटनेस को बरकरार रख सकती हैं और फंक्शन में सभी का दिल जीत सकती है। इस साड़ी के साथ आप व्हाइट कलर की ज्वेलरी शामिल कर सकती हैं।
इसके अलावा आप अपनी खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए शिवानी बाफना कि इस खूबसूरत साड़ी लुक को आप रीक्रिएट कर सकती हैं। इसे आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से खरीद सकती हैं। इस साड़ी को दिशा पाटिल ने डिजाइन किया है। आप इस साड़ी के साथ स्टाइलिश स्लीवलेस ब्लाउज भी शामिल कर सकती हैं और परफेक्ट हेयर स्टाइल के साथ आप अपने लुक को कंप्लीट कर सकती हैं।
यह भी पढ़ें: शिल्पा रेड्डी की इन साड़ी डिजाइन को देखकर आप भी हो जाएंगी इन्हें खरीदने को मजबूर
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit: instagram/dishapatilpretcouture
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।