60 की उम्र दिख सकती हैं 40 की, Nita Ambani के इन साड़ी लुक्‍स को रीक्रिएट करके देखें

उम्र के किसी भी पड़वा पर सुंदर दिखा जा सकता है। नीता अंबानी को ही देख लीजिए, वो हर तरह के लुक में खूबसूरत नजर आती हैं। अगर आप भी उनकी तरह साड़ी में एजिगेंट और यूथफुल दिखना चाहती हैं, तो लेख में दिखाए गए अंदाज को रीक्रिएट करें। 
nita ambani saree

60 वर्ष की उम्र में आंटी जैसे लुक से बचने के लिए आप भी नीता अंबानी के साड़ी लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं। नीता अंबानी साड़ी में जितनी ग्रेसफुल लगती हैं, उतनी आप भी नजर आ सकती हैं, बस आपको साड़ी का सही चुनाव करना होगा। इसके साथ साड़ी के रंग, फैब्रिक और वर्क पर भी ध्‍यान देना होगा। आज हम आपको नीता अंबानी के कुछ ऐसे ही लुक दिखाने वाले हैं, जो आप बहुत ही आसानी से रीक्रिएट कर सकती हैं और किसी भी अवसर पर आकर्षण का केंद्र बन सकती हैं।

नीता अंबानी के 5 जबरदस्‍त साड़ी लुक देखें

साड़ी कलेक्‍शन की बात की जाए तो नीता अंबानी के पास ऐसी-ऐसी साड़ियां है कि आपने उनके नाम पहले कभी सुने भी नहीं होंगे। आज उसी कलेक्‍शन में हम आपको कुछ साड़ियां दिखाएंगे। आप इस तरह की साड़ियां मार्केट से खरीद सकती हैं और नीता अंबानी की तरह ग्रेसफुल लुक पा सकती हैं-

घरचोला साड़ी

घरचोला साड़ी वैसे तो गुजराती और राजस्‍थानी ट्रेडिशनल साड़ी है, मगर अब इसका ट्रेंड इस कदर महिलाओं की बीच लोकप्रिय हो चुका है कि किसी भी उम्र की महिला के वॉर्डरोब में यह आपको दिख सकती हैं। बेस्‍ट बात है कि घरचोला साड़ी में भी आपको ढेरों वेराइटी देखने को मिलेगी, जो आप अपनी पसंद के अनुसार चुन सकती हैं। इस तरह की साड़ी को आप किसी फंक्‍शन आदि में पहन कर जाती हैं, तो बड़ से लेकर छोटी उम्र तक की महिलाएं आपका लुक देखकर जल उठेंगी क्‍योंकि फैशनेबल दिखने के मामले में आप सभी की छुट्टी कर चुकी होंगी।

टिप- घरचोला साड़ी को सीधे पल्‍लू में पहनें। इस तरह की साड़ी उल्‍टे पल्‍लू की अच्‍छी नहीं लगती हैं।

how to look youthful in saree at age 60

मीनाकारी बेल एम्‍ब्रॉयडरी सिल्‍क साड़ी

इस तरह की साड़ी की कॉपी आपको बाजार में आसानी से मिल जाएगी। मीनाकारी जालवर्क एम्‍ब्रॉयडरी बहुत ही शाही और प्राचीन कला है। साड़ी में इस तरह की एम्‍ब्रॉयडरी होने से यह और भी ज्‍यादा खूबसूरत नजर आती है। 60 वर्ष की उम्र में अगर आप इस तरह की साड़ी कैरी कर रही हैं, तो बहुत ज्‍यादा डल कलर्स का चुनाव न करें पीच, रानी पिंक, फिरोजी और पर्पल कलर की सिल्‍क साड़ी आपको इस उम्र में भी यूथफुल लुक देगी।

टिप- मीनाकारी बेल ही नहीं आप सेल्‍फ डिजाइन वाली सिल्‍क साड़ी भी अगर कैरी करेंगी तो वह आपके लुक यंग दर्शाएगी। हां, इस तरह की साड़ी के साथ आपके मेकअप,ज्‍वेलरी और हेयरस्‍टाइल में सही तालमेल बैठना चाहिए।

saree getup to look younger

बंधेज साड़ी

बंधेज एक ऐसी साड़ी है, जिसे आप किसी भी उम्र में पहन सकती हैं और जब भी आप इसे पहनेंगी तब आप जवां ही नजर आएंगी। बाजार में आपको 500 रुपये से लेकर लाखों रुपये तक में बंधेज साड़ी मि जाएगी। यह आपने आप में ही इतनी शानदार होती है कि इसके साथ आपको बहुत ज्‍यादा न तो मेकअप की जरूरत होती है और न ही ज्‍वेलरी की। बस एक अच्‍छा सा हेयरस्‍टाइल आपको अपकी ऊम्र से लगभग 20 साल छोटा दिखा देगा।

टिप- बंधेज में बहुत ज्‍यादा न तो हैवी लुक वाली साड़ी कैरी करें और न ही बहुत ज्‍यादा लाइट वर्क वाली। मीडियम और सिल्‍क पैटर्न वाली बंधेज साड़ी आपके ऊपर बहुत ही खूबसूरत नजर आएगी।

इसे जरूर पढ़ें-हरयाली तीज के दिन रीक्रिएट करें नीता अम्बानी के साड़ी लुक, हस्बैंड भी होगा खुश

younger look in saree

आरी जरदोजी वर्क साड़ी

आरी जरदोजी का काम एक सिंपल से कपड़े पर भी कर दिया जाए, तो उसकी खूबसूरती देखते ही बनती, मगर जब यही काम शिफॉन सिल्‍क पर किया जाता है, तो आपके अंदाज में रॉयलती घुल जाती है। अगर आपको भी नीता अंबानी की तरह शाही अंदाज चाहिए। अगर आप भी चाहती है कि सभी की निगाहें आपके ऊपर आकर टिक जाएं, तो एक बार इस तरह की साड़ी आप भी ट्राई करें, बाजार में आपको बहुत ही आसानी से विभिन्‍न वेराइटी में इस तरह की साड़ी मिल जाएगी।

टिप- ग्रेसफुल लुक तो हर उम्र की महिलाओं की पहली पसंद होता है और फिर आरी जरदोजी वर्क वाली साड़ी में यह लुक पाना और भी आसान हो जाता है। हालांकि, इस वर्क में आपको जो साड़ी मिलेगी उसकी कीमत आपके लिए आउटऑफ बजट हो सकती है, मगर आप इससे मिलते जुलते फॉइल वर्क वाली साड़ी पहनकर अपनी ख्‍वाहिश को पूरा कर सकती हैं।

nita ambani iconic saree

अज्‍यूर सिल्‍क साड़ी

यह एक खास तरह का सिल्‍क फैब्रिक होता है। इसमें आपको केवल ब्‍लू फैमिली के ही शेड्स देखने को मिलेंगे। यह बहुत लग्‍जीरियस होता है और साटन की तरह चिकना मगर सॉफ्ट होता है। इस फैब्रिक को लग्‍जीरियस फैब्रिक की लिस्‍ट में रखा जाता है, इसलिए इससे बनी साड़ी खरीद पाना एक आम महिला के लिए मुश्किल हो सकता है। मगर बाजार में आपको इस तरह के रॉ सिल्‍क फैब्रिक में साड़ी मिल जाएगी। नेवी ब्‍लू कलर की प्‍लेन और नैरो बॉर्डर वाली साड़ी चेक ब्रोकेड ब्‍लाउज पहनकर आप नीता अंबानी की तरह ग्रेसफुल लुक पा सकती हैं।

टिप- इस साड़ी लुक के साथ आप अमेरिकल डायमंड या फिर पर्ल का एक स्‍लीक सा नेकलेस पहन सकती हैं। कानों में स्‍टड पहन कर आप अपने लुक को और भी ज्‍यादा बेहतरीन बना सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें-Nita Ambani Saree Look For Women: नीता अंबानी के इन साड़ी लुक्स को करें रीक्रिएट, मोहल्ले की महिलाएं भी देखती रह जाएगी

nita ambani iconic saree

तो अगर आप भी नीता अंबानी की तरह यंग और ग्‍लैमर नजर आना चाहती हैं, तो साड़ी के ऊपर दिखाए गए अंदाज को रीक्रिएट करें। देखिए किसी ने सही कहा है, 'उम्र तो केवल नंबरों का खेल है' नीता अंबानी के ऊपर दिखाए गए लुक इस बात को सच साबित करते हैं। आप भी उनकी तरह जवान दिख सकती हैं, बस आपको अपने अंदर आत्‍मविश्‍वास लाना होगा और जो साड़ी लुक्‍स हमने आपकेा दिखाए हैं, उन्‍हें रीक्रिएट करके यह आत्‍मविश्‍वास आपके अंदर आसानी से आ जाएगा। यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो लेख को शेयर और लाइक करें। फैशन से जुड़े और भी सरल उपाय एंव नुस्‍खे जानने के लिए हरजिंदगी को देखती रहें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP