शिल्पा रेड्डी की इन साड़ी डिजाइन को देखकर आप भी हो जाएंगी इन्हें खरीदने को मजबूर 

अगर आपको भी साड़ी पहनने का बेहद शौक हैं और अब आप लेटेस्ट ट्रेंडी साड़ी की तलाश में हैं, तो आप ये शिल्पा रेड्डी के साड़ी लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं। इन्हें ट्राई कर आप अपनी खूबसूरती में चार चांद लगा सकती हैं।
image

साड़ी पहनना हर महिला की इच्छा होती है। इसी चाह में महिलाएं खूबसूरत साड़ी की तलाश में रहती हैं। भीड़ से अलग और खूबसूरत दिखने के लिए महिलाएं नई-नई साड़ियों को चूज करती हैं। अगर आप भी खूबसूरत और लेटेस्ट साड़ी की खोज में हैं, तो अब आपको साड़ियों को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं हैं। आज हम आपको ऐसी लेटेस्ट और सुंदर साड़ी डिजाइन के बारे में बताएंगे, जिसे ट्राई कर आप अपनी खूबसूरती में चार चांद लगा सकती हैं। आइए जानते हैं इन साड़ी डिजाइन के बारे में।

शिल्पा रेड्डी के साड़ी लुक

4 (19)

अगर आप अपनी खूबसूरती को बरकरार रखना चाहती हैं, तो अब आपको साड़ी खोजने के लिए दुकान दर दुकान घूमने की जरूरत नहीं हैं। आप शिल्पा रेड्डी के इस मल्टीकलर साड़ी को पहनकर बला की खूबसूरत लग सकती हैं। ये साड़ी ना सिर्फ आपको स्टाइलिश लुक देगा बल्कि आप इसे पहनकर कंफर्टेबल भी महसूस करेंगी। आप इस साड़ी को ऑनलाइन और ऑफलाइन ऑर्डर देकर बनवा सकती हैं।

कॉटन ब्लेंड फ्लोरल प्रिंटेड जरी साड़ी

3 (20)

अगर आप भी एक जैसी साड़ी पहनकर बोर हो गई हैं और कुछ यूनिक ट्राई करना चाहती हैं, तो आप शिल्पा रेड्डी के इस साड़ी लुक को भी रीक्रिएट कर पहन सकती हैं। कॉटन ब्लेंड फ्लोरल प्रिंटेड जरी साड़ी के साथ एल्बोह तक का ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। ये आपको गॉर्जियस लुक देने में मदद करेंगी। आप इस साड़ी को फैमिली फंक्शन या ऑफिस इवेंट में भी पहन सकती हैं। यह साड़ी आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन आसानी से मिल जाएगी। आप इस साड़ी के साथ मैचिंग ज्वैलरी कैरी कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें:ये साड़ी पिन डिजाइन आपके लुक को बना देंगे अट्रैक्टिव, दिखेंगी खूबसूरत

बनारसी सिल्क साड़ी

1 (38)

भीड़ से हटकर और पूरे फंक्शन में अपना जलवा बिखरने के लिए आप भी कुछ हटकर पहनना चाहती हैं, तो आपके लिए ये शिल्पा रेड्डी की बनारसी सिल्क साड़ी परफेक्ट ऑप्शन हो सकती हैं। सिल्वर- गोलडन कलर के साथ तैयार इस साड़ी को पहनकर आप सभी को खुश कर सकती हैं। आप चाहें तो इस साड़ी के साथ मिनिमल मेकअप और एक्सेसरीज के साथ अपने लुक को पूरा कर सकती हैं। इस साड़ी को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से खरीद सकती हैं।

ब्लैक सिल्क प्रिंटेड साड़ी

2 (38)

शिल्पा रेड्डी की इस ब्लैक सिल्क प्रिंटेड साड़ी को पहनकर भी आप अपना जलवा सभी मेहमानों के बीच बिखेर सकती हैं। इसे पहनकर आप किसी हसीना से कम नहीं लगेंगी। यही नहीं इस साड़ी में आपको देखकर हर कोई आपकी तारीफ करेगा। आप इस साड़ी को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से खरीद सकती हैं। यही नहीं आप चाहें तो साड़ी के साथ मैचिंग ज्वैलरी सेट और हेयर स्टाइल बना कर अपने लुक को कंप्लीट कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें:Alia Bhatt Saree Look: पार्टी में स्टाइल करें आलिया भट्ट जैसी साड़ी, दिखेंगी खूबसूरत

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit: Instagram/shilpareddy.official

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP