Bra Hacks: हम सभी अपनी बॉडी शेप और साइज के अनुसार ब्रा खरीदते हैं। वहीं इसमें आपको कई तरह के डिजाइन और पैटर्न भी आसानी से मिल जाते हैं। हालांकि हर ब्रेस्ट शेप और आपकी जरूरत के अनुसार मार्केट में आपको कई वैरायटी की ब्रा देखने को मिल जाएंगी, लेकिन हम सभी इस बात को लेकर काफी कंफ्यूज रहते हैं कि क्या रात को सोने से पहले ब्रा को उतारना चाहिए या नहीं?
तो चलिए जानते हैं ब्रा से जुड़ी कुछ बातें जो बताएंगी कि रात को सोने से पहले पहननी चाहिए या उतार देनी चाहिए। साथ ही बताएंगे ब्रा से जुड़ी कुछ और दिल्स्चस्प बातें।
आखिर क्यों पहनी जाती है ब्रा और क्या हैं इसके फायदे? (Bra Wearing Tips)
मार्केट में आजकल ब्रा के कई डिजाइन मौजूद हैं। वहीं ब्रेस्ट को परफेक्ट शेप देने के लिए ब्रा पहनी जाती है ताकि कपड़ों के ऊपर आपकी ब्रेस्ट अजीब न नजर आने पाए। साथ ही ब्रा को पहनने के कई कारण होते हैं जो आपकी ब्रेस्ट के लिए बेहद लाभदायक होते हैं। वहीं रोजाना ब्रा पहनने से ब्रेस्ट का साइज ज्यादा बढ़ेगा नहीं और शेप बरकरार रहेगी।
इसे भी पढ़ें : पैडेड ब्रा को धोने का सही तरीका जानें
क्यों नहीं पहननी चाहिए रात को ब्रा? (Benefits Of Wearing A Bra)
आजकल मार्केट में कई फैंसी डिजाइन की ब्रा भी मौजूद हैं और कई बार हम डिजाइन और पैटर्न के चक्कर में कम्फ़र्टेबल महसूस न करते हुए भी ऐसी ब्रा खरीद लेते हैं, जो बिल्कुल भी आरामदायक नहीं होती है। इस तरह की ब्रा आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकती है। (ब्रा स्टाइल ब्लाउज डिजाइन)
रात को ब्रा पहनने के नुकसान क्या हो सकते हैं? (How To Choose Perfect Bra)
- बता दें कि रात के समय फैंसी ब्रा पहनने से ब्रेस्ट शेप पर बुरा असर पड़ सकता है।
- इसके अलावा ब्रा में लगे हुक आपको चुभ भी सकते हैं।
- वहीं लंबे समय तक भी ब्रा को पहने रखने से आपको पसीने के कारण कई तरह के स्किन इन्फेक्शन भी हो सकते हैं।
रात को सोते समय किस तरह की ब्रा चुननी चाहिए?
वैसे तो कोशिश करें कि रात के समय ब्रा पहनना अवॉयड ही करें, लेकिन अगर आप पहन रही हैं तो थोड़ी लूज और आरामदायक ब्रा के साइज और डिजाइन को चुनें। साथ ही ब्रा के फैब्रिक के लिए आप स्किन फ्रेंडली मटेरियल को चुनें।
इसे भी पढ़ें :पैडेड ब्लाउज सिलवाते समय रखें इन बातों का खास ख्याल
ऐसी ब्रा को करें अवॉयड (Bra Myths)
रात को सोते समय आप टाइट फिटिंग और वायर वाली ब्रा को पहनना अवॉयड ही करें। ऐसा इसलिए क्योंकि इस तरह की ब्रा बॉडी और स्किन के लिए बिल्कुल भी कम्फ़र्टेबल नहीं होती है और आप खुद भी आरामदायक महसूस नहीं कर पाएंगी।
अगर आपको ब्रा से जुड़ी ये बातें पसंद आई हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों