मार्केट में आपको कई तरीके की ब्रा आसानी से मिल जाएंगी। वहीं इन सब में पैडेड ब्रा को सबसे ज्यादा पहनना पसंद किया जाता है। हालांकि इसमें भी आपको कई तरीके की वैरायटी देखने को मिल जाएगी। इन सबके बाद जब बारी आती हैं इन्हें धोने की तो कई बार हम बेहद कंफ्यूज हो जाते हैं और नार्मल कपड़ों के साथ ही इसे भी धो लेते हैं, जबकि पैडेड ब्रा को साधारण तरीके से धोने से फैब्रिक खराब होने के चांस बढ़ जाते हैं और ब्रा लम्बे समय तक भी नहीं चल पाती है।
इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं पैडेड ब्रा को धोने का सही तरीका जिससे ब्रा का फैब्रिक खराब न होने पाए और आप लम्बे समय तक इसे पहन पाए। साथ ही बताएंगे कुछ टिप्स ताकि ब्रा में लगाये गये पैड्स लम्बे समय ता चलें।
पैडेड ब्रा को कैसे धोना चाहिए?
- सबसे पहले एक बाल्टी में पानी डालें और इसमें कम से कम 1 घंटे के लिए ब्रा को डूबोकर रख दें।
- इसमें आप वाशिंग पाउडर डालें और हाथों की मदद से मसलकर ब्रा को धोएं।
- ऐसा आप करीब 5 मिनट तक करें ताकि ब्रा अच्छी तरह से साफ हो जाये।
- ध्यान रहे कि हल्के हाथों के दबाव से ही मसले और ब्रा को निचोड़े नहीं।
- इसके बाद आप ब्रा के स्ट्रैप को भी इसी तरह से धो लें।
- अब साफ़ पानी में डालकर वाशिंग पाउडर को साफ कर लें।
- साफ करने के बाद आप हल्के हाथों के दबाव से इसे निचोड़ लें।

- निचोड़ने के बाद आप धूप में इसे सूखने के लिए रख दें।
- ब्रा के सूख जाने के बाद आप इसे अपनी वार्डरोब में तय लगाकर रख दें।
- इसी तरह से आप पैडेड ब्रा को जब चाहे धो सकती हैं।
पैडेड ब्रा को धोते समय न करें ये गलतियां
- पैडेड ब्रा को धोने के लिए आप तेज केमिकल वाले वाशिंग पाउडर या ब्लीचिंग पाउडर को अवॉयड ही करें।
- गर्म पानी में पैडेड ब्रा को बिल्कुल भी न धोये और हमेशा नार्मल या हल्के ठंडे पानी में ही इसे धोये।
- ज्यादा देर तक पैडेड ब्रा को पानी या वाशिंग पाउडर में न डूबोकर रखें अन्यथा फैब्रिक खराब हो सकता है।
- पैडेड ब्रा को धोने के लिए वाशिंग मशीन का इस्तेमाल करना अवॉयड ही करें और हाथों की मदद से ब्रा को धोये।
अगर आपको पैडेड ब्रा को धोने का सही तरीका पसंद आया हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों