पैडेड ब्लाउज सिलवाते समय रखें इन बातों का खास ख्याल

किसी भी तरह के ब्लाउज को स्टाइल करने के लिए आप सबसे पहले अपनी बॉडी शेप को जरूर समझ लें और लेटेस्ट फैशन ट्रेंड के हिसाब से ही स्टाइलिंग करें।

tips to remember while stitching padded blouse in hindi

साड़ी हो या लहंगा, लगभग इन सभी के साथ ब्लाउज पहने जाते हैं। ब्लाउज में आपको कई डिजाइन और पैटर्न आसानी से मिल जाएंगे। वहीं आजकल ब्लाउज में रेडीमेड डिजाइन भी काफी आसानी से मिल जाएंगे, लेकिन परफेक्ट फिटिंग पाने के लिए अक्सर हम खुद उसको अपने हिसाब से कस्टमाइज करवाना पसंद करते हैं।

इसी बीच आजकल पैडेड ब्लाउज को काफी पसंद किया जाने लगा है। बता दें कि सिंपल से सिंपल ब्लाउज के डिजाइन में भी पैड्स को लगवाना हम काफी पसंद कर रहे हैं, लेकिन क्या आप जानती हैं कि पैडेड ब्लाउज को सिलवाते समय आपको कई बातों का खास ख्याल रखना बेहद जरूरी होता है ताकि आप ब्लाउज की परफेक्ट फिटिंग पा सकें और लुक को स्टाइलिश बना पाए। इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसे आसान टिप्स जिसकी मदद से आप आसानी से परफेक्ट फिटिंग के साथ पैडेड ब्लाउज को सिल्वा पाएंगी और अपने लुक को आकर्षक बना पाएंगी।

पैडेड ब्लाउज के लिए कप्स कैसे चुनें?

cup size

अक्सर जानकारी कम होने के कारण हम बिना सोचे-समझे किसी भी साइज के कप्स को खरीद लेते हैं, लेकिन बता दें कि ब्लाउज के लिए मार्केट में मिलने वाले कप्स के भी कई अलग-अलग साइज होते हैं जो आपकी ब्रेस्ट के साइज को ध्यान में रखकर बनाये गये हैं। इसलिए ब्लाउज में पैड्स को लगवाने के लिए सबसे पहले आपको अपनी ब्रेस्ट साइज के हिसाब से आप कप्स का साइज चुनना चाहिए अन्यथा अगर आप गलत साइज के कप्स को चुनेंगी तो शायद आपको पहना हुआ ब्लाउज आरामदायक महसूस न हो।

इसे भी पढ़ें :चौड़े कंधों के लिए खास हैं ब्लाउज के ये डिजाइंस, दिखेंगी लाजवाब

बॉडी टाइप के हिसाब से चुनें पैडेड ब्लाउज

body shape

किसी भी तरह की आउटफिट को सिलवाने या खरीदने के लिए हम ज्यादातर लेटेस्ट फैशन ट्रेंड के हिसाब से ही डिजाइन को चुनते हैं, लेकिन सिर्फ लेटेस्ट चलन को ही ध्यान में रखना जरूरी नहीं होता है, बल्कि आपको अपनी बॉडी शेप को भी ध्यान में रखना बेहद जरूरी होता है ताकि सिलवाया गया पैडेड ब्लाउज आपकी बॉडी के हिसाब से खूबसूरत नजर आए। वहीं अगर आप बॉडी शेप को ध्यान में रखकर ब्लाउज का पैटर्न नहीं चुनेंगी तो शायद आप आरामदायक महसूस न करने के कारण ज्यादा देर तक ब्लाउज को कैरी न कर पाए।इसे भी पढ़ें :फ्रंट ब्लाउज के ये ट्रेंडी डिजाइन जो आपके लुक को बना देंगे स्टाइलिश

पैडेड ब्लाउज के लिए फैब्रिक को कैसे करें इस्तेमाल?

fabric for blouse

आप चाहे कैसा भी ब्लाउज या कोई और आउटफिट सिल्वा रही हों, आपको फैब्रिक को चुनते समय मौसम का खास ख्याल रखना चाहिए और हमेशा स्किन फ्रेंडली फैब्रिक को ही चुनना चाहिए। वहीं पैडेड ब्लाउज सिलवाते समय आप पैड्स को अंदर से 2 से 3 बार तक अच्छी तरह से जरूर सिलें ताकि ब्लाउज में लगवाये गये पैड्स अपनी जगह से इधर-उधर न होने पाए। साथ ही कपड़ा झीज न जाए इसके लिए आप अंदर की तरफ 2 से 3 लेयर में कपड़ा लगा सकती हैं।

अगर आपको पैडेड ब्लाउज सिलवाने के ये आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit: styleatlife, freepik, instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • क्या पैडेड ब्लाउज के अन्दर ब्रा पहननी चाहिए?

    नहीं, कप्स और पैड्स लगाने की वजह ही यही होती है कि आप बिना ब्रा के ब्लाउज को आसानी से कैरी कर सके। लेकिन अगर आप चाहती हैं तो पैडेड ब्लाउज के अंदर ब्रा पहन सकती हैं।