जानें गर्मियों के लिए किस तरह का कपड़ा रहता है बेस्ट?

स्टाइलिश दिखने के साथ-साथ कम्फ़र्टेबल महसूस करना भी बेहद जरूरी होता है और इसके लिए आपको स्किन फ्रेंडली फैब्रिक ही चुनना चाहिए ताकि आप लम्बे समय तक इसे कैरी कर पाए।

what kind of fabric is good for summer in hindi

स्टाइलिश दिखने के लिए हम क्या-कुछ नहीं करते हैं। इसके लिए हम आए दिन अपने वार्डरोब में कई तरह के बदलाव भी करते हैं। वहीं गर्मियों का मौसम शुरू हो चुका है और इस मौसम में खासकर हमें कपड़े खरीदते समय कई बार कंफ्यूज हो जाते हैं और फैब्रिक देखे बिना ही किसी भी तरह की आउटफिट खरीद लेते हैं।

बता दें कि आपको गर्मियों के मौसम में खासकर फैब्रिक का खास ख्याल रखना चाहिए ताकि आप उस आउटफिट को लम्बे समय तक स्टाइल कर पाए। साथ ही बताएंगे कि कपड़े खरीदते समय आपको किन बातों का ख्याल रखना चाहिए ताकि आप सही तरीके के कपड़े खरीद पाए।

होजरी

बता दें कि होजरी का कपड़ा मिक्स फैब्रिक से बनता है। वहीं इसका वजन काफी हल्का होता है। साथ ही ये काफी पतला और लचीला होता है और आसानी से हर तरह के बॉडी टाइप पर सूट करता है। वहीं इस फैब्रिक से आप कुर्ते, टी-शर्ट, शॉर्ट्स जैसी चीजें बनवा सकती हैं।

hosiery

इसे भी पढ़ें :समर ड्रेस के लिए कौन सा फैब्रिक रहेगा बेस्ट? जानिए

कॉटन

कॉटन के फैब्रिक को खासकर गर्मियों के मौसम में काफी पसंद किया जाता है। बता दें कि आपको कॉटन में कई प्रकार के फैब्रिक मिल जाएंगे, लेकिन गर्मी के मौसम के लिए आप कोशिश करें कि प्योर कॉटन के फैब्रिक को चुनें। वहीं आप कॉटन के फैब्रिक से वेस्टर्न से लेकर ट्रेडिशनल वियर तक में कई तरह के आउटफिट रेडी मेड से लेकर कस्टमाइज करवाकर भी बना सकती हैं।

cotton

इसे भी पढ़ें :रफल साड़ी को स्‍टाइल करने के आसान टिप्‍स

लिनन

खासकर शर्ट बनाने के लिए इस तरह के कपड़े का इस्तेमाल किया जाता है। बता दें कि ये एक मिक्स कपड़ा होता है और वजन में काफी हल्का और स्किन फ्रेंडली भी है। वहीं आप इस तरह के फैब्रिक से शर्ट स्टाइल ड्रेस बनवा सकती हैं और बेल्ट की मदद से इसे स्टाइल कर सकती हैं।

linen

इन बातों का रखें ध्यान

  • गर्मियों के लिए आप स्किन फ्रेंडली फैब्रिक ही खरीदें ताकि आपको गर्मी के कारण स्किन प्रॉब्लम का सामना न करना पड़े।
  • साथ ही कोशिश करें कि आप हल्के वजन के ही कपड़ें पहनें ताकि आप लम्बे समय तक इसे कैरी कर पाए।
  • इसके अलावा कोशिश करें कि लाइट वेट के साथ-साथ आप मिनिमल डिजाइन के कपड़े पहनें ताकि आपको एक परफेक्ट समर लुक मिल सके।

अगर आपको गर्मियों के लिए फैब्रिक चुनने के टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit : freepik, shutterstock, fabricbysinghanias

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP