herzindagi
latest designs of cotton tops in hindi

कॉटन फैब्रिक से बने टॉप गर्मियों के लिए रहेंगे बेस्ट, देखें डिजाइंस

किसी भी लुक को खास बनाने के लिए उसकी स्टाइलिंग पर ध्यान देना जरूरी होता है। बता दें कि लुक को स्टाइल करने के लिए आप इंटरनेट की सहायता भी ले सकती हैं और खूबसूरत दिख सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2023-04-12, 16:01 IST

गर्मियों का मौसम शुरू हो चुका है। इस मौसम में अक्सर हम स्किन फ्रेंडली फैब्रिक से बने कपड़ों को पहनना पसंद करते हैं ताकि हमारी त्वचा पर रैश या कोई स्किन प्रॉब्लम न होने पाए। स्किन फ्रेंडली फैब्रिक की बात करें तो कॉटन फैब्रिक को इन दिनों सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। 

वेस्टर्न वियर तो हम पहनना काफी पसंद करते ही हैं। इसलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं कॉटन फैब्रिक से बने कुछ स्टाइलिश और ट्रेंडी टॉप के डिजाइंस, जिसे आप रोजाना के लिए कर सकती है ट्राई। साथ ही बताएंगे उसे स्टाइल करने के कुछ टिप्स ताकि आपका लुक नजर आए खूबसूरत।

 क्रॉप टॉप (Crop Top)

cotton crop top

आजकल क्रॉप टॉप का चलन काफी बढ़ गया है। इसमें आपको कई तरह के डिजाइन और पैटर्न मिल जाएंगे। वहीं यह काफी सस्ते भी होते हैं। बता दें कि इस मार्केट में आपको इस तरह के कॉटन फैब्रिक से बने क्रॉप टॉप करीब 150 रुपये से 250 रुपये में मिल जाएंगे। इसे आप स्कर्ट से लेकर जीन्स तक के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें : ये 5 इंडो-वेस्टर्न साड़ी लुक्स अपनाएं, नजर आएंगी स्‍टाइलिश

डोरी स्टाइल टॉप (Dori Style Top)

dori style cotton top

वहीं अपने सिंपल लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए आप इस तरह की शोल्डर पर डोरी वाले डिजाइन के कॉटन टॉप पहन सकती हैं। इस तरह के मिलते-जुलते टॉप आपको मार्केट में लगभग 250 रुपये से लेकर 400 रुपये में मिल जाएंगे। इस तरह के टॉप के साथ आप ऑक्सीडाइज सिल्वर इयररिंग्स को स्टाइल कर सकती हैं।

पेप्लम स्टाइल टॉप (Peplum Style Top)

peplum style cotton top

वहीं अगर आप कॉटन फैब्रिक से बने पेप्लम स्टाइल डिजाइन को पसंद करती हैं तो इस तरह का टॉप आपके लिए बेस्ट रहेगा। बता दें कि इसे आप शॉर्ट्स से लेकर स्किनी जीन्स के साथ पहन सकती हैं। इस तरह के मिलते-जुलते टॉप आपको मार्केट में करीब 300 रुपये से लेकर 450 रुपये में मिल जाएंगे।

इसे भी पढ़ें : अपनी महंगी और खूबसूरत सीक्वेंस साड़ी की ऐसे करें देखभाल

सिंगल शोल्डर टॉप (Single Shoulder Top)

single shoulder cotton top

अगर आप बोल्ड और कम्फ़र्टेबल एक साथ दिखना चाहती हैं तो इस तरीके का सिंगल शोल्डर टॉप आपके लिए बेस्ट रहेगा। बता दें कि इस तरीके के डिजाइन वाला मिलता-जुलता कॉटन टॉप आपको मार्केट में लगभग 250 रुपये से लेकर 350 रुपये में मिल जाएगा। इसे आप लॉन्ग स्कर्ट से लेकर बेल-बोत्तों पैन्ट्स के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

 

 

अगर आपको गर्मियों के मौसम में पहनने के लिए टॉप के लेटेस्ट डिजाइंस और उससे जुड़ी स्टाइलिंग टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

 

Image Credit : myntra, berrylush, Nayo clothing

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।